Sunday, 14 May 2017

हरियाणा प्रदेश में कल से अवैध बूचड़खाने और मीट शॉप होगी बंद


फरीदाबाद : 14 मई(National24news.com) हरियाणा सरकार के प्रदेश भर में अवैध बूचड़खाने और अवैध मीट की शॉप को लेकर पूरे प्रदेश के अवैध मीट कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है एक सर्वे के अनुसार पूरे हरियाणा में 1350 अवैध मीट की दुकान है जिसको लेकर तुरंत प्रभाव से हरियाणा सरकार ने अवैध मीट की दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए थे

हालांकि की सरकार ने 15 मई तक का वक्त अवैध बूचड़खाने और मीट कारोबारियों को दे रखा था. देखना यह हुआ कि प्रदेश सरकार 15 मई के बाद अवैध मीट कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करती क्या उन्हें नियमित करती हैं. वही जब फरीदाबाद मीट कारोबारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह पिछले 25 साल से फरीदाबाद में मीट का कारोबार कर रहे हैं 

उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हैं और वह सरकार के साथ है उन्होंने बताया कि नगर निगम उनकी दुकान का सर्वे भी किया है और उन्हें विश्वास है कि उन्हें जल्दी ही लाइसेंस भी मिल जाएगा। श्री चंद और जीतेन्दर मीट कारोबारी
Share This News

0 comments: