फरीदाबाद:9मई (National24news.com) एडूइंडिया क्लब द्वारा बच्चो के लिए बेहतरीन इवेंट्स ऑर्गनाइज़ किए जा रहे है, सेक्टर 31 स्तित इस क्लब के अंतर्गत नच बलिए डान्स इन्स्टिट्यूट ओर हल्ला बोल म्यूज़िक अकॅडमी भी है, क्कूब की डाइरेक्टर स्तविंदर कौर का कहना है की प्रतियोगिता मे 3 कटेगोरी है जिसमे 3 - 5 साल, 5+ - 12 ओर 13 साल से उपर के सभी बचचे व बड़े भाग ले सकते है. उन्होने ये भी बताया की वो सभी के प्रोत्साहन के लिए एडू इंडिया क्लब की तरफ़ से उनकी शिक्षा वा हूनर को सवारने का प्रयास करेंगी. उनका मानना है "सभी स्टूडेंट्स मे कोई ना कोई ख़ास हुनर होता है, ओर एडू इंडिया क्लब के प्रोफेशनल्स उस हुनर को निखारने मे समर्थ है". डॅन्स , सिंगिंग ओर मोडलिंग प्रतियोगीता में भाग लेने की आखिरी तारिक नजदीक है ऐसलिये जल्द से जल्द इंसटीटयुट मे संपरक करें. यह निशिचित ही हमारे बच्चो के लिए बढ़िया प्लॅटफॉर्म है क्यू की क्लब की ओर से भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट दिए जाएँगे. भाग लेने की फीस भी केवल 350 रुपये रखी गयी है ओर कोई चार्जस नही है.
0 comments: