फरीदाबाद:20अगस्त (National24news) शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि वही है कि हम उनके सपनों का भारत बनाएं। सभी हिंदुस्तानी संकल्प लेंगे तो 2022 तक निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार,गरीबी,आतंकवाद,गंदगी और जातिवाद मुक्त भारत का निर्माण होकर रहेगा। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद में शहीदों के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा में व्यक्त किए। उद्योग मंत्री विपुल गोयल की अगुवाई में निकली इस तिरंगा यात्रा का आयोजन सेक्टर 28 के चौक से लेकर ओल्ड फरीदाबाद के सब्जीमंडी चौक तक किया गया । तिरंगा यात्रा में हजारों की तादाद में जनसैलाब का उत्साह देखते ही बनता था।
देशभक्ति की गीतों ने लोगों के उत्साह को बढ़ाने का काम किया तो हर हाथ में दिखाई दे रहे तिरंगे से देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने लगातार भारत माता और वंदे मातरम के नारे लगाए। पूरे रास्ते में तिरंगा यात्रा में शामिल हजारों लोगों का व्यापारियों ने जूस और पानी पिलाकर भी स्वागत किया। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद वासियों का शहीदों के प्रति ये जज्बा दिखाता है कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने में भी हम सबसे आगे रहेंगे। उन्होने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए हर नागरिक को अपना कर्तव्य निभाना होगा और स्वच्छता अभियान,पौधारोपण अभियान के साथ कानून का पालन करते हुए राष्ट्र के नवनिर्माण में योगदान देना होगा।
उन्होने कहा कि शहीदों ने हमें आजादी दिलाई और वीर सैनिकों के कारण हम महफूज हैं । उन्होने कहा कि चीन और पाकिस्तान दोनों के सामने हमारे सैनिक चट्टान बनकर खड़े हैं और 1962 का नहीं 2017 का भारत है,जिसके पास वीर सैनिक हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में सशक्त नेता भी है। इस तिरंगा यात्रा में मार्केट कमेटी के चेयरमैन पंडित मुकेश शास्त्री,बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,महिला बीजेपी की जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा बीजेपी नेता राजेश नागर,पार्षद सुभाष आहूजा,नरेश नंबरदार,छत्रपाल,भाजयुमो अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी,कमल जख्मी,सचिन ठाकुर,सुरेंद्र बबली,विजय शर्मा,राकेश सूरी समेत हजारों बीजेपी कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल रहे।
0 comments: