फरीदाबाद 13 मई(National24news.com) : मलेरना रोड़, बल्लभगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में ‘मदर्स डे’ को धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर विद्यालय में विद्यार्थियों की माताओं को आमंत्रित किया गया व उनके लिए विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। माताओं ने भी उत्साहपूर्वक मोमबत्ती जलाना, चूडिय़ों के ढ़ेर से मैचिंग चूड़ी तलाशना, चित्र पर सही जगह बिंदी लगाना, बटन टॉंकना, रॉलिंग बॉल्स, रिंग एण्ड विन जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह एवं प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को मदर्स डे की बधाई दी और हमेशा अपनी माँ का कहना मानने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियागिताओं में विजेता रहीं श्रीमती रेणु, मनीषा, कृतिका, अनिता, भावना आदि को पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा श्रीमती अर्चना एवं श्रीमती बीनू को सर्वोत्तम वेषभूषा का पुरस्कार विद्यालय की एक्टीविटी इंचार्ज श्रीमती सान्तना मल्लिक एवं श्रीमती नीतू अग्रवाल द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर श्रीमती भावना, कुमारी नेहा, कुमारी आँचल, कुमारी सुमन सिंह, श्रीमती हिमांशी गर्ग, कुमारी अन्शु गैरा, श्रीमती उमा त्रिपाठी, श्रीमती दीप्ती सौरोत, श्रीमती गीता रानी, श्रीमती सुमन, श्रीमती सविता तेवतिया, श्री दिनेश कुमार, श्री आर.एन. दूबे, श्री देवराज, श्री जितेन्द्र कोहली आदि शिक्षक-शिक्षकाएं एवं विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
0 comments: