फरीदाबाद:16अगस्त (National24news)क्रिकेटर्स एरिना पाली में 17 अगस्त को अण्डर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला जायेगा। इस मैच में क्रिकेट गुरूकुल एवं एसडब्लयूए क्रिकेट क्लब ने अपनी जगह बनाई है यह जानकारी देते हुए क्रिकेटर्स एरिना के संचालक शहाबुददीन ने बताया कि इस मैच का शुभारंभ नगर निगम की महापौर श्रीमती सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा द्वारा किया जायेगा एवं विशिष्ष्ट अतिथि के रूप में कविन्द्र फागना, धमेन्द्र फागना उपस्थित रहेंगे जो कि विजेता टीम को अपने हाथो से पारितोषिक देकर स मानित करेंगे।
शहाबुददीन ने बताया कि क्रिकेटर्स एरिना पाली मैदान में यह काफी रोमांचक मैच होने की आशंका है क्योकि दोनो ही टीमों में काफी अच्छे गेंदबाज एवं बल्लेबाज है। उन्होंने बताया कि प्रतियेागिता का समापन 3 बजे तक होगा उसके बाद पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को करवाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान रविन्द्र फागना स्पोर्टस फागना स्पोर्टस प्रमोशन क्लब का विशेष योगदान है।
0 comments: