Sunday, 14 May 2017

रोहतक रेप मामले मैं बेटी को हर हाल में न्याय दिया जाएगा : सुभाष बराला


सोनीपत, 14 मई (National24news.com) कालुपुर निवासी युवती की रोहतक में दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में रविवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला और महिला, बाल विकास एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने पीडि़त के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और सांत्वना दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि हर हाल में बेटी को न्याय दिया जाएगा और इस घटना के पीछे जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
 बराला ने कहा कि यह बड़ी ही निंदनीय घटना है और एक घिनौनी हरकत है। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की घटना को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और परिवार के लोगों का जिन पर शक है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए इस तरह के दोषियों को कड़ी सजा आवश्यक है। 
 वहीं शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि एक सभ्य समाज में इस तरह की घटनाएं कतई सहन नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि हम पीडि़त परिवार के साथ हैं और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी। इसके साथ ही इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से करवाने के लिए अपील की जाएगी ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। 
 इस दौरान दोनों नेताओं ने पीडि़ता की मां, पिता और परिवार के अन्य लोगों से मुलाकात की और कहा कि मामले में किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी। इससे पहले आईजी नवदीप सिंह विर्क, एसपी अश्विन शेणवी ने भी पीडि़त परिवार से मुलाकात की। इस दौरान आईजी नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि इस मामले में दो लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं और उनके खिलाफ धारा 376, 302 आईपीसी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार के लोगों ने कुछ और लोगों पर शक जाहिर किया है उनसे भी पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी। 

विर्क ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।  इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया, प्रदेश महामंत्री वेदपाल आंतिल, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर नांदल, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. ओमप्रकाश आत्रेय, मंडल अध्यक्ष नवीन मंगला, मोहन लाल बड़ौली, रिजक राम सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Share This News

0 comments: