Thursday 18 May 2017

सरकार निर्भया के परिवार को पूरी मदद देगी : सुनीता दुग्गल


सोनीपत:18 मई(National24news.com)  हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग व वित्त विकास निगम की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने गुरुवार को कालुपुर में पहुंचकर सोनीपत की निर्भया के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार पीडि़त परिवार को जल्द न्याय दिलवाने के लिए वचनबद्ध है मुख्यमंत्री ने स्वंम संज्ञान लेते हुए इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की वकालत की है और पीडि़त परिवार को हर सम्भव मदद देने की बात कही है। एससी चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल पीडि़त परिवार के घर कालूपुर में पीडि़ता की तेरहवीं में भी शरीक हुई । उन्होंने पीडि़त के परिवार वालों से बात की और उनको हर सम्भव मदद देने की कही । 

सुनीता दुग्गल ने बताया कि मेरी पीडि़ता के परिवार वालों से बात हुई है और वे प्रशासन व सरकार की कार्यवाही से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी ऐसी कोई घिनौनी हरकत न कर सके  इसके लिए सरकार जल्द ही ठोस कदम उठा रही है।
Share This News

0 comments: