Tuesday, 4 April 2017

विधायक मूलचंद शर्मा ने ऊंचा गांव चुंगी से लेकर साहुपुरा लिंक मार्ग का नारियल फोडक़र शुभारंभ


फरीदाबाद:4 अप्रैल (National24News.com)  बल्लबगढ़ हलके के विधायक मूलचंद शर्मा ने आज ऊंचा गांव चुंगी से लेकर साहुपुरा लिंक मार्ग पर फरीदाबाद नगर निगम सीमा के अंतर्गत निगम द्वारा 1 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से आरएमसी विधि से पक्की सीमेंटिड बनाई जाने वाली लगभग 1.5 किलोमीटर लंबी सडक़ के निर्माण कार्य का विधिवत नारियल फोडक़र शुभारंभ किया। 

इस सडक़ का निर्माण कार्य निगम के कार्यकारी अभियंता रमन शर्मा की प्रमुख देखरेख में आगामी 1 माह की निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा कर दिया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित टिपरचंद शर्मा, ब्रजलाल शर्मा, पारस जैन, सुभाष लांबा, पार्षद हरप्रसाद गौड, सविता तंवर, उमा सैनी व प्रियंका चौधरी, राकेश गुर्जर, बुद्धा सैनी तथा जगत ङ्क्षसह व बल्लभगढ़ भाजपा प्रधान अरूण द्विवेदी और निगरानी कमेटी के चेयरमैन महावीर सैनी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बल्लबगढ़ हलके में भी सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों को पूरा करने में किसी प्रकार की कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी। उनके द्वारा हलके में आयोजित करवाई जा चुकी विशाल विकास रैली में प्रदेश के मु यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई विकास कार्यों की घोषणाओं के अनुसार इन्हें निरंतर गति से पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पूरा बल्लबगढ़ हलका फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसमें शहर की सभी आंतरिक सडक़ों को भी आरएमसी विधि से पक्का करके एक मजबूत ढांचागत विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अलावा हलके में बिजली, पानी, सडक़, सीवरेज, नालियां, सफाई, शिक्षा, पार्क व सुरक्षा आदि से संबंधित सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों को सरकार की ओर से प्राथमिकता व तत्परता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। क्षेत्र के लोगों ने विधायक मूलचंद शर्मा को उनके जन्मदिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी। लोगों ने विधायक श्री शर्मा व टिपरचंद शर्मा को फूलमालाएं पहनाकर उनका भव्य एवं जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अ िायंता रमन शर्मा व कनिष्ठ अभियंता राजपाल वर्मा के अलावा क्षेत्रवासी सुखवीर सैनी, पप्पू सैनी, ठाकुर नरवीर रावत, डा. हेमंत शर्मा, संदीप व जितेंद्र सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 
Share This News

Author:

0 comments: