फरीदाबाद : 8 अप्रैल (National24News.com) परिजनों दुवारा 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को घर में ही कब्र खोदकर दफनाया | मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है, जहां संतोष नगर में एक मां बाप ने अपनी ही बेटी को डेढ़ साल पहले घर के कमरे में कब्र खोदकर उसके अंदर ही दफना दिया| सीआईए पुलिस ने सूचना के आधार पर जब घर में कमरे की खुदाई की तो उसमें लड़की का नर कंकाल मिला |
सतेंद्र कुमार , सीआईए इंचार्ज सेक्टर 30 - घर के अंदर दिखाई दे रही ये कब्र एक लड़की की है , जिसे उसके परिजनों ने करीब डेढ़ साल पहले इसमें दफना दिया | पुलिस अभी शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का मान कर चल रही है | पुलिस के अनुसार लड़की ने 14 जुलाई 2015 को घर में ही सुसाइड कर लिया था|| जिसे उसके परिजनों ने लोक लाज के डर से घर में ही कमरे के अंदर कब्र खोदकर उसमें दफना दिया | जैसे ही पुलिस को अब घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर जाकर कमरे को खुलवाया जिसमें लड़की का शव बरामद हुआ|| पुलिस की जांच में अभी तक मामला सुसाइड के बाद परिजनों द्वारा उसको घर में दफनाने का सामने आया है| हलाकि आगे की जांच कर रही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है| जिसमें इस बात का पता लग सकेगा कि लड़की ने आत्महत्या की थी या परिजनों ने उसकी हत्या कर घर में दफनाया था |
वहीं दूसरी तरफ पड़ोसियों का कुछ अलग ही कहना है उनका कहना है की मृतक लड़की का साया पिछले काफी दिनों से पड़ोसियों को परेशान कर रहा था| मृतक लड़की पिछले डेढ़ साल से पड़ोस में रहने वाले लोगों में भूत बनकर आ रही थी और वह स्वयं चिल्ला चिल्ला कर बोल रही थी कि मुझे घर के अंदर ही मेरे मां बाप ने दफना दिया है | जिसकी कंप्लेनट पड़ोसियों ने पुलिस को की थी उसी आधार पर पुलिस उस घर में पहुंची जहां लड़की को दफनाया गया था| पडोसी इसे प्रेम प्रसंग का मामला भी बता रहे हैं | हालाँकि पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है |
0 comments: