फरीदाबाद:15 जुलाई (National24news) युवाओं में प्रतिभा की कही कोई कमी नही बशर्ते उन्हें समय रहते मंच मिले। जहां वे अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश का नाम दुनिया मे रोशन कर खुद को ओर अपने परिवार को गौरवान्वित महसूस कर सके। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने उनके बडखल हलके के 3 नम्बर की होनहार युवा खिलाड़ी मुस्कान द्वारा हाल ही में मलेशिया में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने पर मुस्कान के घर उन्हें इस विजयश्री की शुभकामनाय देते हुए कहे।
सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रतिभाओं को समय रहते मंच प्रदान किये जाने से जहां प्रतिभागी में आत्मविश्वास आता है। वहीं उसकी जीत की संभावनायें भी प्रबल होने लगती है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को चाहिए की उन्हे इस प्रकार के मंचों पर पूरे समर्पण भाव से प्रतिभागिता कर देश का नाम रोशन कर सफलता की बुलंदियों को छूते रहने के सभी सफल प्रयास करने चाहिए।
इस अवसर पर उनके साथ पंडित सुरेंद्र शर्मा, बिशम्बर भाटिया, मनोज नासवा, अमित आहूजा, संजय महेन्द्रू, ओमप्रकाश, अमित अरोड़ा, संजय अरोड़ा, गौरव बत्रा, पंडित मदन, रमन जेटली, मनु सिंह, योगेन्द्र, राजू सहित अनेको लोगों ने भी मुस्कान की जीत पर उन्हे शुभकामनाए दी।
0 comments: