फरीदाबाद :4जुलाई(National24news)बाटा टूल मार्किट के दुकानदारों ने आज केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर का बाटा मार्किट में पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। मार्किट में अपने प्रिय नेता चौ. कृष्णपाल गुर्जर के आने की खश्ुाी में दुकानदारों ने पूरी मार्किट को गुब्बारों और भाजपा के झड़ो और लडिय़ों से सजाया। इस अवसर पर महापौर सुमन बाला,पार्षद अजय बैंसला,युवा भाजपा नेता राजन मुथरेजा, मार्किट के प्रधान ईश दूरेजा,उप्रपधान मोईनूददीन,सतीश कपूर मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर मार्किट के दुकानदारों ने चौ. कृष्णपाल गुर्जर को मार्किट का दौरा कराया और अपनी समस्याओं के बारे में बताया। इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जबसे देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है लोगों को वो सभी मृलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिसके वो हकदार है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र की जुगलबन्दी ने देश और प्रदेश को नई ऊचाईयों पर पहुंचाया है जिसका नतीजा यह है कि आज सभी लोग खुशहाल जिन्दगी व्यतीत कर रहे है। उन्होनें कहा कि में आपके कारण ही इस मुकाम तक पहुंचा हुं अगर आपका आर्शीवाद नहीं मिलता तो जैसे पहले जिन्दगी चल रही थी वैसे ही जिन्दगी चलती रहती। आपने हमें चुनकर भेजा अपने हितों की सुरक्षा के लिए ताकि आप पर कोई विपदा आए तो आपको यह तसल्ली होगी की ऊपर आपके लोग बैठे है।
आपके साथ इंसाफ करेगें नांईसाफी नहीं होने देगें। चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आप लोगों ने मुझपर और मेरी पार्टी पर जो विश्वास किया है उसे वो कभी टूटने नहीं देगें। उन्होनें कहा कि इस मार्किट की वजह से आपके परिवार का पालन पोषण हो रहा है,आपके बच्चे पढ़ रहे है। आपको कोई चिंता नहीं करनी, कोई समस्या अगर आएगी तो मिल बैठकर उसे शांतिपूर्वक सुलझा लिया जाएगा। उन्होनें कहा कि भाजपा राज में कानून का राज है रातों रात कोई आपको उजाड़ नहीं सकता। सरकार और सरकार के अधिकारी कोई एसेा काम नहीं करेगें जो जनभावनाओं के खिलाफ हो। उन्होनें कहा कि भाजपा राज में धर्म,जाति और भाषा का कोई विवाद नहीं है सभी इसमें मिलजुलकर खुशी खुशी रह रहे है। चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हम अगर अच्छा काम करेगें तो आप कहोगें अच्छा काम किया है,अगर हम बुरा काम करेगें तो पहले जैसो की तरह आप हमें भी चलता कर दोगे। उन्होनें कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने केन्द्र की कुर्सी पर विराजमान होते ही कहा था कि ना खाऊगां और ना ही खाने दूगां और पूरे 5 वर्ष के बाद जब आपके पास दोबारा आऊगां तो एक -एक पल और एक-एक पाई का हिसाब दूंगा। इसलिए पूरी की पूरी भाजपा मोदी जी के नेतृत्व में जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है।
चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने मार्किट के दुकानदारों द्वारा किए गए अभूतपूर्व स्वागत का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा कि उनके घर के दरवाज उनके लिए 24 घण्टे खुले है। इस अवसर पर महापौर सुमन बाला ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है चुनाव से पेहले भाजपा ने जो वायदे जनता से किए थे उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधान ईश दूरेजा,उप्रपधान मोईनूददीन, सलमान कुरैशी,सतीश कपूर,पारूल खत्री, दीपक,रिन्कू,बंटी,सोनू दुआ,नाजिम,मुल्कराज दुआ,उमर,राकेश भल्ला,मिश्रा जी,भगवान दास,अमित तनेजा,इरशाद,योगेश कपूर,शालू,गगन,पप्पू,धनंजय पांडे,दुष्यंत भाटिया,वि क्की, अमित तनेजा,कुलदीप सिंह,राजेश खत्री,भाई अलीम, रवि दुआ,साकिर भाई ,शंकर पाल शर्मा,रामसिंह ,रोहतास,चरण सिंह,खेम सिंह,बलबीर,यादराम,दीपचन्द,मुंशीराम,राकेश,चन्द्रपाल,राजेश ,कृष्णा,रमेश,गफ्फार,सत्तार सहित कई लोग उपस्थित थे।
0 comments: