Thursday, 1 June 2017

पुलिस महानिदेशक बलजीत सिंह संधू ने मर्किट नं0 1 में लगे सीसीटीवी कैमरा का निरीक्षण किया



फरीदाबाद :1 जून (National24news.com) माननीय बलजीत सिंह संधू पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने आज दिनांक 01.06.17 को पुलिस आयुक्त कार्यालय सै0 21सी में फरीदाबाद के पुलिस अधिकारियों से बैठक की व इस दौरान उन्होने पत्रकार वार्ता भी की।

               बैठक में श्रीमान पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी व जिले के सभी पुलिस उपायुक्त एवंम सहायक पुलिस आयुक्त व जिला के सभी थाना प्रभारी एवमं अपराध शाखा के सभी प्रभारी मौजूद थें माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने सभी पुलिस अधिकारियों को लोगो की मदद के लिए आगे आने के लिए कहा एवमं जिला में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिये।

               पत्रकार वार्ता के दौरान माननीय महानिदेशक ने कहा कि हरियाणा राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दुर्गा आॅपरेशन चलाया जा रहा है उन्होने कहा कि दुर्गा आपरेशन शहरी क्षेत्र के साथ-साथ गांव एवंम कस्बो के स्कूल एवंम काॅलेजो में भी महिलाओं/छा़त्राआंे की विशेष सुरक्षा करने के लिए चलाया जाना चाहिए इसी के चलते उन्होने कहा कि जिला के अन्दर एक महिला थाना है जिसमें महिलाओ की समस्या से संबंधित काफी शिकायतें आती रहती है जिनका समय पर निपटारा करने के लिए थाने के अन्दर महिला पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों की नफरी बढाई जाएगी।

               उन्होने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला के अन्दर यातायात व्यवस्था ठीक रखी जाए ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, व्हीकलों और न्दकमतंहम बच्चे जो दुपहिया व चारपहिया वाहन चलाते है उनके चालान किये जाए और न्दकमतंहम बच्चे के माता पिता से संपर्क करके उनको समझाया जाए।
              उन्होने जिला में ड्रग्स खत्म करने के लिए विशेष निर्देश दिये और कहा कि ड्रग्स माफिया को खत्म करने के लिए एक विशेष स्टाफ बनाया जाएगा जो स्टाफ ड्रग्स माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगें। जिन्होने कहा कि जिला के अन्दर अवैध शराब, गैंगवार व अवैध हथियारों पर काबू पाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाएगें।

              श्रीमान पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी द्वारा जो अभियान जनता की भलाई के लिए चलाए गये है जैसे क्ंल क्वउपदंजपवदध्छपहीज क्वउपदंजपवद अभियान आदि की सराहना की तथा कहा कि आम नागरिको एवंम महिलाओ की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान समय-समय पर चलाए जाने चाहिए।

              श्रीमान पुलिस महानिदेशक हरियाणा एवंम श्रीमान पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने एन.आई.टी थाना परिषर में बने सरकारी क्वार्टरों का निरीक्षण किया तथा टाउन नं0 1 की मर्किट में लगे सीसीटीवी कैमरा का भी निरीक्षण किया तथा मार्किट नं0 1 के दुकान दारो एवंम वहा के स्थानीय लोगो से तथा मार्किट में आने जाने वाले लोगो से बातचीत की।​
Share This News

0 comments: