Saturday, 4 May 2024

 भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बडोली के पक्ष में विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर खूब साधा निशाना

भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बडोली के पक्ष में विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर खूब साधा निशाना

मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त, मजबूत हुआ : नायब सैनी


मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- युवराज रायबरेली से भी चुनाव हारेंगे

हरियाणा की सभी लोकसभा सीट जीतकर फिर से इतिहास बनाएंगे : मुख्यमंत्री

खरखोदा (सोनीपत), 4 मई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस के राज में उग्रवाद बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यह था कि उस शासन में हमारी सेना को आतंकवादियों पर गोली चलाने की छूट नहीं थी। श्री सैनी ने कहा कि अगर कोई सैनिक गोली चलाता था तो उसे हिसाब देना पड़ता था और अगर हिसाब नहीं दे पता था तो उसका कोर्ट मार्शल किया जाता था,  लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को पूरी छूट दे रखी है, जिसका परिणाम है कि आज सीमा पार से कोई आतंकवादी भारत में घुसने की कोशिश नहीं कर सकता।  
नायब सिंह सैनी शनिवार को यहां सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बडोली के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को नई पहचान मिली है। देश सशक्त और मजबूत होकर एक नया भारत बना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ बोलकर लोगों को बहकाने का काम करेंगे और हमारे कार्यकर्ताओं को न केवल उनके झूठ से बचना है बल्कि दूसरे लोगों को भी बचाना है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते थे, वहां से हारे तो वह भाग कर वायनाड पहुंचे और अब जब उन्हें लगा कि वायनाड सुरक्षित नहीं है तो वह भाग कर रायबरेली पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने कहा की धारा 370 के माध्यम से देश में तीन परिवारों की राजनीति चलती थी लेकिन नरेंद्र मोदी ने   धारा 370 को खत्म करके इन तीन परिवारों की राजनीति पूरी तरह से खत्म कर दी है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक झटके में गरीबी समाप्त करने का दावा करने पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास ऐसा कौन सा अलादीन का चिराग है जिसके माध्यम से वह एक झटके में देश से गरीबी समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि देश से गरीबी को खत्म करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबरदस्त तरीके से काम किया है। 4 करोड़ मकान बना कर दिए। 11 करोड़ महिलाओं को उज्जवला स्कीम के अंतर्गत रसोई गैस के कनेक्शन दिए। हर घर में नल से स्वच्छ जल देना सुनिश्चित किया। 81 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन देने का काम कर रहे हैं।   केंद्र सरकार की नीतियों का परिणाम है कि 25 करोड लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकलने में सफल हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में केवल घोटाले होते थे, लेकिन वर्तमान में देश को मजबूत सरकार मिली है जिसने सड़क कनेक्टिविटी के माध्यम से पूरे देश में हर जिले को फोरलेन और नेशनल हाईवे से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि खरखोदा से दिल्ली जाने में पहले 4 घंटे लगते थे लेकिन आज 25 मिनट में दिल्ली पहुंच जाते हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के झूठ का खुलासा करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा कर उनका वोट तो हासिल कर लिया। उसके सहारे 5 साल सरकार भी चलाई लेकिन किसी भी एक व्यक्ति का एक भी रुपया माफ नहीं किया जिसका परिणाम यह निकला कि 16000 से ज्यादा किसानों की जमीन कुर्क हो गई और 4500 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हर जगह एक ही बात की चर्चा है कि 10 साल में नरेंद्र मोदी ने बहुत कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज झूठ बोलकर लोगों का वोट हासिल करना चाहती है। कांग्रेस ने महिलाओं को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि देश का बजट 46 लाख करोड़ रुपये का है और कांग्रेस की इसी घोषणा पर 50 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि वह अपनी इस घोषणा को कैसे पूरा करेगी? मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस को अपने पिछले 60 साल का भी हिसाब देना चाहिए कि उसने इस दौरान कितनी घोषणाएं की और उनमें से कितनी घोषणाएं पूरी हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए जितना काम नरेंद्र मोदी ने किया है पहले किसी भी सरकार ने नहीं किया। पहले देश में एक एम्स था। अटल जी ने इनकी संख्या चार की और आज नरेंद्र मोदी के शासनकाल में इनकी संख्या करीब दो दर्जन हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हर योजना का विरोध किया और यहां तक कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भी विरोध किया, जबकि सरकार ने किसानों को हर साल 6000 रुपए देने का काम किया।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर गरजते हुए कहा कि कांग्रेस इस देश को बांटने का काम कर रही है। कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ों और दलितों को एक वोट बैंक के रूप में माना है और उनका शोषण किया है। अब कर्नाटक में असंवैधानिक रूप से कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम किया है, जिसे भाजपा किसी भी सूरत में सहन करने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग और दलितों को इस बात को समझना होगा कि कौन उनका शोषण करने वाला है और कौन उनकी रक्षा करने वाला है।

खबर में बॉक्स
आज पूरा देश अबकी बार 400 पार का नारा लगा रहा :मोहनलाल बडोली

सोनीपत लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बडोली ने कहा कि लोगों को भाजपा के विकास कार्यों पर इतना विश्वास है कि वह अब किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सभी जगह नहीं जा सकते हैं। समय कम है और इलाका बड़ा है, लेकिन आप लोगों को मोहनलाल बडोली बनकर हर घर तक पहुंचना है और लोगों से वोट की अपील करनी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कमल का फूल खिलने जा रहा है।
मोहनलाल बडोली ने कहा कि भाजपा के राज में विकास के कार्य पूरी गति से हो रहे हैं और इसीलिए आज पूरा देश अबकी बार 400 पार का नारा लगा रहा है। उन्होंने विरोधी दलों की नीयत पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि यह जातिवाद की बात करते हैं और लोगों को बांटने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी लोगों को अपने झांसे में लेने का काम करेंगे लेकिन लोगों को उनके बहकावे में नहीं आना है। यह चुनाव देश के निर्माण और देश को विश्व गुरु बनाने का चुनाव है।

खबर में बॉक्स
केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के नाम पर भाजपा को वोट देंः धनखड़
 
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने किसानों के मसीहा सर छोटू राम का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सांपला में आए और छोटू राम की प्रतिमा लोगों को समर्पित की। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि  देश को आजादी के 75 साल बाद राम मंदिर मिल पाया। उन्होंने कहा की धारा 370 खत्म करने का काम कोई और नहीं कर सकता था। नरेन्द्र मोदी ने यह करके दिखाया। उन्होंने दिल्ली में बने वॉर मेमोरियल का जिक्र करते हुए कहा कि आज इस वॉर मेमोरियल में देश के हर शहीद का नाम लिखा हुआ है और यह पहली सरकार है जिसने देश के शहीदों को सम्मान देने का काम किया है। ओमप्रकाश धनखड़ ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के नाम पर जनता से वोट की अपील की। साथ ही कहा कि कांग्रेसी कभी भारत माता की जय नहीं बोलते और इस जय की मदद के लिए भी देश के लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट करना चाहिए।

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक निर्मल चौधरी, कविता जैन, कृष्णा गहलावत, उमेश शर्मा, ललित बत्रा, धर्मपाल मलिक, जवाहर सैनी, जगबीर, ओम प्रकाश शास्त्री, बबीता दहिया, वीरेंद्र शांडिल्य, देवेंद्र कौशिक भी मौजूद थे।

Saturday, 27 April 2024

भगवान ने दिया साधन, गुरु ने सिखाई युक्ति - स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य

भगवान ने दिया साधन, गुरु ने सिखाई युक्ति - स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य

फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में आज नामदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने सविधि दीक्षा की परंपरा को पूर्ण कर भक्तों को मंत्र प्रदान किया। आज यहारं देश भर से पहुंचे करीब 225 लोगों ने दीक्षा प्राप्त की।


इस अवसर पर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि दीक्षा प्राप्त कर आप परमात्मा के मार्ग पर चलने जा रहे हैं। क्योंकि आपको पता चल गया है कि आपके जीवन का लक्ष्य क्या है। आपको यह जीवन मुक्ति के लिए मिला है और मुक्ति दीक्षा से ही प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि एक समर्थ गुरु ही हमें मुक्ति का मार्ग दिखा सकता है। गुरुजी ने बताया कि कमाना, खाना, बच्चे पैदा करना आदि के बारे में तो पशुओं को भी पता है। यह सब भोग हैं। यदि हम भी पशुओं के जैसे भोग के पीछे ही भागे तो हमारे बीच अंतर क्या रह जाएगा।


हमें गुरुजन से ही पता चला है कि हम भगवान के अंश हैं, उनके पुत्र हैं। हम भगवान के यहां से आए हैं और उनके ही पास हमें जाना है। इसके लिए हमें गुरुज्ञान मिलता है और गुरु का ज्ञान दीक्षा से प्रारंभ होता है। उन्होंने बताया कि यह जीवन अनेकानेक जन्मों से कर्मों को भोगता आया है। लेकिन इन भोगों से मुक्ति के लिए मनुष्य का शरीर भगवान ने हमें दिया है। यह भगवान के बनाए सभी जन्मों में श्रेष्ठ जन्म है। यह भी हमें गुरुजन से ही पता चला है। उन्होंने कहा कि इस शरीर की महिमा रामायण में भी बताई गई है। जिसमें इस मानव शरीर को मोक्ष का साधन बताया गया है। लेकिन यह मोक्ष का साधन भगवान की करुणा कृपा से मिलता है। इस शरीर का महत्व गुरु बताते हैं और हमें गुरु के मार्ग पर चलाते हैं। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने बताया कि आज से आपके आध्यात्मिक मार्ग की यात्रा शुरू हो गई है। मैं आप सभी के अच्छे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।


इससे पहले उन्होंने सभी भक्तों को यज्ञ करवाया और उनके कंधों पर तप्त शंख एवं शक्र लगाए और उनके कान में मंत्र भी प्रदान किया। इसके साथ ही सभी को जनेऊ पहनाकर भगवान के शरणागत करवाया गया। बता दें कि श्री रामानुज संप्रदाय में दीक्षा का सर्वाधिक महत्व बताया गया है जिसमें कहा गया है कि भगवान के शंख चक्रों और उनके मंत्र को अपने अंदर स्वीकार करने वाले की मुक्ति में कोई संशय नहीं रह जाता है। इस अवसर पर मधुर भजनों की भी प्रस्तुति हुई।

पूरे विश्व में भारत की जो धाक है,वह भारत की मजबूती का प्रमाण: मनोहर लाल

पूरे विश्व में भारत की जो धाक है,वह भारत की मजबूती का प्रमाण: मनोहर लाल

गोहाना,   27 अप्रैल।   । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि कांग्रेस झूठी घोषणाओं के सहारे अपने चुनावी नैया को पार लगाना चाहती है,लेकिन देश की जनता अब इस बात को भली प्रकार समझने लगी है कि कांग्रेस की घोषणाओं में कोई दम नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को सोनीपत लोकसभा उम्मीदवार के लिए विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।  

 गोहाना विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि जब से देश में चुनाव की घोषणा हुई है,कांग्रेस बौखलाई हुई है और पिछले कुछ दिनों में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान से उनकी बौखलाहट साफ नजर आती है। ‌उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को एक लाख रुपए प्रति वर्ष देने का वायदा किया है लेकिन कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि वह महिलाओं को एक-एक लाख रुपए कैसे देंगे,क्योंकि अगर ऐसा किया जाता है तो देश का सारा बजट एक ही झटके में खत्म हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज गरीबी हटाने की बात करती है लेकिन कांग्रेस को अपने 60 साल के शासन में गरीबी हटाने की याद नहीं आई।
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता और देश को भी मजबूत किया है। आज पूरे विश्व में भारत की जो धाक है वह भारत की मजबूती का प्रमाण है। आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नतमस्तक होता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति लोगों में पैसा बांटने की नहीं है बल्कि लोगों को स्वाबलंबी बनाने की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को ट्रेनिंग के जरिए "ड्रोन दीदी" बनाया जा रहा है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है ताकि उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार गरीबों को पैसा बांटने की बजाय सरकार स्टार्टअप और लघु उद्योगों और व्यापारों के माध्यम से उन्हें मजबूत करने का काम कर रही है।
 सोनीपत लोकसभा प्रत्याशी मोहनलाल बडोली को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी को लेकर जबरदस्त लहर है और भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव  मे रिकॉर्ड तोड़ सीट हासिल करने जा रही है।

Friday, 29 March 2024

हरियाणा के उद्योग मंत्री श्री मूलचंद शर्मा  के बड़े भाई श्री टिप्पर चंद शर्मा ने दिल्ली पहुंचकर सुश्री बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी ।

हरियाणा के उद्योग मंत्री श्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई श्री टिप्पर चंद शर्मा ने दिल्ली पहुंचकर सुश्री बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी ।

नई दिल्ली :  हरियाणा के उद्योग मंत्री श्री मूलचंद शर्मा  के बड़े भाई श्री टिप्पर चंद शर्मा ने दिल्ली पहुंचकर सुश्री बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी । भाजपा नेता श्री टिप्पर चंद शर्मा ने उन्हें नई दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा संगठन का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि सुश्री बांसुरी स्वराज नई दिल्ली से रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजई होगी और देश की बड़ी पंचायत में पहुंचेगी। श्री शर्मा ने कहा कि सुश्री बांसुरी स्वराज अपनी माता पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज जी के पदचिन्हों पर चलकर देश की उन्नति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

Saturday, 23 March 2024

3rd Sub Junior National Championship: Uttarakhand, Delhi boxers shine in the pre-quarterfinals

3rd Sub Junior National Championship: Uttarakhand, Delhi boxers shine in the pre-quarterfinals

New Delhi, March 23, 2024: Aditya Mehra along with four other boxers from Uttarakhand and Arti Kumar among six Delhi pugilists stormed into the quarter-finals on day four at the 3rd Sub Junior National Championship at the Shaheed Vijay Singh Pathik Sports Complex in Greater Noida.

Uttarakhand were a dominant force in the boys section with four out of five boxers winning their respective bouts with RSC decision.

Aditya Mehra (35kg) notched up a comfortable win against Ansh of Haryana with the referee stopping the contest in round one to give Uttarakhand a perfect head start. Pratham Chand (40kg) followed next, outclassing Madhya Pradesh’s Khusdeep to grab a 5-0 win.

The trio of Prajwal Singh Bhandari (49kg), Natiak Prasad (58kg) and Yash Kapri (70+kg) continued the momentum for Uttarakhand, winning their bouts convincingly in the first round itself with a RSC decision.

Four boxers each from Andhra Pradesh, Uttar Pradesh and Manipur also moved to the boys’s quarter-finals with the wins.

Arti Kumar (33kg) led the way for Delhi in the girls section with her thumping RSC win over Gujarat’s Lisa in round one. Priyanjali (46kg) and Kaynat (64kg) clinched victories with the referee stopping the contest against Suvidnya Dodake of Maharashtra and Sneha Bobus of Kerala respectively in round three.

Siya (37kg), Ahaana Sharma (49kg) and Sarika Yadav (52kg) were the other Delhi boxers to progress into the last-8 stage.

Five boxers from Rajasthan and Haryana also entered the quarter-finals.

The semi-finals and finals will be played on Sunday and Monday respectively.

Monday, 11 March 2024

यू.के. सेवा दल के जत्थेदार बाबा मोहिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया

यू.के. सेवा दल के जत्थेदार बाबा मोहिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया


पटना 10 मार्च 2024
 यू.के. सेवा दल के जत्थेदार बाबा मोहिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से उनकी लंदन यात्रा के क्रम में मुलाकात कर यू.के. सेवा दल की ओर से उन्हें सम्मानित किया। बाबा मोहिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में सिखों को बढ़ाने में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अहम भूमिका है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार  ने 350वाँ प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन कराकर पूरी दुनिया के सिखों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि राजगीर में भव्य गुरुद्वारा का निर्माण भी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रयासों से ही संभव हो सका है।
इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य श्री संजय कुमार झा, उपस्थितथे।

Sunday, 10 March 2024

साइंस सिटी को बनाना चाहते विश्वस्तरीय: नीतीश कुमार

साइंस सिटी को बनाना चाहते विश्वस्तरीय: नीतीश कुमार


नई दिल्ली : ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त श्री विक्रम के. दोराइस्वामी ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पटना में निर्माणाधीन डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम साइंस सिटी को लेकर विस्तार से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने बताया कि वो पटना में निर्माणाधीन साइंस सिटी को विश्वस्तरीय बनाना चाहते हैं ताकि विज्ञान के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों खासकर ऐतिहासिक और समृद्धशाली अतीत को धारण करने वाली पुण्य भूमि बिहार एवं पाटलिपुत्र की भूमिका को भी स्मारित कराया जा सके. मुख्यमंत्री ने साइंस म्यूजियम के परिभ्रमण उपरांत अपने अनुभवों को भी साझा किया. भारतीय उच्चायुक्त ने खगोलीय गणना एवं गणितीय विश्लेषण के क्षेत्र में प्राचीन बिहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार ने पूरी दुनिया को इस क्षेत्र में ज्ञान की रोशनी दिखाई है. बिहार में नई साइंस सिटी में इससे जुड़ी जानकारियां और सामग्रियां लोगों को अपने गौरवशाली अतीत से रु-ब-रु कराएगी. भारतीय उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री को साइंस सिटी के निर्माण में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री ने अपने ब्रिटेन दौरे के क्रम में स्कॉटलैंड में जल संसाधन के क्षेत्र में किए जा रहे नवप्रवर्तनों की जानकारी ली. प्राकृतिक रूप से जल संसाधन की प्रचूरता वाले इस प्रदेश में उन्होंने जल के बेहतर इस्तेमाल के विषय में उच्चायुक्त से चर्चा की.उन्होंने जाना कि पेयजल के रूप में नब्बे प्रतिशत घरों में किस तरह से इसकी आपूर्ति की जा रही है. स्कॉटलैंड में जल संचयन और जल को संसाधन के रूप में कैसे बेहतर प्रयोग किया जा सकता है इसे लेकर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से जानकारी ली. बिहार कृषि प्रधान राज्य है और बिहार में भी पानी की प्रचूरता है. उन्होंने वाटर मैनेजमेंट के संबंध में नवीन प्रयोगों को बिहार में भी अमल में लाने को लेकर चर्चा की. उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री के जल-जीवन-हरियाली अभियान की प्रशंसा की और जल संसाधन के बेहतर प्रबंधन को लेकर बिहार के गंभीर प्रयासों की चर्चा की. मुख्यमंत्री का ब्रिटेन दौरा कई अर्थों में बिहार की प्रगति का नया अध्याय होगा. मुख्यमंत्री का ये दौरा जहां साइंस सिटी को विश्व पटल पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा वहीं हर साल बाढ़ और सुखाड़ से प्रभावित होने वाले बिहार के लिए बेहतर जल प्रबंधन में भी मदद मिलेगी. ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि बिहार में ऑईकॉनिक एवं विश्वस्तरीय साइंस सिटी के निर्माण में वो हरसंभव सहयोग करेंगे और विज्ञान के क्षेत्र में बिहार के योगदान को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे. डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम साइंस सिटी के प्रोजेक्ट कंसल्टेंट पारस्परिक सहयोग हेतु समन्वय करेंगे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय झा भी उपस्थित थे.

Saturday, 2 March 2024

जनता के आशीर्वाद से 400 से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा बनाएगी तीसरी बार केंद्र में मजबूत सरकार : कृष्णपाल गुर्जर

जनता के आशीर्वाद से 400 से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा बनाएगी तीसरी बार केंद्र में मजबूत सरकार : कृष्णपाल गुर्जर

 

फरीदाबाद जिले के सभी 6 विधानसभाओं में  चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

 

कृष्णपाल गुर्जर बोले – जनता सिर्फ मोदी जी को प्रधानमंत्री देखना चाहती है

 

 

 

भाजपा की डबल इंजन सरकार के 10 साल के कार्यकाल में देश और प्रदेश का हुआ चंहुमुखी विकास : कृष्णपाल गुर्जर

जनता जनार्दन की पुकारफिर से एक बार मोदी सरकार : कृष्णपाल गुर्जर

 

फरीदाबाद, 02 मार्च । फरीदाबाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों के   निमित फरीदाबाद की सभी 6  विधानसभाओं में  चुनाव कार्यालय  के शुभारम्भ के अवसर पर फरीदाबाद के सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश की जनता सिर्फ मोदी जी को प्रधानमंत्री  के रूप में देखना चाहती है और जनता के आशीर्वाद से 400 से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा तीसरी बार केंद्र में मजबूत सरकार बनाने जा रही है । फरीदाबाद लोकसभा सीट को पहले से ज्यादा मतों से जीतकर फरीदाबाद की सीट मोदी जी की झोली में डालेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के निमित हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं का आज एक ही समय पर शुभारम्भ  किया । जिला फरीदाबाद की सभी 6 विधानसभाओं के कार्यालयों का भी शुभारम्भ हुआ । मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने सभी 90 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को  वर्चुअल तौर पर संबोधित किया ।

 

फरीदाबाद  विधानसभा में सेक्टर 11 स्थित  विधायक नरेन्द्र गुप्ता के कार्यालय पर फरीदाबाद विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया  । इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जरविधायक नरेन्द्र गुप्तामुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़पूर्व महामंत्री आर एन सिंहजिला उपाध्यक्ष पंकज रामपालमुकेश अग्रवालप्रकाशवीर नागरशोभित अरोड़ाजेजू ठाकुरमंडल अध्यक्ष नीरज मित्तलसचिन शर्माकुलदीप साहनी आदि उपस्थित रहे  ।

 

बल्लभगढ़ विधानसभा के  सेक्टर 2 स्थित  कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा के कार्यालय पर विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया  । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्माजिला महामंत्री मनोज वशिष्ठचेयरमैन  हुकमसिंह भाटीपूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मापूर्व जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तलवरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचन्द शर्मामहवीर सैनी  मंडल अध्यक्ष अनुराग गर्ग गजेन्द्र वैष्णवकैलाश वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे ।

 

बडखल  विधानसभा के 5एफएन आई टी स्थित स्थित विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा के कार्यालय पर विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया  । इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखाराष्ट्रीय परिषद् सदस्य संदीप जोशी महापौर सुमन बाला, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ाओमप्रकाश धींगडामीडिया सह प्रमुख अजय डुडेजा,  मंडल अध्यक्ष अमित आहूजासतेन्द्र पांडेअनिता शर्माराधे श्याम भाटिया आदि उपस्थित रहे ।

 

तिगांव विधानसभा के  पल्ला चौक स्थित विधायक राजेश नागर के कार्यालय पर तिगांव विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया  । इस अवसर पर विधायक राजेश नागरप्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रेक्सवाल,  जिला उपाध्यक्ष  भारती भाकुनीप्रदेश सचिव महिला मोर्चा गीता रेक्सवालभाजपा जिला सचिव लाल मिश्रामंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र यादवविवेक मिश्रागिरिराज त्यागीके के शर्मा व भाजपा पदाधिकारी औए कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 

 

एन आई टी  विधानसभा के  60 फुट रोडजवाहर कालोनीडबुआ में विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ  किया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरापूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ानायशवीर डागरजिला उपाध्यक्ष अनिल नागरओबी सी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह सतीश फागनामंडल अध्यक्ष संजीव सोमकविंदर चौधरीसंदीप भड़ानालक्ष्य्वर्धन सिंह व भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता आदि उपस्थित रहे  ।

 

पृथला विधानसभा में मथुरा रोड कैली गाँव में विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ  किया गया । इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहन पाल सिंहप्रदेश प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहराजिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागरसुखबीर मलेरनाजिला परिषद् के चेयरमैन विजय लोहियाजिला परिषद् के वाईस चेयरमैन धर्म चौधरीप्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा बलदेव अलावलपुरमंडल अध्यक्ष पवन चौधरीभूपेन्द्र रावतहरीश धनखड़  आदि उपस्थित रहे  ।

 

 

फरीदाबाद विधानसभा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर जमकर वार करते हुए कहा कि कांग्रेसियों को हार नजर आ रही है इसलिए कांग्रेस के नेता हार की डर से लोकसभा चुनाव लड़ने से डर रहे हैं । केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने से कोई भी नहीं रोक सकताक्योंकि देश की जनता मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है। मोदी-मनोहर की डबल  इंजन सरकार की  जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता खुश भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में देश और प्रदेश का चंहुमुखी  विकास हुआ हुआ है । माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के वर्चस्व का लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है । प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक और सामरिक ताकत के रूप में उभरा है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत का मान और सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है।

 

लोकसभा चुनावी बिगुल बज चुका है हम सभी कार्यकर्ताओं  एक योद्धा की अपने अपने कार्य पर लग जाना चाहिए और फिर से एक बार मोदी सरकार के नारे को सफल बनाना है। कृष्ण पाल गुर्जर जी ने कहा कांग्रेस राज में  फरीदाबाद और पलवल की क्या दुर्दशा थीसबको पता है और मोदी मनोहर के आशीर्वाद से इन  10 सालो में फरीदाबाद लोकसभा के दोनों जिलों  की  तस्वीर बदल चुकी हैफ्लाई ओवर,  सड़को,  हाइवे और अनगिनत विकास कार्यों ने फरीदाबाद का नक्शा ही बदल दिया है।

ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा  ने चुनाव कार्यालयों के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि हरियाणा की जनता मोदी मनोहर के साथ है और जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के दम पर हरियाणा की सभी दसों लोकसभा सीटें भाजपा जीत रही है । आज जनता जनार्दन की पुकार है फिर से एक बार मोदी सरकार ।  उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर पहले से 370+ मतों से बूथ को जीतकरएक राष्ट्रएक निशानएक विधान व एक प्रधान का नारा देने वाले जनसंघ के संस्थापक श्रद्देय श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने की अपील की।

 डॉ0 अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समाजसेवी अजय कत्याल ने  बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिवस

डॉ0 अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समाजसेवी अजय कत्याल ने बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिवस

फरीदाबाद। ब्यापार मंडल फरीदाबाद के वरिष्ठ-उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय कत्याल  ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर  सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद में हवन-यज्ञ का आयोजन किया। इस हवन यज्ञ में मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया, अजय कत्याल एवं उनके पुत्र संचित कत्याल सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने आहुति डाली और सभी की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर राजेश भाटिया ने कहा कि अजय कत्याल एक नेक दिल इंसान है, जो सदैव लोगों की सेवा में समर्पित रहते है। ब्यापार मंडल फरीदाबाद टीम में उपाध्यक्ष के पद पर आसीन कत्याल जी हमेशा दुकानदारों व व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करते है। इस अवसर पर अजय कत्याल ने अपने जन्मदिवस पर सभी का आभार जताते हुए कहा कि अपने लिए तो सभी जीते है, जो दूसरों के लिए जीता है, वही सच्चा इंसान होता है और वह हमेशा लोगों के सुख-दुख में भाग लेते रहते है। इसके उपरांत उन्होंने डाॅ0  अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल मार्केट नंबर 1, के बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया और  बच्चों को प्रशाद वितरित किया।

इस मौके पर सोमनाथ ग्रोवर, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, सचिन भाटिया, रविंद्र गुलाटी, अमित नरूला, दिनेश भाटिया, सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, सोनिया ठकराल, चाहत वर्मा, नूपुर सेठी, रजनी बजाज, सीमा भाटिया, रेखा वाधवा, रेखा जोहरा, अनु भटिया, प्रवेश भाटिया, शोभा, मोनिका, ज्योति विरमानी, हिमानी गुलाटी, विकास शर्मा, अशोक कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग भी शामिल रहे।
 मानव रचना ने तीसरे ब्रिक्स काउंसिल ऑफ एक्सरसाइज एंड स्पोर्ट्स साइंस कॉन्फ्रेंस की मेज़बानी की

मानव रचना ने तीसरे ब्रिक्स काउंसिल ऑफ एक्सरसाइज एंड स्पोर्ट्स साइंस कॉन्फ्रेंस की मेज़बानी की

 कॉन्फ्रेंस में 20 अलग-अलग देशों के 450 करीब प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

सम्मेलन के दौरान 103 पेपर और 75 पोस्टर प्रस्तुत किए गए

 

                                                                                                                                                                  02  मार्च, 2024, फ़रीदाबाद:  मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ (एमआरआईआईआरएसमें स्कूल ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज की ओर से आयोजित ब्रिक्सेस 2024 सम्मेलन का समापन हो गया। बच्चों और युवाओं के लिए समग्र स्वास्थ्य और खेल में प्रगतिविज्ञान के जरिए नवाचारएकीकरण और स्थिरता विषय पर आयोजित हुए इस चार दिवसीय सम्मेलन में 20 देशों से आए करीब 450 प्रमुख विशेषज्ञोंविद्वानोंऔर पेशेवरों ने प्रभावशाली चर्चा की। इस सम्मेलन के दौरान कुल 103 पेपर और 75 पोस्टर प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही विभिन्न सत्रों में स्वास्थ्य और खेल विज्ञान के विभिन्न आयामों पर मुख्य भाषणइंटरैक्टिव पैनल डिस्कशन और व्यावहारिक कार्यशालाओं का आयोजन भी हुआ।

सम्मेलन को लेकर पूर्व कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गयाजिसमें उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य और खेल विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक कौशल प्रदान किया गया। सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स काउंसिल ऑफ एक्सरसाइज एंड स्पोर्ट्स साइंस की एक्जीक्यूटिव काउंसिल की विशेष मौजूदगी रहीजिन्होंने विषय के विभिन्न आयामों पर अपना दृष्टिकोण पेश किया और विस्तार से चर्चा की।

 

चार दिवसीय सम्मेलन के दौरान प्रोफेसर हंस डी रिडरब्रिक्सेस के अध्यक्ष और फाउंडिंग सेक्रेट्ररी-जनरलप्रोमिंगकाई चिन (यूएसए),  फाउंडेशन फॉर ग्लोबल कम्युनिटी हेल्थ के संस्थापक और अध्यक्षडॉप्रशांत भल्लाअध्यक्ष एमआरईआई  संरक्षकब्रिक्सेसप्रोफेसर (डॉ.) जी.एलखन्नाएमआरआईआईआरएस के प्रति उप कुलपति और उपाध्यक्ष  फाउंडिंग मेंबर ब्रिक्सेस ; प्रोफेसर रिकार्डो आर अविन्हाफाउंडिंग मेंबर  सेक्रेटरी जनरल ब्रिक्सेस मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

 

सम्मेलन के दौरान मुख्य वक्ताओं के तौर पर प्रोफेसर डॉमरियम गुएरा-बालिकप्रोउरी शॉफ़रऔर मेयो क्लिनिकयूएसए के प्रोफेसर स्टीफन कोपेकी ने खेल विज्ञान के क्षेत्र पर बहुमूल्य विचार रखे और विषय पर अपना दृष्टिकोण साझा किया। विशेषज्ञों के तौर पर डॉधनंजय शॉडॉमोहित दुआ और डॉश्रीदीप चटर्जी ने चर्चा सत्र के दौरान बहुमूल्य प्रस्तुतियां दी और उपस्थित लोगों के बीच संवाद को प्रोत्साहित किया।

 

इस दौरान कई आमंत्रित वक्ताओं ने प्रभावशाली प्रस्तुतियां दी और सम्मेलन में शामिल किए गए विषयों पर  प्रकाश डाला। इनमें डॉएंटनिन क्यूबनप्रोगुशिना यूलियाडॉ.घनश्याम डोखरत; तुर्की से प्रोफेसर सेरप इनल ; सिंगापुर से प्रोजीबालसेकरनएशियन काउंसिल एंड एक्सरसाइज स्पोर्ट्स साइंस के अध्यक्ष  एसीएसएम हेल्थ फिटनेस डायरेक्टरमलेशिया से प्रोफेसर फूंग कीव ओईमलेशिया से गैरी कुआनसेक्रेटरी-जनरलएशियन-साउथ पैसिफिक एसोसिएशन ऑफ स्पोर्ट साइकोलॉजी   कार्यकारी बोर्ड सदस्य एशियन काउंसिल ऑफ एक्सरसाइज एंड स्पोर्ट्स साइंस (एसीईएसएस); ब्राजील से लारिसा पाइर्सहेल्थ साइंसेज फेडरल यूनिवर्सिटीभारत में यूनियन क्रिश्चियन ट्रेनिंग कॉलेज से डॉकिशोर मुखोपाध्याय आदि शामिल रहे।

 

सम्मेलन में "इंटरनेशनल हैंडबुक ऑफ स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज साइंसनामक पुस्तक का अनावरण भी हुआ। विशेष रूप सेटर्किश जर्नल ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन ने 103 पेपर प्रकाशित किएजबकि जर्नल ऑफ एक्सरसाइज साइंस एंड फिजियोथेरेपी ने 49 प्रकाशित पेपर प्रकाशित किए।

 

सम्मेलन में पैनल चर्चाओं की एक श्रृंखला भी आयोजित की गईजिसमें विशेषज्ञों ने खेल विज्ञान में अंतःविषय दृष्टिकोणस्वास्थ्य शिक्षा में प्रौद्योगिकी के नवीन उपयोगदैनिक गतिविधियों में शारीरिक गतिविधि को नियमित रूप से एकीकृत करने की नीतियों जैसे विषयों पर वक्ताओं ने विचार रखते हुए व्यावहारिक चर्चा की।

 

एमआरईआई के अध्यक्ष डॉप्रशांत भल्ला ने खेल और स्वास्थ्य विज्ञान में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक सहयोगनवाचार और प्रतिभाओं के  पोषण जैसे मुद्दों पर मुख्य रूप से काम करने का सुझाव दिया। उन्होंने विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते भारत की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया की नजर हमारे देश पर है।

 

डॉजीएल खन्ना ने स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा में समकालीन चुनौतियों से निपटने में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर व्यावहारिक दृष्टिकोण पेश किया।

 

सम्मेलन में फ्यूचर लर्निंग वालंटियर्स (एफएलवीकी ओर से आयोजित "ब्रेन ब्रेककार्यशाला विशेष सत्र रहाइसे विशेष रूप से छात्रों और उपस्थित लोगों दोनों को तरोताजा करने और प्रेरित करने के लिए तैयार किया गया था।

 

सम्मेलन के दौरान सामान्य अनुसंधान के विकासशैक्षणिक कार्यक्रमोंवैज्ञानिक तरीकों के आदान-प्रदान और आपसी हितों के लिए डॉसंजय श्रीवास्तवउप कुलपतिएमआरआईआईआरएस और प्रोफेसर (डॉ.) यूलिया गुशचिनाउप निदेशकअंतर्राष्ट्रीय मामलेआरयूएनडी पीपल्स यूनिवर्सिटीरूस ने मिलकर एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत भविष्य के लिए नीतियां तैयार की गई हैं। विज्ञान के वैश्विक मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोफेसर मिंगकाई चिन (यूएसएको ब्रिक्सस के प्रेज़ीडेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम के बीच इंडियाज  अमेरिकाज़ गॉट टैलेंट में प्रतिभा दिखाने वाली राहुल यादव और टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मनोरंजन किया। चार दिवसीय सम्मेलन ने अकादमिक उत्कृष्टता और ज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए एक मजबूत गठबंधन के मंच के तौर पर काम किया।  आकर्षक सत्रों में स्वास्थ्य और खेल विज्ञान के विभिन्न आयामों को शामिल किया गयाजिसमें प्रसिद्ध विशेषज्ञों के मुख्य भाषणइंटरैक्टिव पैनल चर्चाएं और व्यावहारिक कार्यशालाएं शामिल रहीं।