फरीदाबाद :4जुलाई(National24news)आगरा कनाल नहर पर उार प्रदेश सिचाई विभाग का नियंत्रण है आगरा कनाल के साथ साथ लगती सारी जमीन उार प्रदेश सरकार की है गांव बडौली निवासी शिवदतत वशिष्ठ एडवोकेट व अन्य गांव वासियो ने एक मांग पत्र जिला उपायुक्त के नाम ए$डी$सी$ जितेन्द्र दहीया को सौपा, गांव बडौली में आने के लिए नहर से गांव तक 100 मीटर कच्चा रास्ता पडता है यह रास्ता कईघ्सालो पुराना है जिसे सभी ग्रामवासी निकले के लिए इस्तेमाल करते है। बरसात के दिनो में इस रास्ते पर तकरीबन तीन चार फुट पानी उपस्थित हो जाता है जिसकी वजह से बडा हादसा होने की सम्भावना बनी रहती है छोटे बच्चे बारीश के वक्त इसमें से नही निकल सकते सभी ग्रामवासी इस कच्चे रास्ते से बहुत परेशान है। इस पर कंकरीट का रास्ता बनाने से पहले उार प्रदेश सिचाई विभाग से इजाजत लेनी जरूरी है।
इसलिए ग्राम पंचायत आप से निवेदन करती है कि आप उार प्रदेश सिचाई विभाग से इस पर पक्का रास्ता बनवाने की इजाजद दिलवाईघ्जाए।घ्ग्राम पंचायत अपने खर्चे पर पक्का रास्ता बनवाने के लिए तैयार है। इस रास्ते से रोजाना कई हजार ग्रामवासियो का आना जाना है। बारिश के समय में तो इस रास्ते से गाडी अन्य वाहनो से निकलना बहुत ही मुशकिल हो जाता है। इस मौके पर धर्मपाल खटाना, ब्रहमदत्त, विजय कुमार, नेहपाल सिंह, बलजीत प्रदीप, नरेन्द्र बीरपाल लीले राम दिनेश नरेश, अनूप आदि ग्रामवासी मौजूद थे। दो फोटो संलग्र है।
0 comments: