Tuesday, 4 July 2017

भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे बाबा रामकेवल से मिलने पहुचे पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा


फरीदाबाद :4जुलाई(National24news)अंतराष्टीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतन शर्मा आज दोपहर निगम मुख्यालय पर चल रहे फरीदाबाद नगर निगम के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का समर्थन करने और पिछले दस दिल से निगम के भ्रष्टाचार की जांच करवाने के लिए विशेष जांच दल का गठन करने की मांग को लेकर अनशन कर रहे अनशनकारी बाबा रामकेवल का कुशलेक्षम पूछने अनशन स्थल पर आए।  उन्होंने अनशनकारी बाबा सहित भ्रष्टाचार विरोधी मंच के वरूण श्योकेंद व रतन लाल रोहिल्ला और मौके पर उपस्थित लोगों से बात करते हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का स्वागत किया और कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को दूर करने के मुद्दे पर ही चुन कर के आई है, 

अतः ऐसे आंदोलन के साथ खड़े होने में उसे कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने मंच के द्वारा घोटालांे से सम्बन्धित दस्तावेजों का अध्ययन करने के बात आश्वासन दिया कि वे इस मामले पर बिना किसी देरी के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला से बात करेंगे।  इस अवसर उनके साथ अन्य के इलावा पूर्व हरियाणा रणजी खिलाड़ी व समाज सेवी संजय भाटिया भी थे।  नगर निगम कार्यालय कर्मचारी यूनियन के महासचिव दशरथ रेढ़ू, समाज सेवी आकाश हंस, हर्ष बिश्नोई, ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, जसवंत पंवार, हरीदत्त, प्रबोध चंद शंगारी आदि ने क्रिकेट जगत में देश का नाम रोशन करने वाले शर्मा का फूलमालाओं से स्वागत किया।  मंच संचालन मंच के कार्यकर्ता दीपक मलिक ने किया।

              इधर अभिभावक एकता मंच हरियाणा की जिला ईकाई ने भी बाबा रामकेवल के आमरण अनशन का समर्थन करते हुए सरकार से निगम के भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जल्दी से जल्दी जांच करवाने की मांग की है, जिससे कि अनशनकारी बाबा के जीवन को किसी भी तरह का नुकसान ना पहुंचे। मंच के जिला प्रधान शिवकुमार जोशी ने अभिभावक एकता मंच की ओर से सदैव इस आंदोलन के साथ सहयोग करने का आश्वासन भ्रष्टाचार विरोधी मंच को दिया है।  जन कल्याण एकता मंच बल्लभगढ़ ने भी एक प्रस्ताव पारित कर इस आंदोलन का समर्थन करते हुए आंदोलन के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाने का एलान किया है।  मंच के अध्यक्ष मनोज कुमार बंसल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।  बैठक में अन्य के इलावा राजबीर लाम्बा, विनोद कुमार, डा. एस.एस. गौड़, अनिल कुमार गर्ग आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। 
Share This News

0 comments: