Wednesday 6 March 2019

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया

फरीदाबाद, 06 मार्च। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बुधवार को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनहित की अनेक योजनाएं शुरू की हैं तथा साथ ही यह सुनिश्चित किया है इन योजनाओं का लाभ धरातल पर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश आज बहुत मजबूत स्थिति में मजबूत नेतृत्व के कारण ही पहुंचा है, तभी पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को 48 घंटे के अंदर रिहा करना पडा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने हर वर्ग तथा हर क्षेत्र के विकास के कार्य किए हैं। 

केंद्रीय मंत्री ने सेक्टर-28 में एक करोड़ रुपये की लागत से बने सीनियर सिटीजन फोर्म भवन का उद्घाटन किया तथा दो करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से इसके विस्तारीकरण की घोषणा की। उन्होंने राजीव कॉलोनी में ओम वैली से सेक्टर-58 तक 19 लाख 80 हजार रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स से रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा इसी कॉलोनी में 18 लाख रुपये से बनी बाईपास सडक़ का उद्घाटन किया।

 22 लाख रुपये की लागत से राजकीय स्कूल सहीद नगर झुग्गी में कमरे का निर्माण व 2 ट्यूबवैल के निर्माण कार्य का शिलान्यास, मायाकुंज में करीब 18 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स से सडक़ निर्माण व ब्रह्मïपुरी बूस्टिंग स्टेशन व सामुदायिक केंद्र सारन चौक पर 19 लाख 80 हजार रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने तथा गांव सारन में पांच लाख रुपये की लागत से जाट चौपाल की मरम्मत के कार्य का शिलान्यास किया। एनआईटी-3 के ब्लॉक डी में इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने, मिनी बोर व ड्रेन की मरम्मत के 26 लाख रुपये की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास, गांव नगला गुजरान में 24 लाख रुपये की लागत से चौपाल के मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। 

इसी प्रकार वार्ड 11 के टू-जी ब्लॉक में इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने, थ्री-ई ब्लॉक में ट्यूबवैल लगाने व टू-एफ में ट्यूबवैल लगाने के 24 लाख 80 हजार रुपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास, वार्ड 12 में विभिन्न पार्कों का सौंदर्यीकरण, नेहरु ग्राऊंड, विडोहोम आदि में 32 लाख रुपये की निर्माण कार्यों, वार्ड 13 में 8 लाख 50 हजार रुपये की लागत से ट्यूबवैल लगाने के कार्यों का शिलान्यास किया। वार्ड-19 में गांधी कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल से गली पक्की करने व ट्यूबवैल लगाने के 16 लाख 50 हजार रुपये की निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। वार्ड-21 में शिव दुर्गा विहार इंटरलॉकिंग से गलियां पक्की करने व अलग-अलग ब्लॉकों में छह ट्यूबवैल लगाने के 75 लाख 50 हजार रुपये की निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। वार्ड-21 में ही गांव लकड़पुर में 7 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइलों से गली पक्का करने के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर एनआईटी के विधायक नागेंद्र भड़ाना, बडखल की विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, वरिष्ठï उप महापौर देवेंद्र चौधरी सहित सभी वार्डों के पार्षद व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मानव रचना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जीता स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2019 का खिताब

मानव रचना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जीता स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2019 का खिताब

फरीदाबाद 6 मार्च :  मानव रचना यूनिवर्सिटी के बीटेक सीएसई के छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2019 में सॉफ्टवेयर श्रेणी में पहला ईनाम अपने नाम किया है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन दुनिया का सबसे बड़ा ओपन इनोवेशन मॉडल है, जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 48 नोडल केंद्रों पर एक साथ आयोजित किया गया था जिसपर AICTE, MIC MSME, i4c नजर बनाए हुए थे।

मानव रचना विश्वविद्यालय की टीम "XCODERS" को MSME की समस्या को हल करने के लिए सॉफ्टवेयर संस्करण श्रेणी की स्क्रीनिंग में चुना गया था (सुचारू उत्पादन और क्षमता के सुधार के लिए प्रिंटिंग उद्योग में प्रक्रिया स्वचालन)। छात्रों को पचास हजार रुपए और ट्रॉफी  देकर सम्मानित किया गया। मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. आईके भट्ट ने टीम एक्स कोडर्स के सभी छात्रों ईशू गोयल, पलाश दूबे, अभिषेक, सौरभ सेठी, आदित्य, अरिश फातिमा और उनके मेंटर प्रोफेसर अकुंर कुमार अग्रवाल को बधाई दी। 

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2019 में देशभर से 6000 से ज्यादा कॉलेज के लगभग 50 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें आईआईएससी, एनआईटी, प्राइवेट संस्थान शामिल थे। 

Sunday 3 March 2019

विधायक सीमा त्रिखा ने विजय संकल्प बाईक यात्रा रैली निकाली

विधायक सीमा त्रिखा ने विजय संकल्प बाईक यात्रा रैली निकाली

फरीदाबाद, 3 मार्च I बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा की अगुवाई मेें विजय संकल्प बाईक यात्रा रैली निकाली गई। यह विजय संकल्प बाईक यात्रा रैली चार्मवुड विलेज से होते हुए अनंगपुर चौक,अनखीर चौक,शहीद भगत सिंह चौक,नीलम चौक,बीके चौक 1,2,3,4,5 पहुंची जहां लोगों ने जगह जगह इसका जोरदार स्वागत किया। 

 इस मौके पर सीमा त्रिखा ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों देश सुरक्षित है जिन्होनें पाकिस्तान में हमला करके कड़ा संदेश दिया है कि हम चुप बैठने वाले नहीं है और घर में घुसकर मारना भी जानते है। उन्होनें कहा कि इस विजय संकल्प बाईक यात्रा रैली का मुख्य उदेश्य नगरवासियों में देशभक्ति की अलख जगाना है। उन्होनेें कहा कि राष्ट्रध्वज का सम्मान करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है क्योकि तिरंगा ही हमारी आन,बान और शान है। उन्होनें कहा कि हम सबसे पहले अपने राष्ट्र के है। हम सभी भारतीय है। हमारी जाति धर्म सिर्फ भारतीय है।

विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि गांव भी शहरो की तरह चमकदार, साफ सुथरा एवं सौंदर्यीकरण में शहरो व वीआईपी क्षेत्रों की बराबरी कर रहा है जिसक श्रेय केन्द्रीय राज्यमंत्री गूर्जर को जाता है। जिन्होंने बिना भेदभाव के शहर, गांव, कालोनियो, सेक्टरो का एक समान विकास करवाया है।

इस मौके पर महापौर सुमन बाला,महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण जोशी,प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी,ओबीसी जिलाध्यक्ष हरेन्द्र भड़ाना,किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मेवला रवि भड़ाना,पार्षद मनोज नासवा,हरिकिशन वर्मा,मण्डल महामंत्री किसान मोर्चा हरि भड़ाना,प्रभारी ललित बंसल,अमित आहूजा,राकेश भंडारी व प्रदीप नागर सहित सैकड़ो की संख्या में युवा मौजूद थे।
राजन मुथरेजा ने विजय संकल्प बाईक यात्रा रैली निकाली

राजन मुथरेजा ने विजय संकल्प बाईक यात्रा रैली निकाली

फरीदाबाद 3 मार्च । भारतीय जनता पाटी द्वारा 2 मार्च से 6 विधानसभाओ में आयोजित विजय संकल्प बाईक यात्रा रैली के तहत भाजपा व्यासायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजन मुथरेजा ने बढख़ल विधानसभा क्षेत्र स्थित अपने कार्यालय से 9०० बाईकों का काफिला रवाना किया। इस अवसर पर श्री संदीप जोशी, राजकुमार बोहरात, संजय शर्मा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।  रैली को हरी झण्डी श्री संदीप जोशी ने दिखाई। 

इस अवसर पर राजन मुथरेजा ने कहा कि विजय संकल्प बाईक यात्रा रैली आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावो में विजयी का शंखनाद है। उन्होंने कहा कि इस रैली के बाद देश व प्रदेश में भाजपा के प्रति एक नई लहर उभरेगी और जनता इस रैली में बढ़चढ कर हिस्सा ले रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना चाहिए ताकि जनता को पता चल सके कि अन्य सरकारो व भाजपा सरकार में कितना अंतर है।

राजन मुथरेजा ने बताया कि  बाईक रैली बडखल क्षेत्र  में भगत सिंह चौक , फतेहपुर गांव से टाऊन की तरफ पांच नंबर दो नंबर, तीन, चार से एसी नगर भगत सिंह कालोनी गंधी कालोनी कल्याणपुरी नेहरु से एसजीएम नगर आदर्श कालोनी से सेक्टर=21ए, बीसी, डी बडखल सेक्टर-46 मेवला से अनखीर गंव से अनखीर चौक पर समाप्त हुई।

 मुथरेजा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावो में चौ. कृष्णपाल गूर्जर एक बार फिर रिकार्ड मतों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि श्री गूर्जर के बराबर का कोई नेता विपक्षी पार्टियों के पास है नहीं इसीलिए वह अनगर्ल ब्यानबाजी कर लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास करते है। उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद लोकसभा का एक एक नागरिक चौ. कृष्णपाल गूर्जर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है और उनका कहना है कि श्री गूर्जर ने फरीदाबाद को जो मान सम्मान दिलाया है वह आज तक नहीं मिला है। आज गांव हो या शहर सभी एक जगह एक समान विकास हो रहा है। गांव भी शहरो की तरह चमकदार, साफ सुथरा एवं सौंदर्यीकरण में शहरो व वीआईपी क्षेत्रों की बराबरी कर रहा है जिसक श्रेय केन्द्रीय राज्यमंत्री गूर्जर को जाता है। जिन्होंने बिना भेदभाव के शहर, गांव, कालोनियो, सेक्टरो का एक समान विकास करवाया है।

राजन मुथरेजा ने कहा कि विजय संकल्प बाईक यात्रा रैली हर विधानसभा में पूरी तरह से सफल हुई है।


Saturday 2 March 2019

मानव रचना 12th कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : सुप्रीम कोर्ट और एनडीटीवी  ने जीता मुकाबला

मानव रचना 12th कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : सुप्रीम कोर्ट और एनडीटीवी ने जीता मुकाबला

फरीदाबाद : 3 मार्च I मानव रचना 12th कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज दिन का पहला मैच सुप्रीम कोर्ट और आकाश दर्शन के बीच खेला गया। दिन के मुख्य अतिथि एमआरआईआईआरएस के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार थे। श्री टालवार ने दोनों टीमों को गुड लक मैसेज दिया और कहा कि स्पोर्ट्समैनशिप को बनाए रखना होगा और जीतने के लिए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा।

सुप्रीम कोर्ट के कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। आकाश दर्शन ने 20 ओवर में 123/9 रन बनाए। आकाश दर्शन टीम के लिए, श्री सतेंद्र ने 38 गेंदों में 47 रन (8 चौके, 2 छक्के) बनाए, अतुल ने 18 गेंदों में 21 रन बनाए (2 चौके, 1 छक्का), राम कुमार ने 18 गेंदों में 15 रन बनाए (1 चौका, 2) छह) क्रमशः।

सर्वोच्च न्यायालय में शिव (4-0-16-3), विशाल (3-0-12-3) आदित्य (4-0-20-2) क्षितिज (4-0-23-1) के लिए उनकी टीम के लिए

जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने आराम से सिर्फ 7.1 ओवर में 124/1 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। सुप्रीम कोर्ट की टीम के लिए श्री शिव ने 22 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए (2 चौके, 7 छक्के), सुमित ने 11 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए (2 चौके, 3 छक्के), पुनीत ने 9 गेंदों में 29 रन बनाए (1 चौका) , 4 छक्के) क्रमशः।

अपनी टीम के लिए आकाश दर्शन बॉलिंग ओनली सतेंदर (3-0-41-1)।

सुप्रीम कोर्ट टीम के श्री शिव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने केवल 22 गेंदों में 57 रन बनाए और अपनी टीम के लिए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैनरी के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार द्वारा दिया गया।

दिन का दूसरा मैच एनडीटीवी और एक्सेंचर के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन डॉ। एम.एम.कथुरिया, ट्रस्टी, मानव रचना द्वारा किया गया था। एक्सेंचर के कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। NDTV ने 15 ओवर में 204/7 रन बनाए। NDTV टीम के लिए श्री गगन ने 29 गेंदों में 85 रन बनाए (6 चौके, 9 छक्के) रवि ने 16 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए (4 चौके, 2 छक्के), आलोक ने 19 गेंदों में 31 रन (4 चौके, 2 छक्के) बनाए। हेमंत ने क्रमशः 6 गेंदों (1 चौका, 3 छक्के) में 23 रन बनाए।

एक्सेंचर टीम के लिए सफल गेंदबाज राहुल भारती (3-0-37-2), सुहास (3-0-40-2), अतुल (3-0-26-1) और कुणाल (3-0-46-1) थे ) उसकी टीम के लिए।

जवाब में एक्सेंचर ने 15 ओवर में केवल 160/9 रन बनाए और मैच को 44 रन से हार दिया। एक्सेंचर टीम के लिए मि। सुहास ने 12 गेंदों में 49 रन (3 चौके, 6 छक्के) बनाए, राहुल कुमार ने 18 गेंदों में 38 रन बनाए (1 चौका, 1 छक्का) तुषार ने 15 गेंदों में 15 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाया। प्रशांत ने क्रमशः 9 गेंदों (3 चौके) में 15 रन बनाए।

NDTV बॉलिंग के लिए सुरेश (2-0-21-3), हेमंत (3-0-17-3) अतुल (3-0-17-1) अपनी टीम के लिए

NDTV टीम के श्री गगन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 29 गेंदों में 85 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री संजय सूर्या, एचओडी, एफपीए, एमआरआईआईआरएस द्वारा दिया गया।

Monday 25 February 2019

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन निखिल नंदा ने एस्कॉर्ट्स कुबोता इंडिया ने फरीदाबाद में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए आधारशिला रखी

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन निखिल नंदा ने एस्कॉर्ट्स कुबोता इंडिया ने फरीदाबाद में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए आधारशिला रखी

फरीदाबाद, 26 फरवरी 2019: एस्कॉर्ट्स लि. और कुबोता कॉर्पोरेशन ने फरीदाबाद में एस्कॉर्ट्स की ज़मीन पर एस्कॉर्ट्स कुबोता इंडिया प्रा. लि. के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी। दिनांक 22 फरवरी को इस परियोजना की औपचारिक शुरुआत के कार्यक्रम में दोनों कंपनियों की मैनेजमेंट टीमें उपस्थित रहीं। 

एस्कॉर्ट्स कुबोता इंडिया का यह प्लांट आधुनिक तकनीक वाले ट्रैक्टरों का निर्माण करेगा और भारत एवं विदेशी बाज़ारों में बिक्री करेगा। इस नए प्लांट में रु. 300 करोड़ का शुरुआती निवेश किया जाएगा। प्रारंभिक चरण में प्लांट की क्षमता 50,000 ट्रैक्टरों की होगी। लगभग 7 एकड़ क्षेत्रफल में फैली यह नई इकाई जून 2020 तक संचालन शुरु कर देगी। 

यह नवगठित कंपनी, कुबोता की अग्रणी जापानी तकनीक और एस्कॉर्ट्स की भारतीय उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करते हुए ट्रैक्टर निर्माण करेगी और पूरे विश्व में शीर्ष स्थान हासिल करेगी। कुबोता और एस्कॉर्ट्स के बीच क्रमशः 60:40 अनुपात वाला यह मैन्युफैक्चरिंग ज्वाइंट वेंचर दोनों भागादीरों के लिए घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने में फायदेमंद होगा। 

इस ज्वाइंट वेंचर हेतु समझौते पर एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा और कुबोता कॉर्पोरेशन, जापान के प्रेसिडेंट एवं रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर मासातोषी किमाता ने दिसंबर 2018 में हस्ताक्षर किये थे। 

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के बारे में संपादक के लिए नोट

एस्कॉर्ट्स समूह देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है जो कि कृषि मशीनों, मैटेरियल हैंडलिंग, निर्माण उपकरणों, रेलवे उपकरण जैसे उच्च विकास क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करता है। समूह ने अपने उत्पादों और प्रक्रिया नवीनीकरण के द्वारा अपने संचालन के पिछले सात दशकों में 50 लाख ग्राहकों से भी अधिक का विश्वास जीता है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरण, रेलवे तकनीक के आधुनिकिकरण में क्रांति की अगुवाई करते हुए और भारतीय निर्माण क्षेत्र के स्वरूप के बदलाव में शामिल होकर ग्रामीण और शहरी भारत में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।


कुबोता कॉर्पोरेशन के बारे में संपादक को नोट

कुबोता ग्रुप एक ग्लोबल मेन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो कृषि, जल और रहिवासी पर्यावरण उत्पादों में विशेषज्ञता रखती है। इस ग्रुप का नेटवर्क विश्वभर के 100 देशों में मौजूद है। कुबोता के रिसर्च एवं डेवलपमेंट में वास्तविक प्रक्रियाओं को महत्व दिया जाता है। एक कृषि एवं जल विशेषज्ञ के रूप में हम भोजन, पानी और पर्यावरण के भविष्य को चुनौती देते हुए उसे हासिल करते हैं और अपने ग्राहकों की ज़रूरत पूरी करते 

हैं। सक्रिय प्रबंधन, सुविधाजनक उत्पादों और निरंतर सहायता के साथ कुबोता ग्रुप वैश्विक कृषि एवं जल संबंधी उद्योगों में पूरे विश्व में अग्रणी है।

Saturday 23 February 2019

मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 12 वीं डाबर इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प ने जीता मैच

मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 12 वीं डाबर इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प ने जीता मैच

फरीदाबाद 24 फ़रवरी I मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 12 वीं दिन का पहला मैच डाबर इंडिया और एसीई के बीच खेला गया। दिन के मुख्य अतिथि एमआरआईआईआरएस के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार थे। तलवार ने दोनों टीमों को गुड लक मैसेज दिया और कहा कि स्पोर्ट्समैनशिप को बनाए रखना होगा और जीतने के लिए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा।

ACE के कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। डाबर इंडिया ने 20 ओवर में 235/6 रन बनाए। डाबर इंडिया टीम के लिए, श्री राजेश ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली, उन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए (4 चौके, 6 छक्के), नितिन ने 30 गेंदों में 60 रन (6 चौके, 4 छक्के) बनाए, समीर ने 40 रन बनाए 22 गेंदों में (3 चौके, 4 छक्के) रमनदीप ने 11 गेंदों में 26 रन बनाए (2 चौके, 3 छक्के) और अरविंद ने 15 गेंदों में क्रमशः 26 रन बनाए।

अपनी टीम के लिए ACE गेंदबाजी वरुण (4-0-30-3), विनोद (4-0-38-2) दीपक (2-0-30-1)

जवाब में एसीई ने 20 ओवर में केवल 231/5 रन बनाए और मैच 4 रन से हार गया। एसीई टीम के लिए श्री दीपक ने 37 गेंदों में 87 रन (6 चौके, 8 छक्के) बनाए, गौरव ने 26 गेंदों में 43 रन (5 चौके, 2 छक्के) बनाए, किशनवीर ने 12 गेंदों में 38 रन बनाए (3 चौके, 4 छक्के) और प्रशांत ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 8 गेंदों (1 चौका, 2 छक्के) में 23 रन बनाए।

डाबर इंडिया बॉलिंग के लिए राजेश (3-0-46-3), हिमांशु (2-0-29-1) परमोद (3-0-32-1) अपनी टीम के लिए।

डाबर इंडिया टीम के श्री राजेश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए और अपनी टीम के लिए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैनरी के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार द्वारा दिया गया।

दिन का दूसरा मैच हीरो मोटोकॉर्प और IIFLW के बीच खेला गया, इस मैच का उद्घाटन एमआरयू के डिप्टी रजिस्ट्रार श्री रमेश मलिक ने किया। हीरो मोटोकॉर्प के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बैट के लिए चुने गए। हीरो मोटोकॉर्प। 20 ओवर में 239/5 रन बनाए। हीरो मोटोकॉर्प टीम के लिए मिस्टर अंकुर ने 42 गेंदों में 81 रन (7 चौके, 6 छक्के) बनाए, रघुवीर ने 31 गेंदों में 45 रन बनाए (3 चौके, 3 छक्के), मंजीत ने 28 गेंदों में 37 रन बनाए (4 चौके, 1 छक्का) रोहित झा ने क्रमशः 8 गेंदों में 2 रन (2 चौके, 3 छक्के) बनाए।

IIFLW टीम के लिए सफल गेंदबाज शांतनु (4-0-28-3), राकेश (4-0-45-2), उनकी टीम के लिए थे।

जवाब में IIFLW ने 20 ओवर में केवल 221/6 रन बनाए और 18 रन से मैच हार गया। IIFLW टीम के लिए मि। हेमंत ने 29 बॉल्स (8 चौके, 3 छक्के) में 59 रन बनाए, चिराग ने 32 गेंदों में 57 रन बनाए (7 चौके, 2 छक्के) राकेश ने 22 गेंदों में 46 रन (1 चौका, 6 छक्के) और रोशन ने बनाए। क्रमशः 21 गेंदों (3 चौके, 3 छक्के) में 35 रन बनाए।

हीरो मोटोकॉर्प बॉलिंग के लिए मंजीत (4-0-35-2), दीपक (4-0-42-1) प्रमोद (4-0-52-1) और रोहित झा (4-0-44-1) अपनी टीम के लिए

हीरो मोटोकॉर्प टीम के मिस्टर अंकुर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 42 गेंदों में 81 रन बनाए। एमआरआईआईआरएस के निदेशक खेल, श्री सरकार तलवार द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
उत्तराखंड की मांग बलूनी बनें मुख्यमंत्री- सुरेंद्र रावत

उत्तराखंड की मांग बलूनी बनें मुख्यमंत्री- सुरेंद्र रावत

फरीदाबाद 24 फ़रवरी I उत्तराखंड समाज के प्रबुद्ध लोगों ने आज फरीदाबाद में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी जी का जोरदार स्वागत किया।

स्वागत करने वालों में सुरेंद्र रावत महासचिव गढ़वाल सभा, सुनील गोसाईं सलाहकार गढ़वाल सभा, ठाकुर सिंह कठायत विक्रम सिंह नेगी,  सी एम कोठियाल चन्दन सिंह अधिकारी, हेमवती नंदन पाठक ,भारत भूषण बडोला, जितेंद्र गोसाईं, वीरेंद्र रावत सहित प्रमुख कुमाऊं व गढ़वाल सभा फरीदाबाद के सभा के सदस्य मौजूद थे।

सभा के सदस्यों ने अनिल बलूनी द्वारा उत्तराखंड के उत्थान के लिए कार्यों की सरहाना करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि बलूनी जी जैसा युवा नेता व युवा सोच ही उत्तराखंड की दिशा व दशा बदल सकता है।
सुरेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने भारी बहुमत से भाजपा को जिताया और अब एक मांग केंद्रीय नेतृत्व से और कि जा रही है कि हमे अनिल बलूनी मुख्यमंत्री के रूप में भी दे दिया जाए ताकि उत्तराखंड के युवाओं के सपनो को पंख मिल सकें।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पलवल में कार्यक्रम से लौटते वक्त फरीदाबाद मथुरा रोड पर उत्तराखंड समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों के विचार सुने और स्वागत के लिए धन्यवाद किया।

Friday 22 February 2019

स्वर्गीय डॉ. ओपी भल्ला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित

स्वर्गीय डॉ. ओपी भल्ला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित

फरीदाबाद, 22 फरवरी : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक (स्वर्गीय) डॉ. ओपी भल्ला को एसोचैम की ओर से नवाचार के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की उपस्थिति में संस्थान के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव ने केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु से यह अवॉर्ड ग्रहण किया। कार्यक्रम में एसोचैम के महासचिव उदय कुमार वर्मा, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष और एसोचैम नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. प्रशांत भल्ला, एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन डॉ. एमपी पूनिया समेत शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

व्यवसायात्मिका बुद्धिरेकेह कुरुनन्दन ।

बहुशाखा ह्यनन्ताश्च बुद्धयोव्यवसायिनाम् ॥४१॥

हे अर्जुन ! इस कर्मयोग में निश्चयात्मिका बुद्धि एक ही होती है; किंतु विवेकहीन सकाम मनुष्योंकी बुद्धियाँ निश्चय ही बहुत भेदोंवाली और अनंत होती हैं । ४१

डॉ. ओपी भल्ला, केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी और गतिशील शिक्षाविद थे, जिन्होंने बेहतर मानव के निर्माण के इरादे से मानव रचना नाम से एक शैक्षिक आंदोलन को आकार दिया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में पूरे हरियाणा का नक्शा बदल दिया। एक वक्त था जब उत्तर भारत के छात्रों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था, जिसके लिए उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था, फिर चाहे वो भाषा हो या फिर खान-पान।

मिशन ‘मानव रचना’ शैक्षिक संस्थानों के साथ जारी है, जो हमेशा अपने छात्रों को भारतीय लोकाचार और मूल्यों की पृष्ठभूमि में चुने हुए क्षेत्रों में नवीनतम ज्ञान और कौशल के साथ प्रशिक्षित और लैस करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि उन्हें बदलने के लिए किसी भी वैश्विक चुनौती का सामना करने में सक्षम बनाया जा सके। इस महान देश के व्यावहारिक, सम्मानजनक और जिम्मेदार नागरिकों में और ज्ञान के निर्माण और प्रसार के लिए अग्रणी सैद्धांतिक और व्यावहारिक अनुसंधान की एक कार्य संस्कृति को लागू करने के लिए।

आज, डॉ. ओपी भल्ला हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उत्कृष्टता में  उनकी समृद्ध विरासत एक स्थायी गवाही है जिसकी खुशबू हमें प्रेरित करती रहेगी।



बुलंद हौसले से कर गए वो काम

शिक्षित समाज के लिए रचा इतिहास

‘मानव रचना’ दे रहा सपनों को उड़ान

हर मानुष आज कर रहा उनका सम्मान

Tuesday 19 February 2019

फेडेक्स एक्सप्रेस, एयरो इंडिया 2019 में करेगी अपने समाधानों का प्रदर्शन

फेडेक्स एक्सप्रेस, एयरो इंडिया 2019 में करेगी अपने समाधानों का प्रदर्शन

नई दिल्ली, 19 फरवरी I फेडेक्स कॉर्प (NYSE: FDX) की अनुषंगी और दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी, फेडेक्स एक्सप्रेस एयरो इंडिया 2019 में अपने समाधानों को प्रदर्शित करेगी। एयरो इंडिया 2019, 20-24 फरवरी के बीच बेंगलुरू में आयोजित हो रहा है।


एयरो इंडिया में भारतीय उड्डयन बाजार के महत्व और वैश्विक व्यापार को समर्थन देने में इंडस्ट्री की भूमिका को भी उजागर किया जायेगा। एयर कार्गो इंडस्ट्री 6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य से अधिक के सामानों का ट्रांसपोर्टेशन करती है - जिसमें से अधिकांश सामान ऊँची कीमतों वाले होते हैं जिन्हें ग्राहक या बाजार तक शीघ्र पहुँचाना होता है, या उनकी विशिष्ट ट्रांसपोर्टेशन आवश्यकताएँ होती हैं।[1] दुनिया का लगभग 1% निर्यात हवाई मार्गे से किया जाता है और उनके मूल्य के स्वरूप के चलते, ये सामान मूल्य की दृष्टि से वैश्विक व्यापार के लगभग 35% के बराबर होते हैं।[2]


भारतीय उड्डयन बाजार और अधिक विकास के लिए तैयार है, और अनुमान है कि वर्ष 2022 तक यह संपूर्ण रूप से तीसरा सबसे बड़ा उड्डयन बाजार बन जायेगा। भारतीय मेंटनेंस, रिपेयर एवं ओवरहॉल (एमआरओ) का वर्तमान बाजार आकार 700-800 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच बताया जाता है, और वर्ष 2020 तक इसके बढ़कर 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाने का अनुमान है।[3]


दुनिया भर में 670 से अधिक एयरक्राफ्ट के बेड़े का परिचालन करने वाले, फेडेक्स के पास ऐसे श्रृंखलाबद्ध समाधान हैं जो उड्डयन उद्योग की विभिन्न शिपिंग आवश्यकताएँ पूरी करते हैं: तीव्र परिवहन, डेडिकेटेड एयरोस्पेस विशेषज्ञों द्वारा सक्रियतापूर्ण निगरानी, कस्टम क्लियरेंस में कुशलता, डेडिकेटेड लॉजिस्टिक्स एवं अंतर्राष्ट्रीय फ्रेट फॉरवार्डिंग।


फेडेक्स एक्सप्रेस इन इंडिया के प्रबंध निदेशक - ऑपरेशंस, मोहम्मद सयेग ने कहा, "हमारे ग्राहकों की लगातार बदलती आवश्यकताओं के साथ, फेडेक्स ऐसे नये-नये समाधान विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है जो संभावनाशील लोगों को जोड़ते हैं। हमारे समाधान एयरोस्पेस बिजनेस के लिए आवश्यक रफ्तार, पहुँच, भरोसा एवं इंडस्ट्री एक्सपर्टाइज प्रदान करते हैं, ताकि यथासंभव कुशलता से परिचालन किया जा सके।"


लॉजिस्टिक्स में फेडेक्स की वैश्विक दक्षता और 220 से अधिक देशों व क्षेत्रों को जोड़ने वाला हवाई नेटवर्क उड्डयन ग्राहकों को दुनिया भर के बाजारों के लिए तीव्र कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है। फेडेक्स की पहुँच भारत के 19,000 से अधिक पोस्टल कोड्स तक है। फेडेक्स की डेडिकेटेड हेल्पलाइन और हेल्पडेस्क भी है, ताकि यह अपने एविएशन ग्राहकों की मदद कर सके।


फेडेक्स एक्सप्रेस, बेंगलुरू के येलाहांका एयरफोर्स स्टेशन के स्टाल सी1.9, हॉल सी में अपने समाधानों को प्रदर्शित करेगा।