Thursday, 1 June 2017

डीपीएस स्कूल के छात्रों ने तंबाकू डे पर शपथ ग्रहण ली


फरीदाबाद :1 जून (National24news.com) सेक्टर-11डी डीपीएस के स्टूडेंट्स ने तंबाकू डे पर विशेष शपथ ग्रहण की। अपने साथ स्कूल के अध्यापकों को भी शपथ ग्रहण कराई। इस मौके पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र नागर भी उपस्थित थे। स्टूडेंट्स ने कार्यक्रम स्वयं ही आयोजित किया।

 डॉ. नरेंद्र नागर ने बताया कि स्कूल के स्टूडेंट्स ने यह प्रण किया है कि वह तंबाकू का इस्तेमान भविष्य में न करेंगे। और न ही किसी को करने देंगे। उन्होने बताया कि स्टूडेंट्स ने इस कार्यक्रम के तहत यह संदेश भी दिया है कि वह लोगों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

बुधवार-गुरुवार को इसके तहत कई कॉलोनियों में जाकर स्टूडेंट्स ने तंबाकू-सिगरेट का सेवन करने वाले लोगों को जागरूक किया। और इसे छोड्ने की सलाह देते हुए इसको छोड़ने के लिए मनाया। उन्होने लोगों को बताया कि आपसे ज्यादा इससे आस-पास के लोग प्रभावित होते हैं। इसलिए अगर आप इसे छोड़ेंगे तो आपके परिवार के सदस्य भी इससे होने वाली बीमािरयों से बचे रहेंगे।  
Share This News

0 comments: