पलवल : 4 अप्रैल (National24News.com) दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल केे विद्यालय प्रांगण में ’ओरिएन्टेशन डे’ आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्या डा. सरिता सिन्हा ने की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, अध्यापिकाओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में प्री-नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय की कार्य शैली से अवगत कराना था। अध्यापिकाओं ने कविताओं एवं लघुनाटिका के द्वारा उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों का मन मोह लिया। विद्यालय कीे प्रधानाचार्या डा. सरिता सिन्हा ने उपस्थित अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने अभिभावकों को ’पेरेटिंग टिप्स’ देते हुए बच्चों के खान-पान, अनुकूलित वातावरण एवं बच्चों को अच्छी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही साथ अभिभावकों के लिए भी प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। राष्ट्रगान के साथ इस सुखद आयोजन का समापन हुआ।
0 comments: