Saturday 14 September 2019

सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरिसिंह क्रिकेट अकादमी ने जीता

सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरिसिंह क्रिकेट अकादमी ने जीता

फरीदाबाद : 14 सितम्बर I  सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन पाली स्थित रविंद्र फागना अकादमी में हरि सिंह क्रिकेट अकादमी और हरियाणा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। हरि सिंह क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गवां कर 141 बनाये जिसमे बल्लेबाजी करते हुए जतिन ने 38 बॉल में 55 रन बनाये तथा हर्षित कौशिक ने 40 गेंद में 40 बनाये। 

हरि सिंह क्रिकेट अकादमी के तेज गेंदबाज प्रदीप पाराशर ने 4 ओवर में 3 विकेट और गगन सोधी ने 4 ओवर में 2 विकेट, वही हर्षित चौधरी और अंकित डब्बास ने 1- 1 विकेट हासिल किया। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए हरि सिंह क्रिकेट अकादमी के धुरंधर बल्लेबाज आर्यन कपूर ने 30 गेंद में 42 रन और अंकित डब्बास ने 32 गेंद में 34 रन की पारी के सहयोग से 19. 2 ओवर में 3 विकेट गंवाहकर 7 विकेट से मैच जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच प्रदीप पाराशर को दिया गया, मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट आर्यन कपूर को दिया गया तथा बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट फैज़ान आलम (रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी) को दिया गया।
सीरीज की आज फाइनल मैच की ओपनिंग पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विजय यादव, बीजेपी नेता यशवीर डागर, टैक्स डिप्टी उपायुक्त सुमित अरोरा ने की तथा समापन अवसर पर अतिथि के रूप में द्रोणाचार्य अवार्डी संजय भारद्वाज, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन शर्मा, गोल्ड मेडलिस्ट दीपक कुमार पहुंचे।

सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए अकादमी के प्रधान सतीश फागना और रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब एवं रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन कवीन्द्र चौधरी, धर्मेंद्र फागना ने पुष्पगुच्छ भेट कर धन्यवाद किया

Friday 13 September 2019

सोमांश सिंह की घातक गेंदबाजी से फरीदाबाद जीता

सोमांश सिंह की घातक गेंदबाजी से फरीदाबाद जीता

 फरीदाबाद  : 13 सितम्बर I  ग्रेटर फरीदाबाद स्लेजहेमर क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और फरीदाबाद और  महेंद्रगढ़ के बीच मैच खेला गया ,मैन ऑफ द मैच सोमांश सिंह  को दिया गया । 

 इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के बीसीसीआई लेवल ए कोच पवन अधाना भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I फरीदाबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  50 ओवर में 5 विकेट पर 350 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए जतिन ने नाबाद 77 रन , करन रुतेला ने नाबाद 73 , आलोक यादव ने 61 रन , संदीप परिहार ने 50 रन , यश अधाना ने 15 रन  बनाए । 

महेंद्रगढ़ की  और से गेंदबाजी करते हुए तिलक ने 2 विकेट ओर दीपांश ने 2 विकेट , देवराज ने 1 विकेट ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्रगढ़ की टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट पर 40 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए देवराज 12 रन , सोमाय ने 6 रन , निशांत ने 5 रन बनाए । फरीदाबाद की और से  गेंदबाजी करते हुए सोमांश सिंह ने 8 विकेट , लक्की खान और यश  ने 1-1 विकेट  ली   फरीदाबाद ने महेंद्रगढ़ को  310 रन से हराया ।
यातायात के नए नियमों के तहत फरीदाबाद पुलिस ने चलाया जागरूक अभियान : केके राव

यातायात के नए नियमों के तहत फरीदाबाद पुलिस ने चलाया जागरूक अभियान : केके राव

फरीदाबाद :13 सितंबर I जागरूक अभियान के तहत फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस आज दिनांक 13 से 15 सितंबर तक करेगी यातायात चालकों को जागरूक। माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव के आदेश अनुसार एवं श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री केके राव के निर्देश पर फरीदाबाद जिले में यातायात नियमों के प्रति चालकों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया है।

अभियान के पहले दिन डीसीपी ट्रेफिक, एस एच ओ ट्रैफिक, ट्रैफिक ZO, एवं अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन कमेटी एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर यातायात के नए नियमों से संबंधित चालकों को जागरूक किया है।

जागरूक अभियान में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को रोककर चालान करने की बजाय उनको हरियाणा मोटर अधिनियम 2019 के बारे में बताया जा रहा है।

ताकि वाहन चालक ऐसी गलतियों को दोबारा से ना दोहराए।

जागरूक अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मी एवं अन्य सामाजिक संस्थाएं ने फ्लेक्स बोर्ड, पेपर, सोशल मीडिया, रैली, इत्यादि के माध्यम से वाहन चालको को जागरूक कर रहे हैं।

जागरूकता के लिए कॉलेज के छात्र और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सड़कों पर ट्रैफिक चेक करते समय उल्लंघनकर्ताओं को शिक्षित करने में पुलिस की सहायता करने के लिए स्वैच्छिक आधार पर शामिल भी किया गया है।

पुलिस आयुक्त श्रीमान केके राव ने कहा कि हालांकि संशोधित अधिनियम के तहत नए प्रावधानों के बारे में काफी संख्या में लोग जागरूक भी हैं, फिर भी हमारा उद्देश्य फरीदाबाद में प्रत्येक वाहन चालक को कवर कर उन्हें नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों के बदलाव बारे जागरूक करना है जोकि निश्चित रूप से वाहन चालकों को सभी प्रकार से अधिक सुरक्षा प्रदान करता है।
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज अभियान का पहला दिन था यह अभियान दिनांक 15 सितंबर तक चलाया जाएगा।

Wednesday 11 September 2019

DCP Sanjiv Yadav wins Bronze medal in Germany world masters shooting

DCP Sanjiv Yadav wins Bronze medal in Germany world masters shooting

 NEW DELHI : 12 SEPT : Delhi Police special cell's famous DCP Sanjeev Kumar Yadav has won a bronze medal in "World Masters Shooting Sports", achieving great success in shooting. This is the first World Masters Shooting Sports Championship going on in the "Suhl" city of Germany, and Sanjeev Yadav representing India. Shooters above the age of forty-five years are taking part in this competition from all over the world.

   Sanjeev Kumar Yadav won the Bronze medal in the 25 meter center fire pistol event with a score of 558 points, the gold medal of the event was won by Berlett Tolsten of Germany and the silver medal was won by Trulson Jon of Denmark. The competition will run from 8 to 15 September. Sanjeev Yadav will also participate in the 50 meter free pistol event tomorrow.

   Recently, the film "Batla House" was made on DCP Sanjeev Yadav which was a super hit at the box office, in this film John Abraham played the role of Sanjeev Kumar Yadav. These days Sanjeev is trying his hand at shooting sports also.
ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट :  मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर को मिला

ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर को मिला

फरीदाबाद : 11 सितम्बर  7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में इनकम टैक्स और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब (दिल्ली) के बीच खेला गया. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से इनकम टैक्स को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. और इस मैच के मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर रहे.

फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता लेकिन पहले बल्लेबाजी का मौका इनकम टैक्स को दिया जिसने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना पाया. टीम के बल्लेबाज जयंत यादव ने 41 रन बनाए और अरुण चपराना ने 26 रन बनाए. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मयंक डागर ने 4 ओवर में 15 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि दीपक कुमार ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाया. बल्लेबाज भारत सिंधवानी ने 54 रन बनाए और पारस डागर ने 35 रन बनाए. इनकम टैक्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरुण चपराना ने 2 विकेट लिए और अंकित चौधरी ने 1 विकेट लिए.



7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पाली के रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में वशिष्ठ विद्यासदन क्रिकेट क्लब और सेहगल एंड चौधरी एक्स आई के बीच खेले गए मैच में, वशिष्ठ विद्यासदन क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और मैन ऑफ द मैच आकाश अंतिल को दिया गया.

सेहगल एंड चौधरी ने टॉस जीता लेकिन पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, इसलिए वशिष्ठ विद्यासदन पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाया. बल्लेबाज आकाश अंतिल ने 54 गेंदों पर 104 रनों की जबर्दस्त पारी खेले जबकि साथी खिलाड़ी चंद्रपाल सैनी ने 53 रन बनाए. सेहगल एंड चौधरी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल चौधरी, आर्यन चौधरी, साकिब आलम और मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने 1-1 विकेट लेने में सफलता हासिल की. सेहगल एंड चौधरी ने अपनी बारी खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाया. बल्लेबाज गौरव तोमर ने 49 गेंदों पर 90 रन बनाए जबकि मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने 19 गेंदों पर 39 रन बनाए. विशिष्ट विद्यासदन क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कपिल राजपूत ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए रोहित दुआ और आकाश अंतिल ने 1-1 विकेट लिए.

Sunday 1 September 2019

नाईट डोमिनेशन में जिले की पुलिस ने कुल 3652 वाहनों को किया चेक

नाईट डोमिनेशन में जिले की पुलिस ने कुल 3652 वाहनों को किया चेक

फरीदाबाद : 1 सिंतबर । शराब की 254 बोत्तल, 13050 कैश किया बरामद। पुलिस आयुक्त महोदय श्रीमान के के राव सहित शनिवार रात फरीदाबाद जिले की 1000 पुलिस फोर्स ने सड़कों पर नाईट डोमिनेशन कार्यक्रम का आयोजित किया । 

इस कार्यक्रम में एसएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी व पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया । रात्रि चेकिंग के दौरान छोटे-बड़े कुल 3652 वाहनों की चेकिंग की गई ।

पुलिस द्वारा जिले में अनेक नाका प्वांइट लगाकर आने जाने वाले दो पहिया 1241, चार पहिया 1332, लाइट व्हीकल 613 तथा बड़े वाहन 466 की चैकिंग की गई । 189 वाहन के चालान किए गए, 5 वाहन को इम्पाउंड किया गया, 11 एफआईआर दर्ज की गई, 259 के खिलाफ सदिग्ध के पर्चा अजनबी काटे गए। 14 व्यक्तियों  को  गिरफ्तार किया, कुल 197 सार्वजनिक जगहों की चैकिगं की गई।

इसके साथ ही पुलिस फोर्स में राइडर्स, पैदल गश्त फोर्स ने रात्रि चेकिंग का अभियान चलाया । 

पुलिस आयुक्त ने बताया कि नाईट डोमिनेशन में रात्रि चेकिंग का विशेष अभियान होता है, जिसमें आने-जाने वाले वाहन चालकों के साथ साथ सार्वजनिक स्थानों की भी चेकिंग की जाती हैं। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व हुड़दंगबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ भी विशेष अभियान होता है । इस अभियान में जिले की  1000 फोर्स रात्रि को सड़कों पर वाहनों की चेकिंग करती हैं । अभियान के समय आपराधिक व असामाजिक तत्वों में इस बात का भय बनता है कि वह कोई गलत काम न करें ।

नाईट डोमिनेशन के दौरान  पुलिस ने 254  शराब की अवैध बोतल और 13050 कैश भी बरामद किया।     

मोटर वाहन अधिनियम में हुए नए बदलाव 1 सितंबर से लागू :  के के राव पुलिस आयुक्त

मोटर वाहन अधिनियम में हुए नए बदलाव 1 सितंबर से लागू : के के राव पुलिस आयुक्त

फरीदाबाद : 1 सिंतबर । कानून में हुए नए बदलाव  के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा 1 सितंबर से 15 सितंबर तक लोगों को किया जाएगा जागरूक।

मीडिया के माध्यम से  सर्वसाधारण व वाहन चालकों  को सूचित किया जाता है कि जैसा कि आप जानते हैं, मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019, जिसे 9 अगस्त 2019 को प्रख्यापित किया गया था,  आज 1-सितंबर -2019 से लागू होगा, जैसा कि भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अधिसूचना 28-अगस्त  -2019 है।

 नए संशोधनों ने मूल अधिनियम को काफी हद तक बदल दिया है और कई दंडों के लिए जुर्माना भी बढ़ा दिया गया है।  इससे पुलिस विभाग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह न केवल इसे उचित तरीके से लागू करे, बल्कि बड़े पैमाने पर लोगों को शिक्षित करने के साथ-साथ यातायात पुलिसकर्मियों को भी इसके बारे में बताए।

श्रीमान के के राव पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार, मोटर व्हीकल एक्ट मे हुए नए कानूनी बदलाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए 1सितम्बर 2019 से 15 सितंबर  2019 तक , दो सप्ताह के लिए फरीदाबाद पुलिस व फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा आरएसओ व अन्य कानून प्रिय बुद्धिजीवियों की सहायता से जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।

साथ ही नए प्रावधानों के बारे में इस तरह के कर्तव्यों के लिए तैनात यातायात पुलिसकर्मियों के लिए शिक्षित किया जायेगा।

पुलिस प्रवक्ता की वाहन चालको से अपील, नए कानून लागू होने के बाद यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों को भारी आर्थिक दंड का सामना करना पड़ेगा, इसलिए आर्थिक दंड से बचने के लिए व स्वयं की सुरक्षा और अपने परिवार की खुशी के लिए यातायात नियमों का पालन करें।

Saturday 31 August 2019

फरीदाबाद ने पलवल को  7 विकेट से हराया

फरीदाबाद ने पलवल को 7 विकेट से हराया

फरीदाबाद  : 31 अगस्त I  भूपानी रावल क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट  अंडर 16 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और फरीदाबाद और पलवल के बीच मैच खेला गया 

 इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के बीसीसीआई लेवल ए कोच अनिकेत भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I पलवल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  32.5  ओवर में 10 विकेट पर 107 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए मनीष ने 30 रन , गौतम ने 17 रन , सक्षम ने 11 रन बनाए । फरीदाबाद की  और से गेंदबाजी करते हुए विनय बैसला ने 4 विकेट ओर मुकुल लंबा  ने 3 विकेट , वासु यादव ने 2 विकेट , पीयूष गिरधर ने 1 विकेट ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फरीदाबाद  की टीम ने  17.2  ओवर मैं  3 विकेट पर 108  रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए शौर्या सिंह  ने 36  रन , चिराग यादव ने 20 रन ओर हितेश ने 10 रन , हर्षवर्द्धन ने 15 रन , गौतम वर्मा ने 16 रन बनाए । 

पलवल की और से  गेंदबाजी करते हुए गौरव ने 2  विकेट , विवेक ने 1 विकेट  ली ।  विनय बैसला  को मैन ऑफ द मैच दिया गया  ।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मशहूर डीसीपी सजीव कुमार यादव ने गोल्ड जीता

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मशहूर डीसीपी सजीव कुमार यादव ने गोल्ड जीता

नई दिल्ली : 31 अगस्त I पैंतीसवीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप की राइफल पिस्टल स्पर्द्धाओं का बीती शाम समापन हो गया। एशिया की सबसे बड़ी शूटिंग रेंज पर दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें युवा निशानेबाज़ों ने कई नए रिकॉर्ड कायम किये, अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में नैशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए 589 स्कोर किया। 

डीएसआरए के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि इस बार दिल्ली स्टेट शूटिंग में बारह सौ से ज़्यादा निशानेबाज़ों ने भाग लिया है, ये संख्या पिछले साल की तुलना में तकरीबन दोगुनी है। इस बार बारह साल से कम उम्र के बच्चों का मैच भी कराया गया है। दिल्ली में लगातार निशानेबाज़ी का क्रेज़ बढ़ रहा है, युवा निशानेबाज़ों में हर्ष गुप्ता ने तरह गोल्ड समेत मेडल जीते, शौर्य सरीन ने नौ गोल्ड सहित तरह मेडल जीते और अग्नेय कौशिक ने कुल दस मेडल जीतकर सबको आकर्षित किया।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मशहूर डीसीपी सजीव कुमार यादव ने भी इस मुकाबले में एक गोल्ड समेत तीन मेडल जीते। उन पर बनी फिल्म बाटला हाउस हाल ही में रिलीज़ हुई है, जिसमें उनकी भूमिका जॉन अब्राहम ने निभाई है। संजीव अगले महीने जर्मनी में होने जा रही मास्टर्स शूटिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। 

दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री हारून यूसुफ ने यहाँ निशानेबाज़ों को मेडल पहनाकर हौसला अफजाई की और खुद भी शूटिंग सीखने की इच्छा जताई। 

दिल्ली के राज्यसभा सांसद संजय सिंह यहां निशानेबाज़ों को सम्मानित करने पहुंचे तो निशानेबाज़ी में भी हाथ आज़माया, और राइफल से सटीक निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि अभिनव बिंद्रा ने ओलिम्पिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश को सम्मान दिलाया और लगातार भारत के निशानेबाज़ दुनियाभर में देश का नाम रौशन कर रहे हैं। 

दिल्ली राज्य राइफल संघ के संयुक्त सचिव और पत्रकार फरीद अली ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह निशानेबाज़ी के खेल में नौजवान आगे आ रहे हैं और लगातार संख्या बढ़ रही है, हमें दिल्ली में और शूटिंग रेंज बनानी चाहिए। दिल्ली में डॉ कर्णी सिंह रेंज एक विश्व स्तर की शूटिंग रेंज है, लेकिन यहां आए दिन कोई न कोई प्रतियोगिता, या नैशनल ट्रेनिंग कैम्प चलते रहते हैं, साथ ही यहां देशभर से निशानेबाज़ ट्रेनिंग के लिए आते हैं, खास तौर से उत्तर भारत के राज्यों से। जिससे नए निशानेबाज़ों को अभ्यास करने में दिक्कत होती है। फरीद ने सांसद संजय सिंह से अपनी मांग रखते हुए कहा कि वो दिल्ली सरकार से एक और बड़ी शूटिंग रेंज बनाने की सिफारिश करें, जहाँ दिल्ली के निशानेबाज़ों को तरजीह दी जाए, ताकि दिल्ली से और ज़्यादा विश्व स्तरीय निशानेबाज़ तैयार हो सकें।

10 मीटर राइफल वुमन स्पर्धा में ऐश्वर्या गुप्ता ने 622.2 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, नियति खन्ना ने 617.7 अंकों के साथ रजत पदक जीता, तो पारुल शर्मा को 617.4 स्कोर पर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस इवेंट की यूथ कैटेगरी में ऋतंबरा दास ने 609 स्कोर करके गोल्ड मेडल जीता, जबकि धारिणी शर्मा ने भी बराबर स्कोर किया लेकिन उन्हें रजत पदक मिला, दीक्षा माथुर 605.3 स्कोर करके ब्रोज़ मेडल जीत पायीं। 

10 मीटर पिस्टल मेन इवेंट में हर्ष गुप्ता ने 576, अनमोल अरोड़ा ने 575 और शौर्य सरीन ने 574 स्कोर करके क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में अर्पित गोयल ने गोल्ड मेडल, अग्नेय कौशिक ने सिल्वर और स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने ब्रोज़ मेडल जीता, इन्होने क्रमशः 564, 559 और 556 स्कोर किया। 

25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल इवेंट में इशिका सिंह ने स्वर्ण पदक जीता, लवलीन कौर ने रजत पदक और महिमा सिंह ने कांस्य पदक जीता, इनका स्कोर 566, 558 और 554 रहा। 

50 मीटर थ्री पोज़िशन राइफल मेन इवेंट में तरुण यादव, रितेश तंवर और अभी कुमार गोयल ने गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीते, इन तीनों ने 1146, 1132 और 1124 स्कोर किया। 

दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस मनमोहन सरीन, विधायक पवन शर्मा और पूर्व आईआरएस अधिकारी रहे पूरन चंद पांडे भी दिल्ली के निशानेबाज़ों की हौसला अफजाई के लिए यहाँ पहुंचे। डीएसआरए की वाइस चेयरमैन शकुन भुगरा, ट्रेजरर जसपाल सिंह मारवाह, गवर्निंग बॉडी मेंबर ईशविंदरजीत सिंह, अनुपम कमल, समरीन सैयद, फलक शेर आलम, गौरव सरीन, अचल सहगल, राजेंद्र शर्मा के साथ रेंज ऑफिसर दीपक कुमार दुबे, गंगाधर शर्मा, अमित कोसलिया, लवलीन कौर, नीता शर्मा, नरेश चौधरी और रविंदर कुमार भी पदक वितरण समारोह में मौजूद रहे। 

Wednesday 28 August 2019

गौतम भारद्वाज ने 31 वी सब जूनियर मैन बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

गौतम भारद्वाज ने 31 वी सब जूनियर मैन बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

फरीदाबाद : 29 अगस्त I डीएवी एनटीपीसी के गौतम भारद्वाज ने 31 वी सब जूनियर मैन बॉक्सिंग चैंपियनशिप जोकि दुर्गापुर वेस्ट बंगाल में 19 अगस्त से 25 अगस्त तक हुई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिले व स्कूल का नाम रोशन किया है गौतम भारद्वाज डीएवी एनटीपीसी स्कूल का कक्षा 9 का छात्र है डीएवी एनटीपीसी की प्रिंसिपल अलका अरोड़ा ने गौतम भारद्वाज का सम्मान किया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की डीएवी एनटीपीसी की प्रिंसिपल अलका अरोड़ा ने बताया की डीएवी एनटीपीसी के बहुत से खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया है और गौतम भारद्वाज 3 सितंबर को होने वाले हरियाणा स्कूल गेम्स मैं भी भाग लेगा और इसी स्कूल के करण सेन तनीषा लांबा व कशिश मेहता भी डीएवी एनटीपीसी की तरफ से हरियाणा स्कूल गेम्स में भाग लेंगे I 

 उन्होंने बताया की इसी साल अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ने इसी स्कूल में शारीरिक शिक्षा अध्यापक के तौर पर स्कूल को ज्वाइन किया है और राजीव गोदारा अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर की वजह से हमारा स्कूल बॉक्सिंग में तथा अन्य गेम्स में आने वाले समय में बहुत सारे मेडल हमारे स्कूल की शोभा बढ़ाएंगे और उन्होंने बताया की डीएवी एनटीपीसी स्कूल में बच्चों के लिए खेल की सभी सुविधाएं उपलब्ध है और खिलाड़ियों को जो भी सुविधाएं चाहिए होती हैं वह हम उन्हें जल्द से जल्द प्राप्त करवाते हैं और उनकी शिक्षा का भी बहुत ध्यान रखा जाता है ताकि उनके खेल में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना हो डीएवी एनटीपीसी स्कूल प्रिंसिपल अलका अरोड़ा जीने खिलाड़ियों के लिए स्कूल में बहुत सारी स्कीम्स बना रखी है जोकि बच्चों की आर्थिक सहायता मैं भी सहयोग मिलता है