Thursday, 1 June 2017

उद्योग मंत्री विपुल गोयल बदलेंगे पृथला विधानसभा के 2 गांवों की सूरत


फरीदाबाद :1 जून (National24news.com) उद्योग मंत्री विपुल गोयल के गोद लेने के बाद पृथला विधानसभा के गांव पुन्हैरा कलां और पुन्हैरा खुर्द की जल्द ही सूरत बदलने जा रही है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हाल ही में पृथला में हुई रैली में इन गांवों को गोद लेने का एलान किया था। इन गांवो का विकास विधायक आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत किया जाएगा। गोद लिए गांवों में विकास कार्यों के लिए उद्योग मंत्री ने अतिरक्त मुख्य सचिव,हरियाणा सरकार और फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त को पत्र लिखकर सभी जरूरी सुविधाओं और योजनाओं के क्रियान्वन के निर्देश दे दिए हैं और जल्द ही यहां कार्य शुरू हो जाएंगे।

 विपुल गोयल ने कहा कि विधायक आदर्श ग्राम योजना का मकसद गांव में भी शहरों के समान विकास करवाना है जिसके तहत सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होने कहा कि इन गांवों में शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,सीवर और सफाई व्यवस्था जैसे सभी क्षेत्रों में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी । उन्होने कहा कि शहरों की तरफ पलायन रोकने के लिए गांवों का समग्र विकास बहुत जरूरी है । विपुल गोयल ने कहा कि भारत गांवों का देश है इसलिए गांवो के विकास के बिना हर विकास अधूरा है। 

Share This News

0 comments: