Sunday, 14 May 2017

पार्षद ममता चौधरी ने अपने वार्ड नंबर 8 में छठघाट का उद्घाटन किया


फरीदाबाद : डबुआ कॉलोनी वार्ड नंबर 8 मैं पूर्वांचल के भाइयों की सबसे बड़ी माँग को लेकर आज पूरी जो गई है उनकी मांग छट घाट को लेकर थी जो आज पार्षद ममता चौधरी ने पूरी कर दी है इस छठघाट का उद्घाटन पार्षद ममता चौधरी ने किया और ममता चौधरी ने कहा की पिछले दिनों आए माननीय मुख्य मंत्री के डबुआ सब्ज़ी मंडी की जनसभा में जो करोड़ो रुपए की घोषणा घोषित की थी उसी से विकास कार्य का शुभारम्भ हुआ और पार्षद ममता चौधरी ने कहा की सी ब्लाक ,डबुआ कालोनी नज़दीक सात नम्बर ट्यूबवेल के पास निर्माण कार्य का शुभ आरम्भ हुआ है 

वहाँ पर मौजूद वशिष्ठ नागरिकों से करवाया पूरी एन आई टी  फ़रीदाबाद -86 विधानसभा में हमारे पूर्वांचल के भाई छट पर्व बहुत धूमधाम से मनाते है परंतु पक्के छट घाट ना होने की वजह से बहुत असुविधा होती थी इसलिए पूरी विधानसभा में इस तरह से मुख्य मंत्री के फ़ंड से छट घाट ओर भी बनाए जाएँगे ओर प्रत्येक छट घाट के साथ एक कमरा भी उपलब्ध रहेगा ताकि छट पूजा के बाद हमारी माताओं व बहनों को चेंज करने कोई असुविधा ना हो  

इस मौक़े पर वहाँ की भाजपा नेता सतीश फागना ,नगला मंडल अध्य्क्ष कविंदर चौधरी  SDO अशोक रावत , JE अनिल  ,प्रभु दयाल , सुरेश चंद पाठक , भगवान सिंह  नेता भाजपा , ओमप्रकाश  , विक्रम  , वीरेंद्र रथोर  , पूर्वांचल  के प्रधान कामेश्वर सिंह  , जैवीर  लाल बिहारी , रमन लाल ख़ुशवाह , राम नारायण , सरदार अवतार सिंह,सुन्दर भड़ाना ,विकास चौधरी आशु चिकारा दिग्पाल रावत पाली मंडल मदन लाल जगंरा उपस्थित थे 
Share This News

0 comments: