फरीदाबाद:20अगस्त (National24news) पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिला युवा कांग्रेस फरीदाबाद द्वारा बल्लभगढ़ स्थित न्यू अनाजमंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फरीदाबाद प्रभारी खुशबू शर्मा मंगला विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित रही। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया की अध्यक्षता में आयोजित किए गए इस शिविर के दौरान 125 यूनिट खून इक्कठा हुआ।
मौके पर सचिन कुंडू ने कहा कि राजीव गांधी के जन्मदिवस पर इस तरह रक्तदान शिविर का आयोजन करना एक अच्छी पहल है। इसके लिए फरीदाबाद युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बाधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री युवाओं के लिए एक मार्गदर्शक की तरह हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश को तरक्की की तरफ अग्रसर करने में व्यतीत किया और देश की एकता व अखंड़ता के लिए अपने प्रारणों की भी आहूति उन्होंने दी। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए इस तरह के समाजहितों के कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। खुशबू मंगला ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को तकनीकी रुप से काफी मजबूत करने का काम किया था। देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बनकर राजीव गांधी ने देश को एक नई दिशा देने का काम किया। मौके पर जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच व निर्णय लेने की अद्भूत क्षमता वाले राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे। उन्होंने इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण किया और देश को कंप्यूटर व मोबाइल से जोड़ा। यही कारण है कि राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता कहा जाता है।
राजीव गांधी के जीवन से प्रेरित होकर हमने समाजहित में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। रक्तदान कर हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। साथ ही इससे खुद के शरीर को स्वस्थ रखने में भी मदद मिलती है, इसलिए लोगों को इस तरह के आयोजनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। मौके पर जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रोहित नागर, पृथला विधानसभा अध्यक्ष वरुण तेवतिया, पृथला के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, फरीदाबाद विधानसभा अध्यख नीतिन सिंगला, बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष राजेश भड़ाना, तिगांव विधानसभा अध्यक्ष अनिल चेची, एनआईटी विधानसभा अध्यक्ष सागर डागर, बल्लभगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चुन्नू राजपूत, सतेंद्र डागर, राजेश खटाना, सागर कौशिक, हरिओम राय, विकास वर्मा, रियाज खान, राजकुमार गोगा, सुरजीत सिंह, राजू देशवाल, प्रदीप धनखड़ के साथ अन्य युवा कांग्रेसी मौजूद थे।
0 comments: