Thursday, 1 June 2017

गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अनीसा सयैद को बेटी को जन्म दिया


फरीदाबाद :1 जून (National24news.com) कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में निशानेबाजी में दो गोल्ड मेडल और 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल विजेता अनीता सैय्यद ने मंगलवार रात सेक्टर 21ए स्थित  एशियन अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया| एशियन अस्पताल की परसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा ठुकराल ने अनीसा की उपचार किया| उन्होंने बताया कि मां और बच्चे  दोनों स्वस्थ हैं|
Share This News

0 comments: