फरीदाबाद 1 जुलाई(National24news) चार्टड एकाउंट ब्रांच फरीदाबाद द्वारा आज अपना 68वां फाउन्डेशन डे फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन एनआईआरसी श्री दीपक गर्ग ने शिरकत की। इस मौके पर चेयरमैन श्री अरविंद गुप्ता ने दीपक गर्ग का फूलों का बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इसके पश्चात सभी ने मिलकर पौधारोपण किया एवं कार्यालय के प्रांगण में सफाई अभियान भी चलाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री दीपक गर्ग ने कहा कि आज के प्रदूषण भरे माहौल में हम लोग जहां अपने कामकाज में व्यस्त है वही हमें पर्यावरण को बचाने के लिए भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए ताकि पर्यावरण को अधिक बढ़ावा देने से हम और हमारी आने वाली पीढिय़ां प्रदूषण रूपी राक्षस से बच पायेंगी। श्री गर्ग ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और हमें पौधा लगाने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि उस पौधे की देखभाल भी अपने बच्चो की तरह करनी चाहिए ताकि वह बड़ा होकर एक वट वृक्ष का रूप धारण कर हमें बीमारियों से बचा पाये।
इस मौके पर चेयरमैन श्री अरविंद गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था समय समय पर इस तरह के आयोजन कर समाजसेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होने कहा कि पर्यावरण एवं स्वच्छता दोनो ही आज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान को और अधिक सफलता मिलें यही हमारी कोशिश है और इसके लिए हम लोगों को समय समय पर जागृत भी करते है। उन्होंने कहा कि सफाई एवं पौधारोपण दोनो ही हर व्यक्ति के लिए जरूरी है।
इस मौके पर वाईस चेयरमैन प्रदीप कोशिक, सीए संजय सिंगला, सीए डी सी गर्ग, सीए एन के अरोडा, सीए कैलाश चंद गुप्ता, एम एस लड्ढा, सीए संजय, वाई के जुनेजा, सीए विपिन मंगला, जितेन्द्र चावला, सीए अमित पुनयानी, सीए संतोष गुप्ता सहित अन्य सीए उपस्थित रहे सभी ने पौधोरोपण का सफाई अभियान में सहयेाग किया। वाईस चेयरमेन प्रदीप कौशिक ने सभी का आभार जताया।
0 comments: