Monday, 24 April 2017

क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 ने घरो में चोरी करने वाले शातिर चोर को किया गिरफतार



फरीदाबाद : 24 अप्रैल (National24news.com) पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 प्रभारी निरीक्षक सत्यंेद्र रावल की टीम ने अपने विशेष सुत्रों से घरो में चोरी करने वाले शातिर चोर सलीम उर्फ राहुल पुत्र समसुद्वीन निवासी सरकारी स्कूल के पास नंद नगरी दिल्ली को गिरफतार कर आठ गृहभेदन की वारदातो को सुलझाने में बडी कामयाबी हासिल की।

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी दिल्ली में आटो चलाता है जो अपने साथी सीटू निवासी नंद नगरी दिल्ली व शहजाद निवासी मेरठ के साथ मिलकर चोरियाँ करता है। सीटू और शहजाद अभी फरार है। आरोपी सलीम उर्फ राहुल पहले भी चोरी के आरोप में तिहाड जेल जा चुका हैै। वर्ष 2012 में प्रेम प्रसंग में इसने लडकी के घर जाकर खुद को आग लगा ली थी। जसमें काफी जलने के बाद भी बच गया था। ठीक होने के बाद फिर से चोरी करने लगा। 

आरोपी फरीदाबाद में नदीम निवासी आशियाना फ्लैटस सैक्टर 65 में आकर अपने साथियांे के साथ रुकता था और चोरी करने के बाद फिर वापिस दिल्ली भाग जाता था। आरोपी के कब्जे से दो लैपटाॅप, बीस मोबाईल फोन, सिगरेट/बिडी बाॅक्स व 50000/-रू. नकद बरामद कर थाना शहर बल्लबगढ़ की सात गृहभेदन की सात वारदातों व थाना एस.जी.एम. नगर की एक गृहभेदन की वारदात को सुलझाने में कामयाबी हासिल की।
Share This News

0 comments: