Sunday, 14 May 2017

भाजपा सरकार का विकास सिर्फ कागजों तक सिमटा : ललित नागर


फरीदाबाद : 14 मई(National24news.com)  लगभग चार माह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा अगवानपुर से बसंतपुर तक की सडक़ के किए गए शिलान्यास के बाद भी उस पर कार्य चालू न होने के कारण स्थानीय लोगों में स्थानीय केंद्रीय राज्यमंत्री व भाजपा सरकार के खिलाफ रोष पनपने लगा है। इसी को लेकर आज स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ विशाल रोष मार्च निकालकर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस रोष प्रदर्शन में क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने स्वयं हिस्सा लेकर प्रदर्शनकारियों की अगुवाई की और सडक़ पर बैठकर अपना रोष जाहिर किया। इस दौरान लोगों ने कृष्णपाल गुर्जर व भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उक्त रोष मार्च अगवानपुर से शुरू होकर बसंतपुर तक व बसंतपुर से ईस्माईलपुर पर जाकर समाप्त हुआ और इस रोष मार्च में स्थानीय लोगों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। 

युवा नेता अन्नू भड़ाना व लोगों ने आरोप लगाया कि चार माह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस तीन किलोमीटर लम्बी सडक़ का यह कहकर शिलान्यास किया था कि यह सडक़ एक माह में बनकर तैयार हो जाएगी परंतु चार माह बीतने के बाद भी सडक़ की हालत जर्जर है और जिस ठेकेदार को इस सडक़ को बनाने का जिम्मा दिया था वह सडक़ पर डाली गई मिट्टी व मलबा उठाकर ले गया, जिससे सडक़ पर 3-3 फुट गड्ढे हो गए और आए दिन सडक़ हादसे होते रहते है। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की कार्यशैली पर हल्ला बोलते हुए कहा कि सरकार का विकास केवल कागजों तक सिमटकर रह गया है, सरकार का सबका साथ-सबका विकास का नारा पूरी तरह से बेमानी साबित हो रहा है, कहीं पर कोई विकास नहीं हो रहा है बल्कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में पारित हुई विकास की परियोजनाओं का शुभारंभ करके भाजपाई झूठी वाहवाही लूट रहे है। 
 नागर ने कहा कि भाजपा सरकार सोची समझी रणनीति के तहत कांग्रेसी विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों के साथ विकास में भेदभाव बरत रही है, जो कि किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पल्ला पुल से बसंतपुर तक लगभग 30 कालोनियां बसी हुई है, जिनके विकास के लिए वह सडक़ से लेकर विधानसभा में कई बार आवाज उठा चुके है लेकिन ढाई वर्ष बीतने के बावजूद भी सरकार इन कालोनियों में कोई विकास नहीं करवा पाई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर ‘आगे दौड़ पीछे छोड़’ वाली कहावत सही चरितार्थ हो रही है, वह आए दिन विकास के नारियल तो फोड़  जाते है परंतु उसके बाद वापिस मुडक़र भी नहीं देखते कि वह कार्य पूरा हुआ भी है या नहीं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में काफी अंतर है और इस सरकार की लचर कार्यशैली के चलते लोग सडक़ों पर उतरने लगे है, जिससे यह साबित होता है कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार का उनके क्षेत्र के प्रति यही रवैया रहा तो वह इस गूंगी-बहरी सरकार के खिलाफ बड़ा जनांदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। 

इस मौके पर सुखराज अवाना, अन्नू भडाना, दीपक नागर, नितिन गुप्ता, नरेंद्र ठाकुर, विपिन गुप्ता, मुकुल भाटी, आलोक सिंह, रियाज खान, पंकज सिंह, अमित कटियार, डा. अमन, गंगाराम खेडीकलां, रामभरोसे, दीपक चौहान, रिजवान आजमी, विवेक चौधरी, मुकुट पाल, ऋषिपाल करहाना सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Share This News

0 comments: