फरीदाबाद 11 अप्रैल(National24News.com) हनुमान जंयती के शुभ अवसर पर श्याल कालोनी सेहतपुर से हजारों भक्तों ने मोटर साईकिल रैली को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर उमेश भाटी ने रवाना करने से पूर्व हनुमान जी की प्रतिमा पर तिलक लगाया एवं मोटर साईकिल रैली को नारियल फोडक़र रवाना किया। यह साईकिल रैली श्याम कालोनी से पल्ला, सेहतपुर, जैतपुर, मीठरपुर, बदरपुर होती हुई आश्रम मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई।
इस अवसर पर कुंवर उमेश भाटी ने कहा कि हनुमान जयंती हिन्दुओं का एक प्रसिद्द त्यौहार है। यह त्यौहार महान वानर देव हनुमानजी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। हनुमान जयंती को हनुमत जयंती के नाम से भी जाना जाता है। यह त्यौहार सम्पूर्ण भारत में श्रद्धा हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार हनुमान जयंती का पर्व चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। हनुमान भगवान शिव के ग्यारहवें अवतार थे। रावण के विरुद्ध युद्ध में भगवान राम की मदद के लिए हनुमान का रूप धारण किया था। भगवान राम के प्रति हनुमानजी की निष्ठाए सेवा एवं भक्ति का सम्पूर्ण वर्णन रामायण में मिलता है।
इस अवसर पर शरद शर्मा,राहुल पवार,अनिल शर्मा,दिवाकर मिश्रा,विनोद,कुलदीप,नीतिन चौहान, आदि सैकडो हनुमान भक्त उपस्थित थे।
0 comments: