Tuesday, 4 April 2017

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में स्वचालित गाइडवे पारगमन प्रणाली (AGT- Automated Guide way Transit) को प्रारंभ करने की संभावनाओं के संदर्भ में जापान के एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ विचार-विमर्श किया


नई दिल्ली:  4 अप्रैल (National24News.com) नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में जापान के प्रतिनिधिमण्डल के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शहरी क्षेत्र विशेषकर गुरुग्राम में स्वचालित गाइडवे पारगमन प्रणाली को प्रारंभ करने की संभावनाओं पर गहन विचार-विमर्श करते हुए कहा कि राज्य के नागरिकों को गुणवत्तायुक्त तीव्र परिवहन प्रणाली उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम के अतिरिक्त स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने वाले हरियाणा के फरीदाबाद व करनाल शहरों में भी स्वचालित गाइडवे पारगमन प्रणाली को प्रारंभ करने की संभावनाओं के संदर्भ में अध्ययन कार्य करने के निर्देश भी दिए। प्रारंभिक स्तर पर गुरुग्राम में स्वचालित गाइडवे पारगमन प्रणाली को प्रारंभ किए जाने की दिशा में किसी एक मार्ग की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (Detail Project Report) तैयार की जाएगी। 

मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में जापान की मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज समूह के प्रतिनिधिमण्डल ने स्वचालित गाइडवे पारगमन प्रणाली (AGT- Automated Guide way Transit) की विषय वस्तु को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया। स्वचालित गाइडवे पारगमन प्रणाली विश्व के कई देशों के सघन आबादी वाले क्षेत्रों व संकरे शहरी क्षेत्रों में गुणवत्तायुक्त सफल चालक रहित एक तीव्र परिवहन प्रणाली मानी जाती है। स्वचालित गाइडवे पारगमन प्रणाली मेट्रो रेल का बेहतर विकल्प माना जाता है। मेट्रो रेल की तुलना में स्वचालित गाइडवे पारगमन प्रणाली के निर्माण लागत व परिचालन खर्च काफी कम है।  

 बैठक में हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस. ढेसी, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव श्री अरूण गुप्ता, प्रधान स्थानीय आयुक्त श्री आनंद मोहन शरण, गुरुग्राम के आयुक्त श्री डी. सुरेश तथा जापान के प्रतिनिधिमण्डल में मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्री इंडिया के चेयरमैन मासायुकी कुबो, महा प्रबंधक काजुनोवी कोनिशी, जापानी दूतावास के प्रथम सचिव मियाकी मौजूद रहे। मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्री इंडिया के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री संजय मंडले, विरगो समूह के चेयरमैन श्री कंवल मोंगा व निदेशक श्री कनव मोंगा भी बैठक में उपस्थित रहे। 


Share This News

Author:

0 comments: