फरीदाबाद 10 मई (National24news.com) श्रमिक विहार सेक्टर-30 बाईपास रोड पर स्थित शराब के ठेके को बंद करवाने को लेकर लोगों की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने स्वयं लोगों के साथ मिलकर शराब के ठेके पर ताला जड़ दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी लोगों का कहना था कि उक्त शराब के ठेके के समीप ही मंदिर व स्कूल बने हुए है, जिसके चलते जहां लोगों की भावनाएं आहत होती है वहीं स्कूली छात्राएं व महिलाएं भी भय के साए में यहां से गुजरती है। उन्होंने कहा कि इस शराब के ठेके को बंद करवाने अथवा अन्य जगह स्थानांतरित करवाने के बारे में उन्होंने जिला प्रशासन को कई बार सूचित किया था परंतु प्रशासन ने कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया,
जिसके चलते बाद में उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक ललित नागर से की। विधायक ललित नागर ने कहा कि उक्त शराब के ठेके को लेकर उन्हें निरंतर शिकायतें मिल रही थी, बार-बार कहने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा ठेका नहीं हटाया गया और लोगों के बढ़ रहे आक्रोश के चलते उन्होंने आज स्वयं ठेके पर ताला जड़ दिया, अगर इसके बाद भी प्रशासन ने इस ठेके को बंद नहीं करवाया तो वह कड़े कदम उठाने को मजबूर होंगे। उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए श्री नागर ने कहा कि जिस प्रकार से पंजाब में पूर्व की भाजपा व अकाली गठबंधन सरकार ने युवाओं को नशे की बुरी लत की ओर ढकेला, उसी तर्ज पर हरियाणा में भी भाजपा सरकार जगह-जगह शराब के ठेके खोलकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने सरकार की आबकारी नीति की निंदा करते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार ने बाईपास रोड को नेशनल हाईवे घोषित कर दिया गया है,
जबकि दूसरी ओर बदरपुर से लेकर कैली गांव तक इस मार्ग पर करीबन शराब के 20 ठेके खुले हुए है, जो न केवल सुप्रीमकोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे है बल्कि भाजपा सरकार की नीति और नीयत की भी पोल खोल रहे है। उन्होंने कहा कि सुप्रीमकोर्ट के आदेशानुसार शराब का ठेका मंदिर व स्कूल से 100 मीटर की कम से कम दूरी पर होना चाहिए परंतु भाजपा सरकार में सभी कायदे व कानूनों को ताक पर रखते हुए व जनभावनाओं को दरकिनार करते हुए जगह-जगह शराब के ठेके खोल दिए गए है, जिससे लोगों में सरकार के प्रति गहरा रोष है। उन्होंने कहा कि पहले गांव व कालोनी में केवल एक शराब का ठेका होता था परंतु अब एक गांव के साथ-साथ कालोनी में 5-5 शराब के ठेके है, जो युवाओं को नशे की गिरफ्त में लेकर समाज व देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
विधायक ललित नागर ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि मंदिरों व स्कूलों के आसपास खुले शराब के ठेकों को अगर जल्द ही बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर मुकुट पाल, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर, पंकज सिंह, रियाज खान, बिशम्बर पाण्डेय, मनोज नागर, धर्मबीर राठौर, रोहताश चौधरी, लाल बहादुर शास्त्री, गौतम कुमार, हिमांशु कपूर, कंचन देवी, उमा देवी, पुष्पा रानी, कुसुम देवी, आशा रानी सहित अनेकों महिला-पुरूष मौजूद थे।
0 comments: