Saturday, 27 May 2017

बडख़ल विधान सभा में घर घर जा रहे है प्रवक्ता राजीव जेटली


फरीदाबाद 28 मई(National24news.com) भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने  बडख़ल विधान सभा क्षेत्र के स्लम क्षेत्रों में जनता को भाजपा की नीतियों से अवगत करवाने के लिए अल्पकालीन विस्तारक के तौर बढकल विधानसभा में घर घर जा कर मुलाकात की। जेटली ने भाजपा की मोदी व मनोहर सरकार की उपलब्धियों के साथ साथ स्वछता के प्रति लोगों को जागरूक किया।

जेटली ने कहा कि घर बड़ा या छोटा होना तो आर्थिक क्षमता पर निर्भर करता है किंतु घर के अंदर या बाहर गंदगी फैलाना या स्वछता रखना स्वयं पर निर्भर करता है। इसलिए हमे बचपन से ही स्वछता का ज्ञान अपने बच्चों को देना चाहिए ताकि भविष्य में गंदगी से उत्पन होने वाली बीमारियों पर दवाइयों के खर्चों को बचा कर अपने बच्चों की पोशाक तत्वों व शिक्षा पर खर्च करें। जेटली पूर्ण रूप से  बडख़ल विधान सभा क्षेत्र के स्लम में 15 दिन गुजारेंगे।
Share This News

0 comments: