Friday 28 July 2017

हरित हरियाणा अभियान के तहत बडौली पंचायत ने रोपे एक हजार पौधे


फरीदाबाद 28 जुलाई (National24news)हरित हरियाणा अभियान के तहत सैक्टर-12 से गांव बडौली की पंचायत को एक हजार पौधे दिए गए, गांव की सरपंच संतोष देवी व अन्य पंचायत के सदस्यो ने अपनी टीम के साथ अमरूद, अनार, आम, नीम, सरस, गुडहल, जामून के पौधे शमसान घाट स्कूल, बरातघर, चौपाल, मन्दिर सभी जगह पौधे रोपे। सरपंच ने सभी गांववासियो से हर घर में एक पौधा लगाने की अपील की। उन्होने प्रर्यावरण जागरूक्ता का संदेश देते हुए पौधा रोपन का अभियान चलाया है। पौधे हमें जीवन जीने की प्रेरणा देते है, वृक्षो के बिना प्रकृति भी सम्भव नही, धरती जितनी हरिभरी होगी उतनी ही संतुलित होगी। 

शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संतुलन की दिशा में कदम उठाने चाहिए इसके लिए हमे वृक्षो का महत्तव समझना होगा, पेड पौधे हमें स्वस्थ रखते है। वृक्ष की जड से लेकर उसकी पत्तीया छाल आदि औषधी का काम करती है। हमें पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी चाहिए। हम सब का दायित्व बनाता है कि बारसात के मौसम में एक पौघा अवश्य लगवाए। इस मौके पर कंवर दलपत सिंह, रामफल, नरेश, गुल्ली, जयबीर, सतबीर, श्याम सिंह, उदयबीर, नरेन्द्र, आदि मौजूद थे।


Share This News

0 comments: