Tuesday, 11 April 2017

मुख्यमंत्री की घोषणाओ के तहत कार्यो को अधिकारी प्राथमिकता से पूरा करे: आर.एन.सिंह


फरीदाबाद 11 अप्रैल(National24News.com) निगरानी कमेटी एनआईटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कमेटी के जवाहर कालोनी स्थित कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता निगरानी कमेटी प्रमुख आर.एन.सिंह द्वारा की गयी। इस मौके पर निगम के अधिकारी सहित भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा एनआईटी क्षेत्र में की गयी घोषणाओं के तहत कार्यो की समीक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं इन कार्यो को जल्द से जल्द करवाने के आदेश दिये गये। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख डा. आर.एन.सिंह ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी विकास का दूसरा नाम है। पार्टी ने जो जो वायदे जनता से किये थे वह सभी वायदे आज क्रमबद्ध तरीके से पूरे हो रहे है और जनता का विश्वाास पार्टी के प्रति बड़ा है। उन्होंने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कार्यो को अधिकारी प्राथमिकता से पूरा करे और जनता को जल्द से जल्द उन सुविधाओं को मुहैया कराये जिसके लिए जनता को जरूरत है। श्री सिंह ने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर ने भी एनआईटी क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ रखी है और मुख्यमंत्री की घोषणाओ के तहत किये जाने वाले कार्यो को श्री गूर्जर भी प्राथमिकता देते हुए पुरा करवाने में अपनी अहम भागीदारी निभा रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि आज एनआईटी विधानसभा क्षेत्र सहित समस्त हरियाणा प्रदेश में एक समान विकास कार्य हो रहे और भाजपा सबका सम्मान सबका विकास की परिपाटी पर चलते हुए देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने में पूरी तरह से सफल हो रही है। इस अवसर पर नगर निगम के एक्सीएन विजय ढाका, एसडीओ प्रेम सिंह, जेई अमित चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नीरा तोमर, जिला उपाध्यक्ष राज कुमार बोहरा, पार्षद वीर सिंह नैन ने भी अपने अपने सम्बोधन में पार्टी की नीतियों व योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील की एवं अधिकारियों से विकास कार्यो में किसी तरह की लापरवाही ना बरतने पर जोर दिया। इस बैठक में कविन्द्र फागना,  मनोज बालियान, संजीव, ऋषि चौधरी, दिगपाल रावत,युधिष्ठर शर्मा, राकेश खटाना सहित अन्य एनआईटी क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


Share This News

Author:

0 comments: