गुरुग्राम 27 मई(National24news.com) एक परिवाद जाँच हेतु श्री सचिन सैनी पुत्र श्री प्रेमचन्द सैनी निवासी राजीव नगर, गुरुग्राम द्वारा दी गई कि उसे किसी अन्जान व्यक्ति ने Sub-way दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर दो बैंक खातों ICICI बैंक व कार्पोरेशन बैंक की शाखा नोएङा व दिल्ली में कुल रकम 257618 रु. जमा करा लिए । जिसकी जाँ साईबर क्राईम, गुरुग्राम द्वारा की गई ।
जाँच के दौरान परिवादी ने अवगत कराया कि संदिग्ध ने उसे Monsterindia.Com कार्यालय से नौकरी के लिए यह फोन काल की थी । जिसने अपना नाम कुनाल चौपङा बतलाया था । यह फोन काल एयरसैल के फोन से की गई थी । पुलिस द्वारा जाँच तकनीकी तरीके से की गई व संदिग्ध बैंक खातों की डिटेल ICICI बैंक विकासपुरी, दिल्ली व कार्पोरेशन बैंक सैक्टर - 18 नोएडा से प्राप्त की गई ।
दिनांक 11.05.2017 को उपरोक्त परिवाद पर जाँच उपरान्त थाना सैक्टर - 14 गुरुग्राम में अभियोग संख्या - 04 दिनांक 11.05.2017 धारा 406, 420 भा.द.स. दर्ज किया गया । अनुसंधान के दौरान कार्पोरेशन बैंक खाता जो कि रोनित राय पुत्र कमलनाथ के नाम पर सैक्टर - 18 नोएङा में खुलवाया गया था, जो कि फर्जी नाम से था । तफतीश के दौरान अभियोग में दिनांक 24.05.2017 को आरोपी सूर्यप्रताप राय उर्फ पवन राय उर्फ रोनित राय उर्फ कुनाल चौपङा पुत्र जितेन्द्र राय निवासी मिरजापुर जिला देवरिया, उत्तर-प्रदेश को सैक्टर - 18 नोएङा से गिरफ्तार किया गया ।
जिससे पूछताछ पर यह पता चला कि उसने यह खाता फर्जी रोनित राय नाम से खुलवाया था । आरोपी से पुछताछ पर पता चला की आरोपी ने अपने अलग-अलग नामों से पहचान पत्र, पैन कार्ड बनवाए व भिन्न-2 नामों से बैंकों में खाते खुलवाकर लोगों से धोखाधङी से नौकरी लगवाने के नाम पर उन खातों में पैसा डलवाया । जो अन्य नाम तफतीश में सामने आये है उनका पता लगाया जा रहा है
आरोपी से भिन्न-2 नामों की आई.डी., वोटर कार्ड आई.डी., पहचान पत्र, पैन कार्ड व बैंक खातों के कागजात बरामद किए गए है । आरोपी माननीय अदालत से दिनांक 30.05.2017 तक पुलिस रिमाण्ड पर है । संदिग्धICICI बैंक खाता धारक राकेश का भी पता लगाया जा रहा है और आरोपी से पूछताछ जारी है ।
0 comments: