Sunday, 16 July 2017

वाईएमसीए विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्धः प्रो. दिनेश कुमार


फरीदाबाद:16 जुलाई (National24news) विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिसर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्घ करवाने के लिए उद्देश्य से वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद ने लगभग 25 लाख रुपये की लागत से अपनी डिस्पेंसरी को पूर्णतः वातानुकूलित स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में अपग्रेड किया है।
नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र का आज प्रसिद्ध समाज सेवी तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री इंद्रेश कुमार ने कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की उपस्थिति में लोकार्पण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्ध है और आने वाले दिनों में स्वास्थ्य केन्द्र में और अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयास किये जायेंगे।

इस अवसर पर श्री इंद्रेश कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन को सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से गरीब लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य करें।

विश्वविद्यालय द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण पर लगभग 10 लाख रुपये की लागत आई है और लगभग 15 लाख रुपये चिकित्सा उपकरणों तथा अन्य सुविधाओं पर खर्च किये गये है। स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध करवाई गई नई सुविधाओं में हेमटोलॉजी एनालाइजर, बायोकैमिस्ट्री एनालाइजर, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, ईसीजी व नेब्यलाइजर मशीन तथा एम्बुलेंस सेवा है। इन सुविधाओं के जुड़ने से अब विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को कुछ प्रकार के लैब जांच सुविधाएं कैंपस के अंदर मिल सकेंगी।

विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए एम्बुलैंस सेवा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा, स्वास्थ्य केन्द्र में विद्यार्थियों व कर्मचारियों के लिए दवाईयां व परामर्श सेवाएं निःशुल्क रहेंगी।

विश्वविद्यालय द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में एक नियमित चिकित्सक, एक पार्ट टाइम चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट और एक अटेंडेंट सेवाएं उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय का स्थानीय मैट्रो अस्पताल के साथ भी एक समझौता है, जिसके अंतर्गत अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा विद्यार्थियों को नियमित व गहन स्वास्थ्य देखभाल प्रदान की जाती है।
Share This News

0 comments: