Sunday, 16 July 2017

भाजपा ने फरीदाबाद को बनाया नरक सिटी : ललित नागर


फरीदाबाद:16 जुलाई (National24news) नगर निगम की लचर कार्यशैली के चलते अशोक एंक्लेव डी ब्लाक में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या विकराल रुप लेती जा रही है। स्थानीय लोग पानी के इंतजार में रात-रातभर जागने को मजबूर हो रहे है परंतु इसके बावजूद पानी नहीं आने से उनकी समस्याएं बढ़ती जा रही है। हालात यह हो गए है कि लोग निजी टैंकरों से पानी मोल खरीदने को मजबूर हो रहे है। क्षेत्र में व्याप्त पानी की समस्या को लेकर आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर ने अशोका एंक्लेव डी ब्लाक का दौरा करके लोगों की समस्याएं सुनीं। लोगों ने विधायक ललित नागर के समक्ष अपना दुखड़ा रखते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से यहां पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प है। 

उन्होंने बताय कि यहां अशोका एंक्लेव डी ब्लाक के सामने एक फैक्टरी बनी हुई है, जिसे सभी कायदे-कानूनों को ताक पर रखते हुए नगर निगम अधिकारियों ने सेक्टर में पानी की सप्लाई होने वाली मेन लाईन से अवैध रुप से कनेक्शन दे दिया है, जिसके चलते पूरे सेक्टर में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। इस बारे कई बार निगम अधिकारियों को शिकायतें की जा चुकी है लेकिन उन्होंने कोई भी कार्यवाही नहीं की। लोगों ने बताया कि पानी की समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि उन्हें 1200-1200 रुपए में निजी टैंकरों से पीने का पानी मंगवाना पड़ रहा है, जिससे उनके समक्ष काफी परेशानियां आ रही है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने मौके पर ही निगम अधिकारी से फोन पर बात की और उन्हें निर्देश दिए कि उक्त फैक्टरी से अवैध कनेक्शन हटवाकर अशोका एंक्लेव डी ब्लाक में पानी की सप्लाई सुचारू की जाए। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार ने शहर को पूरी तरह से नरक सिटी बना दिया है। 

जिले के हर कोने-कोने में त्राहि-त्राहि मची हुई है, चाहे पीने के पानी की समस्या हो, टूटी सडक़ें या फिर मामूली बरसात में जलभराव होने की समस्या से समूचे क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। श्री नागर ने रैनीवेल परियोजना को फ्लॉप करार देते हुए कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते रैनीवेल परियोजना पूरी तरह से बेअसर होकर रह गई है और इसका लोगों का कोई लाभ नहीं हो रहा है।, आज हर जगह पानी की समस्या विकराल होती जा रही है परंतु भाजपा नेता केवल कागजों में विकास की बातें करके लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है। 

श्री नागर ने कहा कि भाजपा नेता शहर को स्मार्ट सिटी का तगमा दिलवाकर फूले नहीं समा रहे, जबकि सच्चाई यह है कि आज शहर स्मार्ट तो दूर पूरी तरह से साफ भी नहीं है, जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर प्रशासन व भाजपा नेताओं की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कालोनियों व सेक्टरों में व्याप्त पानी की समस्या को लेकर नगर निगम मुख्यालय पर एक विशाल धरना प्रदर्शन करके सरकार के खिलाफ आंदोलन की रुपरेखा तय की जाएगी।

Share This News

0 comments: