Thursday, 6 April 2017

थाना कोतवाली पुलिस ने हत्या आरोपी को किया गिरफतार---इंस्पेक्टर सुरेश कुमार


फरीदाबाद:  6 अप्रैल (National24News.com) पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार व उनकी टीम ने हत्या करने के आरोप में एक आरोपी राजीव पुत्र स्व श्री सरौती लाल निवासी 2सी-जे.के 431 एन.आई.टी फरीदाबाद को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

आप को बताते चले कि दिनांक 02.04.17 को संजय पुत्र स्व श्री सरौती लाल निवासी 2सी-जे.के 431 एन.आई.टी फरीदाबाद ने थाना कोतवाली पुलिस को बताया था कि उसकी बुआ का लडका दीपक पुत्र स्व0 श्री राधेश्याम निवासी गांव टपूटा कला गनौर यू0पी0 की किसी नाम पता नामालूम ने हत्या कर दी है। जिसके शरीर पर चोट के निशान थें जिसपर थाना कोतवाली पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि शिकायत कर्ता का बुआ का लडका मृतक दीपक पुत्र स्व श्री राधेश्याम निवासी गांव टपूटा कला गनौर यू0पी0 अपने घरवालो से अलग फरीदाबाद में ही शिकायत कर्ता के पास रहता था। जिसको उनके घरवालो ने शराबी व आवारा होने की वजह से कई महीने पहले अपने घर से निकाल दिया था। शिकायत कर्ता ने दीपक की मां को बोला था कि इसको यहा से ले जाओ लेकिन वे दीपक को नही लेकर गये तो दीपक अब बडखल में किसी होटल पर काम करने लग गया था जो दिनांक 02.04.17 को दीपक तिकोना पार्क दुकान नं0 74 की छत पर सोया हुआ था। कि किसी नाम पता नामालूम ने उसकी हत्या कर दी थी।

उन्होने बताया कि विशेष सूत्रों से सूचना मिली कि शिकायत कर्ता का छोटा भाई राजीव रोजाना शराब पीता है। इस वजह से हर रोज घर से बहार रहता है और तिकोना पार्क दुकानों पर बहार सफाई करता है। और रात को वही सो जाता है। और जिस रात मृतक दीपक की हत्या हुई थी उस रात भी राजीव वही पर था।

आरोपी राजीव को दिनंाक 04.04.17 गिरफतार कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उस रात वो दोनो एक साथ ही थे सोने की जगह को लेकर आरोपी राजीव व मृतक दीपक के बीच झगडा हो गया था जिसपर मृतक दीपक ने आरोपी राजीव को गली दे दी थी जिसपर आरोपी राजीव ने डंडे से मृतक दीपक के सिर व हाथों पर चोट मार दी थी जिससे की उस रात दीपक की मौत हो गई थी।,,,,,,,,,,वारदात में प्रयोग डंडे को बरामद कर लिया गया है व आरोपी राजीव को आज अदालत में पेश किया गया।


Share This News

Author:

0 comments: