Sunday, 20 August 2017

रोटरी क्लब व मानव जनहित एकता परिषद् द्वारा आयोजित हैल्थ चैक-अप एवं मैमोग्राफी कैप


फरीदाबाद:20अगस्त (National24news)  रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा मानव जनहित एकता परिषद् (रजि.) के सहयोग से एक विशाल नि:शुल्क हैल्थ चैक-अप एवं मैमोग्राफी (स्तन कैंसर टेस्ट) कै प का आयोजन किया गया। नंगला स्थित शिव शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल में आयोजित इस कै प में 250 से ज्यादा मरीजों के नाक, कान, बी.पी.,शुगर, हद्य रोग तथा सामान्य रोगों की जांच मेडिचेक हॉस्पिटल के डॉ.सुमित वर्मा, डॉ.रणजीता वर्मा, डॉ.राखी आदि अनु ावी डॉक्टरों द्वारा की गई। 

इसके अलावा 21 महिलाओं की मैमोग्राफी, एक्स-रे व मेनुअल स्क्रीनिंग की गई। चैक-अप कराने वाले लोगों में महिलाओं की तादात ज्यादा थी। इस अवसर पर स्थानीय विधायक नगेन्द्र ाड़ाना मु य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे जबकि एसीपी क्राईम राजेश चेची अध्यक्ष के तौर पर। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. नवीन गुप्ता, सचिव डॉ.सुमित वर्मा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर, ऋचा गुप्ता तथा संस्था के सचिन तंवर, मनीष शर्मा, संजीव कुशवाहा व गीता मौर्य सहित स्कूल के संचालक झ मन लाल शर्मा ने आए हुए अतिथिगणों का स्वागत किया। कैंप में रोटरी क्लब के संजय गोयल, दिनेश गुप्ता, राष्ट्रीय  लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता फेहजल ईमाम मलिक, आराधना शर्मा किशनजीत डंग, सरदार मनजीत सिंह, मनोज पटेल, सागर गोदारा, जितेन्द्र गुर्जर, पुष्कर सहित अखिल ाारतीय मौर्य महास ाा, पटेल समाज, कोली समाज, पूर्वांचल एकता परिषद्, नवप्रयास संगठन, ाारतीय प्रवासी परिषद्, विश्व वाहिनी हिंदु महासंघ से सुदेश ओबराय, किरण ााटिया व अंजना शर्मा तथा ब्रह्मकुमारी पूनम वर्मा आदि विशेष तौर पर मौजूद थे। 

इस नि:शुल्क हैल्थ एवं मैमोग्राफी चैक-अप कैंप में प्रात: 9 बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। मैमोग्राफी के लिए विशेष तौर पर रोटरी क्लब गुडग़ांव से आई मैमोग्राफी की एंबुलैंस वोल्वो बस लोगों का आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी। खास बात यह रही कि नंगला क्षेत्र के लोगों को मैमोग्राफी का मतलब ही नहीं पता था जिसके चलते रोटरी क्लब की ऋचा गुप्ता ने उन्हें मैमोग्राफी (स्तन कैंसर टेस्ट) के बारे में बताया जिसके बाद कॉलोनी की महिलाओं ने अपनी-अपनी मैमोग्राफी कराई। कुल मिलाकर नंगला जैसे पिछड़े क्षेत्र में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा मानव जनहित एकता परिषद् (रजि.) के सहयोग से लगाया गया यह नि:शुल्क हैल्थ चैक-अप एवं मैमोग्राफी (स्तन कैंसर टेस्ट) कै प काफी सफल रहा। 

Share This News

0 comments: