Friday, 28 July 2017

हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल के छात्रों ने मनाया ‘विश्व हैपेटाइटिस डे’


फरीदाबाद 28 जुलाई (National24news)हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल के छात्रों ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सजगत प्रदर्शित करते हुए यूनेस्कों कार्यक्रमों में अपनी रूचि प्रदर्शित की है। सभी बोधशील छात्रों ने दिनाक 28 जुलाई को विश्व हैपेटाइटिस दिवस मनाया। सुबह प्रार्थना सभा में कक्षा 10वीं की छात्रा दीपक तथा कक्षा 8 के छात्रा अंकित ने अपने उद्बोधन द्वारा सभी छात्रों को इस रोग से सचेत रहने 
 लोगों में जागरूकता पफैलाने के लिए प्रेरित किया। बड़े छात्रों के समूह ने घर-घर जाकर लोगों को इस बीमारी के कारणों से परिचित कराते हुए उनमें छोटे छोटे पर्चे वितरित किए। विद्यालय के अनेक होनहार छात्रों ने हेपेटाइटिस के प्रसि; सजग करने वाले सुन्दर पोस्टरों की प्रदर्शनी भी लगाई। जन जागरण कार्यक्रम शनिवार को भी किया गया।
इस प्रकार हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल प्रबंधन अपने छात्रों को समाज के प्रति समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक करता रहता है और उन्हें उत्तरदायित्वोें के प्रति प्रेरित भी करता है।

Share This News

0 comments: