फरीदाबाद:24 अप्रैल(National24news.com) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भाजपा जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह के सीकरी स्थित कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैकडो की तादात में पहुंचे ग्रामीणों ने मनोहर लाल खट्टर का फूल माला एवं पगडी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित पंच, सरपंचो एवं मौजिज सरदारी को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने विकास कार्यो की जानकारी दी एवं उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, विधायक विपुल गोयल, मूलचंद शर्मा, चेयरमैन अजय गौड, सुरेन्द्र तेवतिया,दीप भाटिया, धनेश अदलक्खा, विनोद चोधरी महामंत्री देवेन्द्र चौधरी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के विकास का ही परिणाम है कि आज सोहनपाल सिंह द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ग्रामीण उमड कर पहुंचे है जिसका श्रेय सोहनपाल को भी जाता है जो कि पार्टी के प्रति निष्ठा व ईमानदारी से ग्रामीणों की समस्याओं को हल करवाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
जिला महामंत्री सोहना छौकर द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित भीड़ ने सोहनपाल छौकर का कद काफी ऊंचा भी किया। क्योकि बहुत ही कम समय में इस तरह का आयोजन कर सोहनपाल छौकर ने पृथला विधानसभा क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ का प्रमाण पेश किया जिसकी सभी ने प्रशंसा भी की।
इस अवसर पर नरेंद्र चैयरमैन, पप्पू नंबरदार, रणधीर सरपंच , सुरेन्द्र सरपंच, तारा सरपंच, मनोज भाटि, रिछपाल सेनी, धीरज त्यागी, गुलशन सरपंच,टेकन सरपंच, इंद्राज सरपंच, अवतार सारंग, सत्यपरकश सरपंच, रामकुमार, राजेन्दर सरपंच छायसां, अमर सिंह सरपंच, रणधीर सरपंच, राजेश रावत प्रताप भाटी, एस .आर, रावत, किरण पाल सरपंच, निशान्त हुड्डा, चमन पहलवान, प्रीतम सिंह, जगदीश मालिक, योगेश, गुरुदत्त, रविकान्त, बीर सिंह, बिजेंडेर सरपंच, अशोक राणा सहित अन्य सैकडो ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत कर उनका पृथला विधानसभा क्षेत्र में आने पर आभार जताया।
0 comments: