फरीदाबाद 10 मई (National24news.com)
फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी स्थित सी - ब्लॉक में गंदे पानी की सप्लाई के कारण लोगों को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है हालांकि अभी गर्मी का मौसम शुरू ही हुआ है लेकिन मौसम के शुरुआत में ही गंदे पानी की सप्लाई से महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है. पानी की क्वालिटी इतनी गन्दी है की उससे साफ़ नाली का पानी साफ़ दिखाई देता है. मजबूरन लोगो को टैंकर या बोतल बंद पानी का सहारा लेना पड़ रहा है और अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है आलम यह है की यहाँ हर परिवार को रोजाना पानी इस्तेमाल के लिए खरीदना पड़ रहा है जिससे उनके घर का बजट बिगड़ गया है. गंदे पानी की सप्लाई के कारण लोग बीमारियों का शिकार हो रहे है। लोगों का कहना है कि हमने कई बार नगर निगम और स्थानीय इनेलो विधायक को पीने के पानी और सीवरेज की समस्या के बारे में बताया है, लेकिन उसके बावजूद भी आज तक इन समस्या को कोई समाधान नहीं किया गया।
दिखाई दे रहा यह रिहायशी इलाका डबुआ कॉलोनी स्थित सी - ब्लॉक का है जहाँ आप तस्वीरों में साफ़ देख सकते है की यह सप्लाई हो रहा नल का पानी नहीं बल्कि नाली के पानी से भी बदतर पानी है जिसमे गंदगी और झाग साफ़ दिखाई दे रही है.
स्थानीय महिला का कहना था कि जो यहां से विधायक है वह तो सिर्फ चुनाव के समय ही आते हैं उनका कहना था कि पिछले 1 महीने से यह गंदा पानी आ रहा है हम लोग शिकायत कर कर के थक चुके हैं आलम यह है कि रोज पानी खरीद कर गुजारा करना पड़ रहा है उनका कहना था कि हमारा सारा पैसा पानी खरीदने में ही चला जाता है और यहां के विधायक और पार्षद सुनने को तैयार नहीं और जिंदगी नरक बन गई है महिलाओं का कहना था कि पानी में से इतनी गंदी बदबू आती है कि वह इस पानी को इस्तेमाल भी नहीं कर सकते महिलाओं ने आरोप लगाया कि विधायक को जब फोन किया जाता है तो एक फोन भी नहीं उठाते हैं महिलाओं की मांग है कि जल्द से जल्द सरकार उनको साफ पानी मुहैया कराए
जब वहां से लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस कॉलोनी की यह नई समस्या नहीं है उन्होंने बताया कि ₹10000 सैलरी है जिसमें से ₹5000 पानी लाने में ही चले जाता है उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से गुहार लगाई की हमारी समस्या को सुना जाए जब स्थानीय विधायक के पास जाते हैं तो वह यह कहकर भेज देते हैं कि जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा पर अभी तक सिर्फ आश्वासन ही आश्वासन मिल रहा है जिससे लोग काफी परेशान है
इस मौके पर अर्जुन सिंह ,रानी कालडा ,उसा मदान पूजा कमला ,देवी भगवती, प्रेम सलीम, राजू विनोद कुमार ,भूपेंद्र, सुनील कुमार ,सूरज, नरेश, आशीष, मोनू देवेन्द्र कुमार ,अरुण ,सलीम खान, बसन्त ,भूपेंद्र, इकबाल ,जोगिंदर आदि मौजूद थे
0 comments: