Friday 7 April 2017

मैनुफक्चरर्स एसोसिएशन के 28 सदस्य का प्रतिनिधिमंडल 15 अप्रैल को जाएगा चीन ---रमणीक प्रभाकर


फरीदाबाद : 7 अप्रैल (National24News.com) औधोगिक संगगठन मैनुफक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव रमणीक प्रभाकर के नेतृत्व में 28 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल 15 अप्रैल 2017  को चीन जा रहा है , जो वह लगने वाले केंटन फेयर में भाग लेगा I यह प्रतिनिधिमंडल 30  सदस्यों का प्रस्तावित था 

 होटल राज मंदिर में प्रतिनिधिमंडल की औपचारिक घोषणा एवं परिचय कराते श्री प्रभाकर ने कहा कि यह पहला अवसर है जब फरीदाबाद से इतना बड़ा प्रतिनिधिमंडल चीन जा रहा है I इतना ही नहीं अभी तक जो प्रतिनिधिमंडल गए है उनमे अधिकतर सदस्य वही होते है जो बार बार जाते है I नए सदस्यों को कम ही अवसर मिलता है परन्तु हमारे साथ 20 ऐसे व्यक्ति जा रहे है जो पहली बार जा रहे है कहा जा सकता है I
श्री प्रभाकर ने बताया कि इस यात्रा में यूनाइटेड एशिया नामक संस्था ने उन्हें पूर्ण सहयोग देने का आश्र्वासन दिया है I यदि कोई सदस्य 20 -21 अप्रैल को लगने वाले गंजु फेयर में भी भाग लेना चाहेगा तो यह संस्था उसका प्रबंध भी कर देगी अन्यथा हम सभी 20 अप्रैल को वापस आ जाएंगे I 

इस अवसर पर यूनाइटेड एशिया के श्री अनिल नंदा ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मेक इन इंडिया कि सफलता के लिए आधुनिक तकनीक कि आवश्यकता है और यह फेयर तकनीक कि जानकारी एवं उपलब्धता में सहायक होते है I आज ताइवान , कोरिया एवं चीन तकनीक के बल पर ही गुणवत्ता एवं उत्पादकता में हमसे आगे है I हमारी संस्था पिछले 17 वर्षो से इन देशो में कार्यरत है और आपको प्रत्येक सहयता एवं सहयोग उपलब्ध करा सकती है I 

एसोसिएशन के निवर्तमान प्रधान श्री नरेश वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विदेश जाने के लिए टूर तो आगे भी आयोजित होते थे परन्तु हमे उसकी सूचना व् जानकारी ही नहीं मिलती थी I जब क्लस्टर बनाने के लिए एसोसिएशन ने कार्य आरम्भ किया तो हमे इस प्रकार कि जानकारी मिली I आपने कहा कि एसोसिएशन ने 7 क्लस्टर विकसित किये जो एक रिकॉर्ड है I 

श्री वर्मा ने बताया कि केंटन फेयर में 200 देश भाग ले रहे है I लाइटिंग , मशीन टूल्स पैकिंग उद्योग आदि कि तकनीक देखने का यह अच्छा अवसर है I श्री वर्मा ने यात्रा के दौरान काम आने वाली जानकारी एवं टिप्स भी दिए I 

श्री अश्र्वनी सेठी एइटीओ फरीदाबाद ने बताया कि अभी तक फरीदाबाद में 60 प्रतिशत ही जीएसटी में पंजीकरण हुआ है  जीएसटी लागू होने से व्यापारी , उद्योग प्रबंधक एवं उपभोक्ता सभी को लाभ होगा अतः सभी वैट व एक्साइज पंजीकृत इकाइयों को जीएसटी में पंजीकरण करा लेना चाहिए यह अवश्यक भी है I
आपने बताया कि जीएसटी पहली जुलाई से आरम्भ हो जाएगा इस में राज्य के अंदर 20 लाख तक कि बिक्री करने वालो को पंजीकरण में छूट होगी परन्तु अन्तर्राजीय व्यापर करने वालो के लिए कोई छूट नहीं है I

डीइटीसी श्री आर आर नैन ने बताया कि 15 वर्ष से जीएसटी लागू करने का प्रयास चल रहा था जो अब एक जुलाई से सफल होने जा रहा है जीएसटी लागू होने में पारदर्शिता आएगी इसका पंजीकरण आसान है व् किसी श्योरिटी कि जरूरत नहीं है I टैक्स कैलकुलेशन अपने आप हो जायेगी और विभिन्न इंसेंटिव समस्त होने से स्पर्धा हो बढ़ावा मिलेगा I

इस अवसर पर यूनाइटेड एशिया कि संचालिका रुचिता नंदा , ईटी ओ  त्रिलोक , टैक्ससेशन इंस्पेक्टर सुधा अग्रवाल , उद्योग प्रबंधक एवं कोषाध्यक्ष (एम्एऍफ़) श्री ऋषि त्यागी , उद्योग प्रबंधक ओ .पी.कम्बोज , अमृत पल कोचर एवं पूर्व प्रधान श्री आर . सी. बोड़वाल कि उपस्थिति  उल्लेखनीय रही I  इस आयोजन में एमएऍफ़ के सदस्यों ने भारी संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनाया 
                                                         
                                                               

Share This News

Author:

0 comments: