Wednesday 26 April 2017

अग्रवाल महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन


फरीदाबाद: 26अप्रैल(National24news.com) अग्रवाल महाविद्यालय, बल्लबगढ़ में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया I जिसमें मुख्य अतिथि  विपुल गोयल (उद्योग, वाणिज्य और पर्यावरण मंत्री, हरियाणा सरकार), कार्यक्रम अध्यक्ष अग्रवाल महाविद्यालय समिति के प्रधान  देवेंद्र गुप्ता रहे I इस अवसर पर अतिथिगण का स्वागत प्रबंध समिति के गणमान्य सदस्यों प्राचार्य डॉo कृष्णकांत गुप्ता एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों ने पुष्प गुच्छों और मालाओं से किया I

प्राचार्य डॉo कृष्णकांत ने स्वागत भाषण एवं महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की I उन्होंने महाविद्यालय की शैक्षणिक, क्रीड़ाक्षेत्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनo सीo सीo, यूथ रेड क्रॉस, सांस्कृतिक गतिविधियां, महिला प्रकोष्ठ, इंटैक यंग हेरिटेज क्लब, विज्ञान फोरम, पर्यावरण क्लब, संगोष्ठी व कार्यशालाओं की उपलब्धियों का विवरण देते हुए विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों एवं प्रबंध समिति के सामूहिक प्रयास की प्रशंसा करते हुए बताया कि इन सभी के संगठनात्मक प्रयास से राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद की टीम ने गुणवत्ता व गुणात्मक कार्यों के आधार पर महाविद्यालय को सीo जीo पीo एo प्रदान करते हुए ‘ए’ ग्रेड प्रदान किया I

अब महाविद्यालय प्रगति की धारा में ‘कॉलेज विद पोटेंशिअल फॉर एक्सीलेंस’ के स्तर को प्राप्ति के लिए सकारत्मक प्रयास की ओर है I सभी के सामूहिक संगठनात्मक उद्योग से इस मुकाम को भी हासिल कर पायेंगें I उन्होंने कहा पुरस्कार से ही हर व्यक्ति में परिष्कार की भावना बलवती होती है I पुरस्कार की प्रेरणा से वह निरंतर प्रगति की ओर स्वतः बढ़ने की ओर प्रयासरत हो जाता है I 

इस अवसर पर शिक्षा, क्रीड़ा, सांस्कृतिक व रचनात्मक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपलब्धियां प्राप्त करने वाले 320 छात्र छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया I कला संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी नीलम रानी को माता किशन देइ स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया गया I विज्ञान संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी ममता को (कन्साइंस फॉर साइंस) स्वर्ण पदक प्रदान किया गया I वाणिज्य के क्षेत्र में कुमारी प्रिया कौशिक को अग्रवाल महाविद्यालय एल्यूमनाई स्वर्ण पदक प्रदान किया गया I इस अवसर पर पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी गौरव चौधरी (बीo एसo सीo, द्वितीय वर्ष) तथा महिला वर्ग में कुमारी ज्योति पांडेय (एमo कॉम, फाइनल वर्ष) को पुरस्कृत किया गया I स्वयंसेवक हेमंत कुमार (बीo कॉमo सीo एo) को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक तथा कैडेट विकास अत्री को सर्वश्रेष्ठ एनo सीo सीo कैडेट चुना गया I सर्वश्रेष्ठ स्नातकोत्तर (पुरुष वर्ग) रजत (एमo एसo सीo, कंप्यूटर साइंस) तथा सर्वश्रेष्ठ स्नातकोत्तर (महिला वर्ग) ज्योति पांडेय (एमo कॉम, फाइनल) को चुना गया I सर्वश्रेष्ठ स्नातक का ख़िताब कुमारी हिनाक्षी को दिया गया I 
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि और आगन्तुक अतिथियों के सामने भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए I कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘मैया बननी मोहे बना दे, मेहँदी हाथों में लगवा दे’ ब्रज रसिया ने सभी को ब्रज रस में डुबो दिया I कॉलेज की हल्ला बोल टीम ने भारत के वीरों की शहादत को बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया जिसका सन्देश था कि अगर सेना का मार्गदर्शन सही प्रकार से हो तो भारत के वीर देश के अंदर ओर सीमा के बाहर शत्रुओं के होश ठिकाने लगा सकते हैं I 

इसके बाद हरयाणवी नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें हरयाणवीं संस्कृति का बहुरंगी दर्शन करवाया गया I इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के कलाकारों द्वारा समूह नृत्य और समूह गान प्रस्तुत किये गए जिन्होंने समारोह स्थल को अपने रंग में रंग दिया I

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विपुल गोयल जी द्वारा महाविद्यालय में छपने वाली त्रैमासिक पत्रिका न्यूज़ लेटर और वार्षिक महाविद्यालय पत्रिका का अनावरण किया गया I

इस अवसर मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा हमारी युवा शक्ति विश्व की आबादी का से 65% भी अधिक है I आज समस्त विश्व भारत की तरफ आशा से देख रहा है I अगर विश्व में विकास के सोपान में पहुंचना है तो युवाओं को समाज ओर राष्ट्र के निर्माण के लिए आगे आना होगा I आज के युवाओं को नशा ओर नाश के जितने भी संसाधन हैं उनको तिलांजलि देकर सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में सहयोग देना होगा तभी माननीय नरेंद्र मोदी जी का स्वप्न ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’, ‘सुन्दर भारत, सुरक्षित भारत’ भविष्य में साकार हो पायेगा I

इस अवसर पर श्री देवेंद्र गुप्ता ने सफल और सुन्दर आयोजन की बधाई देते हुए कहा अनुशासन, समर्पण, संकल्प किसी देश की उन्नति का आधार है I देश की प्रगति का आधार युवा शक्ति होती है अगर अपने समाज व राष्ट्र का निर्माण करना है तो हर युवा में अनुशासन समर्पण और संकल्प की भावना के साथ कथनी ओर करनी में एकरूपता जरुरी होनी चाहिए I

आगन्तुक अतिथियों का महाविद्यालय प्राचार्य डॉo कृष्णकांत गुप्ता ने अग्रवाल महाविद्यालय प्रबंध समिति के प्रधान श्री देवेंद्र गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर समिति को गणमान्य पदाधिकारी और महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता और गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे I अग्रवाल महाविद्यालय संभाग द्वितीय की प्रभारी डॉo ऊषा अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया I

Share This News

0 comments: