Saturday, 27 May 2017

गुरुग्राम का कुख्यात इनामी बदमाश व उसकी बहन गिरफ्तार


गुरुग्राम 27 मई(National24news.com) अपराध शाखा बिलासपुर इंचार्ज PSI सुरेंदर सिंह की टीम द्वारा 25,000/ रूपए के नामी बदमाश रामपूजन s/o हट्टे सिंह पारदी निवासी खेजरा थाना धरनावदा जिला गुना MP को गिरफ्तार किया गया है ।दिनांक 17.05.2017 अपराध शाखा बिलासपुर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि रात के समय मकानों में चोरियां करने वाला रामपूजन पारदी वाटिका पार्क खेरकी दौला वाले रोड पर अवैध हथियार सहित घूम रहा है | जिस पर PSI सुरेंदर सिंह ने ASI अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम तैयार करके फ़ौरन रेड करने के लिए नियुक्त की गई । जो रामपूजन पारदी को टीम द्वारा अवैध हथियार देसी रिवोल्वर सहित काबू किया गया तथा इस सम्बन्ध में खेरकी दौला थाना में मुकदमा न. 295/17 धारा 25.54.59. A.ACT दर्ज करवाया गया और बन्द जेल कराया गया ।

दिनांक 22.05.2017 को इसी आरोपी को चोरी के मु. न. 16/17 धारा 457,380 थाना सेक्टर 10A, गुरुग्राम की घटना के सम्बन्ध में अदालत से प्रोडक्शन वारन्ट पर लेकर पूछताछ हेतू 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया । 

            आरोपी से गहनता से पूछताछ पर उसने बतलाया कि वह पिछले 10-15 साल से अपराध कर रहा है ।आरोपी ने बतलाया की वह कोई काम धंधा नही करता है तथा मूल रूप से उसका चोरी करने का ही काम है । वह बचपन से ही चोरी की वारदातों में संलिप्त है | वह अपने गाँव से 5-6 लोगों के ग्रुप में अपनी औरतो और बच्चो के साथ निकलते हैं तथा अलग अलग राज्यों में चले जाते हैं तथा कही भी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या फ्लाईओवर के आस पास जगह पर अपना डेरा लगा लेते हैं और हमारी औरतें व हम गुब्बारे या कुछ और छोटे मोटे सामान बेचने के बहाने दिन में घुमते रहते हैं तथा ऐसे मकानों और कोठियो को तलासते हैं जहाँ पर हम आसानी से चोरी कर सकें। उसके बाद हम रात को 4-5 लोगों के ग्रुप में निकलते हैं तथा मकान के अन्दर ग्रिल उखाड़कर दाखिल हो जाते हैं तथा मकान में रखा सोना चांदी और रूपया चोरी कर लेते हैं। चोरी करने के पश्चात सोना चांदी हम अपन औरतों को दे देते हैं जो MP में जाकर सुनारों को बेच आती हैं तथा सारा रुपया हम आपस में बाँट लेते हैं।

            आरोपी रामपूजन जिला गुना मे काफी सारे अपराधों में वांछित है जिस पर हत्या, हत्या की कोशिस, लूट, डकेती व चोरी के लगभग 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं । आरोपी पर जिला गुना MP से 25,000/- रूपए का इनाम भी घोषित है ।आरोपी ने गुडगाँव सेक्टर 10 A की एक चोरी  व दिल्ली में 3 चोरियां करनी बतलाई हैं । इसके अलावा आरोपी ने गुजरात,राजस्थान में भी काफी चोरियां की हैं ।आरोपी द्वारा गुरुग्राम में की गई चोरी मु. न. 16/17 धारा 457,380 थाना सेक्टर 10 A का अपने हिस्से में आया कुछ सामान बरामद किया जा चूका है । आरोपी की चोरियों का सारा सामान बिकवाने वाली आरोपी की बहन सुलोचना को गुना MP से गिरफ्तार करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।

 जिससे बाकी  बचा हुआ चोरी का सामान बरामद किया जायेगा । आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना गुना पुलिस को दी जा चुकी है ।आरोपी का एक अन्य भाई मोहर सिंह भी फरार चल रहा है जिस पर भी 25,000/ रूपए का इनाम है ।
Share This News

0 comments: