Thursday, 6 April 2017

पैरालंपिक प्रतियोगिता में सुरजीत ने दो स्वर्ण व एक सिल्वर पदक जीता


फरीदाबाद,  6 अप्रैल (National24News.com)  ग्रेटर फरीदाबाद के गांव जसाना निवासी सुरजीत ने पैरालंपिक प्रतियोगिता में दो स्वर्ण व एक सिल्वर पदक हासिल किए हैं। प्रतियोगिता 31 मार्च से 4 अप्रैल के बीच जयपुर में हुई थी। इनमें सुरजीत ने दौड़ में भाग लिया था और 800 व 400 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके अलावा 100 मीटर सिल्वर पदक हासिल करने सफलता प्राप्त की। सुरजीत ने बताया कि पैरालंपिक प्रतियोगिता को लेकर वह पिछले एक वर्ष से मेहनत कर रही थी। उसे प्रतियोगिता में एक स्वर्ण आने की उम्मीद थी, लेकिन उसने दो स्वर्ण व एक सिल्वर पदक हासिल करने में सफलता प्राप्त की। 

सुरजीत के पिता कुंवरपाल ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास था कि  उनका पुत्र इस प्रतियोगिता में अवश्य गोल्ड मैडल प्राप्त करेगा। वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने सुरजीत की जीत पर कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। वह जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहरलाल व उद्योग मंत्री विपुल गोयल से ग्रामीण क्षेत्र के बड़े गांवों में खेल स्टेडियम, व्यायामशाला बनवाने व इनमें कोचों की तैनाती की मांग करेगें। ताकि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को उभारा जा सकें। 


Share This News

Author:

0 comments: