फरीदाबाद:21अगस्त (National24news) एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में राजनीति को लेकर माहौल गर्म पड़ा हुआ है पब्लिक सुबह पार्क में जब घूमने जाते है तो वहां पर कुछ ऐसी चर्चाएं होती हैं जो आप सोच भी नहीं सकते हैं राजनीति का माहौल अभी से ही गर्म होने लगा है जबकि चुनाव में अभी 2 साल बाकी है पर राजनीति जो है वह रूप ले चुकी है लोग घूमने तो जाते है अपने स्वास्थ्य के लिए अपने शरीर के लिए अपने शरीर में कोई रोग ना लगे उसके लिए योगा भी करते हैं आपने यह सुना है कि घूमते घूमते पूर्व मंत्री को याद किया जा रहा है जब हमारे बुजुर्ग लोग सुबह पार्क में जब घूमने जाते हैं
तब उनके दिल से मन से एक ही आवाज निकलती है हरियाणा के पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा को अबकी बार विधानसभा मैं जितना है एनआईटी विधानसभा क्षेत्र का गौरव वापस पाना है जब हमने इसकी जांच पड़ताल करी तो तब वहां के लोगों ने कहा कि स्थानीय विधायक आए थे और हमारे से बड़े वादे करके चले गए हैं पर एक भी काम नहीं हो पा रहे हैं वह तो बीजेपी पार्टी में अपना समर्थन देकर अपने ही कार्य कर रहे हैं अब पार्षद भी घर का विधायक भी घर का काम भी घर का जनता कहां जाए वह किसके घर का जब पब्लिक को चाहिए विकास जब वह ही नहीं हो पा रहा है तो क्या करेंगे ,
लोगों ने बताया एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की दुर्दशा इतनी खराब हो चुकी है जिस वार्ड मैं चले जाओ गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं सड़के बनी नहीं हुई पड़ी है सीवरों का पानी ओवरफ्लो हुआ पड़ा है क्या इस तरह से एन आई टी विधानसभा क्षेत्र स्मार्ट सिटी बनेगा स्मार्ट सिटी तो बहुत दूर की बात है यह तो एक न नरक सिटी का नाम दिया जा रहा है लोगो का कहना है की पूर्व मंत्री शिव चरण लाल शर्मा के कार्यकाल में जितने विकास कार्य हुए है क्या स्थानीय विधायक अपने वादे भूल चुके हैं अगर वह भूल चुके हैं तो जनता तो उनको किस तरह से याद दिलाएगी I
अगले चरण मैं दोबारा मिलेंगे
0 comments: