Saturday, 8 April 2017

स्वर्ण पदक विजेता कंचन लखानी को उनके घर जाकर मुबारक दी --जगजीत कौर


फरीदाबाद 8 अप्रैल (National24News.com) बेटी बचाओ अभियान की टीम ने जयपुर में आयोजित पैरालंपिक प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण पदक जीतने वाली कंचन लखानी को उनके घर जवाहर कालोनी जाकर मुबारक दी और 12 अप्रेल को वैसाखी उत्सव में स मानित करने का न्यौता दिया । 

राष्टृीय सलाहाकार जगजीत कौर ने कहा कि कंचन लखानी ने शाटफेट थ्रो , डिस्क थ्रो व जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीते । उन्होने कहा कि हमको गर्व है कि हमारे शहर का नाम रोशन करने वाली बेटी फरीदाबाद से है उन्होने कहा कि इस बेटी ने अपने कौशल से देश , समाज व अपने वंश का नाम रोशन किया है । आज़ाद ने कहा कि इस बिटिया ने हमारे नारे वंश न बेटी से चलता है न बेटे से वंश संस्कारों से चलता है को सही साबित कर दिखाया है ।

राष्टृीय सलाहाकार जगजीत कौर व राष्टृीय सचिव सीमा शर्मा ने कहा कि हम इस बिटिया को 12 अप्रेल को होटल मिलेनियम में होने वाले वैसाखी उत्सव में स मानित करेगें उन्होने कहा कि हमारा इस बार का वैसाखी उत्सव बेटियों को समर्पित है इसलिये एैसे मौके पर शहर की बिटिया कंचन लखानी को स मानित करके हम समाज को यह संदेश देगें कि बेटियां हर क्षैत्र में कुल का नाम रोशन करती हैं ।

Share This News

Author:

0 comments: