पलवल, 1 जुलाई(National24news) गांव पृथला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए हरियाणा के उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश में युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहे है। सरकारी नौकरियों में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है ताकि सभी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार,पृथला विधान सभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा,मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला,पूर्व विधायक रामरतन,भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत मुख्य रूप से मौजूद थे।
उद्योग मंत्री ने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है। पृथला में आयोजित रोजगार मेले में लगभग 50 कंपनियों ने अपनी भागेदारी दी है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने उद्योगपतियों से कहा कि रोजगार मेले में आने वाले अधिक से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दें। पलवल और फरीदाबाद में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हर समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए स्किल इंडिया,स्टार्टअप इंडिया योजना शुरू की गई। स्किल इंडिया के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देकर नौकरी के अवसर प्रदान करना है। स्टार्टअप इंडिया के तहत युवाओं को उद्योग लगाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है। देश के युवाओं को बैंकों के माध्यम से वित्तीय साहयता प्रदान करना जिससे उनकी शुरुआत बेहतर मजबूती के साथ हो ताकि वो भारत में अधिक रोजगार सृजन कर सके।
गोयल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की औद्योगिक इकाईयों द्वारा युवाओंं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे है। प्रदेश सरकार ने हजारों युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। उन्होंने पलवल जिला के गांव दुधौला में साढे चार सौ करोड रूपए की लागत से विश्वकर्मा स्किल यूनिवसिर्टी खोली जा रही है जिसमें लाखों युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 आई.टी.आई. को मॉडल आई.टी.आई. के रूप में बनाया जा रहा है। आई.टी.आई. के डवलपमेंट का कार्य शुरू हो चुका है। मॉडल आई.टी.आई. में आधुनिक तकनीक की मशीनें होगीं वहीं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को बेहत्तर सुविधाऐं प्रदान की जाएगी। मॉडल आई.टी.आई. में लड़कियों के लिए हॉस्टल की सुविधा की जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएगें।
श्री गोयल ने कहा कि देश में 2150 स्किल डवलपमेंट सेंटर चलाए जा रहे है। हरियाणा प्रदेश में 155 स्किल डवपलमेंट सेंटर चल रहे है। जिनमें युवाओं को रोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। युवाओं को स्किल डवलपमेंट सेंटर में जाकर प्रशिक्षण लेना चाहिए ताकि उन्हें रोजगार मिल सके।
इस अवसर पर फरीदाबाद भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश नागर,पंचायत समिति पलवल के चेयरमैन प्रेमचंद, मार्किट कमेटी फरीदाबाद के चेयरमैन मुकेश शास्त्री,मार्केट कमेटी पलवल के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज,पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, राजेश नागर, नरेन्द्र गुप्ता, गिर्राज सिंह जटौला, पृथला गांव के सरपंच लुकरी पहलवान, पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान डॉ. एस.सी. कंसल, उप प्रधान राजीव मेहरा, सुनील मंगला, रविन्द्र यादव, फरीदाबाद इडस्ट्रीज एसोसिएशन के उप प्रधान बी.आर. भााटिया, उप निदेशक जिला उद्योग केन्द्र पलवल ईश्वर सिंह यादव, उप निदेशक जिला उद्योग केन्द्र फरीदाबाद अनिल चौधरी, प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी विजय चौधरी,सहायक श्रमायुक्त पलवल हरीश शर्मा, मण्डल रोजगार अधिकारी गुडग़ांव सुरेन्द्र सिंह मोर, जिला रोजगार अधिकारी पलवल श्याम सुन्दर रावत, श्रम निरीक्षक सुनील राठी, आई.टी.आई.पलवल के प्राधानाचार्य भगत सिंह सहित उद्योगपति एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
0 comments: