Wednesday, 22 November 2023

 विधायक नरेंद्र गुप्ता ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव बुखारपुर और दयालपुर में जन संवाद कार्यक्रम कर, सुनी लोगों की समस्याएं

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव बुखारपुर और दयालपुर में जन संवाद कार्यक्रम कर, सुनी लोगों की समस्याएं

फरीदाबाद, 22 नवंबर। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आज मंगलवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के गाँव बुखारपुर व दयालपुर में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया।

विधायक नयन पाल रावत और पूर्व विधायक राजेंद्र बिसला तथा सभी विभागों के जिला अधिकारी भी जन संवाद कार्यक्रमों में मौजूद रहे ।

जहां जन संवाद कार्यक्रम में विधायक नरेंद्र गुप्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री के विशेष दूत बनकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने गांव बुखारपुर के वृद्ध आश्रम में प्रातः 9 बजे और दयालपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया।  

फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति चलते हुए जनकल्याणकारी कार्य कर रही है। जिससे आमजन को योजनाओं का त्वरित लाभ प्राप्त हो रहा है। केंद्र व प्रदेश की सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचकर अन्त्योदय का सपना साकार कर रही है।

फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने जन संवाद कार्यक्रमों में की अध्यक्षता कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जन समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आज बिन पर्ची और खर्ची के योग्य युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है।

पृथला के विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य व शिक्षा सहित बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में सरकार के नुमाइंदे जनता के बीच जाकर जन संवाद कार्यक्रमों के जरिये लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

 पूर्व विधायक राजेंद्र बिसला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में अच्छी पहल की है।साकारत्मक सोच को क्रियान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में सरकार के मंत्रीसांसद गणविधायक गण प्रदेश के सभी गावों और शहरों के वार्डो में पहुंच कर वहां पर जन संवाद कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुन रहे है और मांगो और सुझावों को साझा कर उनका मौके पर निवारण करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है और प्रदेश के लोगों को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने लोगों की भलाई के लिए आयुष्मान योजना का विस्तार करते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चिरायु योजना को क्रियांवित किया है। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ देना है।

नाटक दुःख की निवृति का सच्चा साधन :विमल खंडेलवाल

नाटक दुःख की निवृति का सच्चा साधन :विमल खंडेलवाल

 फरीदाबाद, 22 नवम्बर :  पाई पाई जोड़कर एवं सहेज कर घर चलाने के पिता के जो विचार रोग लगते थे, पिता की मृत्यु के बाद वही विचार संक्रमण की तरह पुत्र में आते देखकर पूरा परिवार अचंभित होता है। पेट काट कर बसाए हुए घर में बच्चों की घर के प्रति लापरवाही देखकर पिता को बहुत पीड़ा पहुंचती है। इन्हीं मुद्दों को  मुख़ा मुख़म मंच,बल्लबगढ़ (फरीदाबाद ) द्वारा मंचित नाटक "संक्रमण" में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा ,नई दिल्ली के नाट्य  शाला में  प्रमुखता के साथ दर्शाया गया है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली से स्नातक सुन्दर लाल छाबड़ा द्वारा निर्देशित नाटक के सजीव मंचन ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया।

भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विमल खंडेलवाल, शिक्षाविद डॉ बांके बिहारी, प्रसिद्ध अधिवक्ता कैलाश वसिष्ठ  ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर नाटक मंचन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, राकेश गर्ग, पंकज गर्ग के अतिरिक्त अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख़ा मुखम मंच के अध्यक्ष ललित गोयल एवं सचिव ओमदत्त शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। नाटक में कामता प्रसाद की मुख्य भूमिका स्वयं निर्देशक  सुन्दर लाल छाबड़ा  ने कर अपने अभिनय कौशल की अमिट छाप छोड़ी। कामता प्रसाद की जवानी के दिनों की भूमिका योगेश, सरला की भूमिका दीपिका एवं पिंटू की भूमिका शानू शफीक ने निभाई। प्रियम, राघव, सूरज, शिवम, अनुराग एवं श्री हरि ने भी अपने अभिनय से नाटक में जान फूंक दी। नाटक मंचन में संगीत संचालन सक्षम एवं प्रकाश व्यवस्था का दायित्व राघव व ज़ुबैर ने संभाला। विमल खंडेलवाल ने कहा कि कलाकारों ने अपने अभिनय से कहानी को जीवंत कर दिया और कहा कि सम्पूर्ण नाटक का कथानक हम सभी के जीवन की असल कहानी है जिस में कहीं ना कहीं इस असलियत से रूबरू होते दिखाई देते हैं  वहीं शिक्षाविद बांके बिहारी ने कलाकारों के अभिनय कौशल एवं प्रस्तुतीकरण को सराहा और कहा कि मध्य वर्गीय परिवारों में आर्थिक विषमताओं के चलते ऐसी मानसिकता का द्वंद्व होना स्वाभाविक है निरन्तर पिता के अभ्यास से उसके पुत्र में स्वभाविक रूप से संस्कार स्थापित होना नाटक की अन्तिम पराकाष्ठा का परिचायक है

 देश की आजादी में आर्य समाज का बहुत बड़ा योगदान : नरेंद्र गुप्ता

देश की आजादी में आर्य समाज का बहुत बड़ा योगदान : नरेंद्र गुप्ता

फरीदाबाद, 22 नवम्बर : देश की आजादी में आर्य समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है। देश की आजादी के लिए आर्य समाज के लोगों ने आगे बढक़र कुर्बानियां दी। यह बात फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आर्य समाज सैक्टर-19 के वार्षिकोत्सव पर आयोजित 21 कुंडीय यज्ञ में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने देश में फैली अनेक कुरूतियों के लिए लड़ाईयां लड़ी और लोगों को उन कुरूतियों से बाहर निकालने का संकल्प लिया, जिसे आज आर्य समाज के लोग पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो देश पुराने अंध विश्वासों और कट्टर रूढिवादिता पर चलता है वह देश कभी भी उन्नति नहीं कर सकता। देश के लोगों को समय के साथ बदलना चाहिए। इस अवसर पर आर्य समाज सैक्टर-19 के प्रधान डा. गजराज ङ्क्षसह आर्य ने कहा कि आर्य समाज सैक्टर-19 वैदिक प्रचार और नैतिक शिक्षा के प्रसार के लिए वचनबद्ध है और इस कार्य में वह पुरजोश के साथ लगा है। उन्होंने कहा कि आर्य समाज सैक्टर-19 में समाज के लोगों के लिए अनेक बहु आयामी योजनाएं चल रही हैं जिसमें स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र, फिजियो थैरेपी, सिलाई सेंटर तथा गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कुमार सभाए तथा योग कक्षाएं नियमित रुप से चालू हैं। नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमें गर्व है कि शहर में एक ऐसी संस्था जो डा. गजराज के नेतृत्व में कार्य कर रही है जिसका भरपूर लोग लाभ उठा रहे हैं। इससे पूर्व 21 कुंडीय यज्ञ में शहर के सैंकडों लोगोंं ने हिस्सा लेकर स्वच्छ वातावरण का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर उद्योगपति जय प्रकाश गुप्ता, महेश आर्य, अशोक आर्य, राजेंद्र आर्य, यादवेंद्र शास्त्री, संतोष शास्त्री सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Monday, 20 November 2023

रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी मिर्जापुर ने दलाल क्रिकेट अकादमी को 61 रन से हराया।

रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी मिर्जापुर ने दलाल क्रिकेट अकादमी को 61 रन से हराया।

फरीदाबाद,: प्रैक्टिस मैच अवनय क्रिकेट ग्राउंड फ़रीदाबाद पर खेला गया और यह मैच रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी और दलाल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने दलाल क्रिकेट अकादमी को 61 रन से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी  ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन का लक्ष्य  दिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी  की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद जैद ने 65 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्को की मदद से 58 रन, आशीष बांबी ने 63 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। दलाल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए लक्की खान ने 7 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट, पवन दलाल ने 8 ओवर में 1 मैडेन, 36 रन देकर 2 विकेट, पियूष चंदीला और आर्यन विष्ट ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दलाल क्रिकेट अकादमी  ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 224 रन बनाकर हार गई। दलाल क्रिकेट अकादमी की ओर से परणीत रावत ने 79 गेंदों पर 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 68 रन, राजदीप मोर ने 81 गेंदों पर 7 चौको की मदद से 52 रन बनाए।
रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी  की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष बांबी ने 8 ओवर में 1 मैडेन, 42 रन देकर 4 विकेट, हिमांशु रावत ने 6 ओवर में 2 मैडेन, 26 रन देकर 2 विकेट, यादव सैंडी और मोहम्मद जैद ने 1/1 विकेट हासिल किए।  
इस मैच का मैन ऑफ द मैच आशीष बांबी को घोषित किया गया।

Sunday, 19 November 2023

भाजपा के जनसंवाद कार्यक्रम पर विजय प्रताप ने कंसा तंज : विजय प्रताप

भाजपा के जनसंवाद कार्यक्रम पर विजय प्रताप ने कंसा तंज : विजय प्रताप

भाजपा ने जनहित में विकास कार्यों को तब्बजो दी होती हो आज जनसंवाद करने की जरूरत नहीं पड़ती: विजय प्रताप


फरीदाबाद, । बडख़ल विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के नेता विजय प्रताप ने भाजपा के जनसंवाद कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा है कि  पिछले 9 साल से भाजपा से विकास कार्य तो हुए ही नहीं है ,स्थानीय लोग सीवर, पानी एवं सडक़ों की मूलभूत समस्याओं से ग्रसित हैं, कॉलोनियों में सडक़ों का बुरा हाल है, जगह जगह सडक़ें टूटी पड़ी हैं, सीवर लाइन डाली ही नहीं गई है जिसके चलते सडक़ों पर जलभराव हुआ पड़ा है  उन्होंने बताया कि जगह जगह कचरे के ढेर पड़े हुए हैं चौतरफा दुर्गंध का वातावरण बना हुआ है। स्कूलों की हालत खराब है पर्यावरण में एक्यूआई लेवल साढ़े चार सौ से पांच सौ तक पहुंच रहा है और पीने के पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई। अगर भाजपा जनहित में विकास कार्यों को तब्बजों देती तो आज जनसंवाद कर लोगों को बहकाने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। जनता भाजपा की चालों को समझ चुकी है और जनता ने चुनावों में भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है। विजय प्रताप लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने वाली है और उनके काम प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे।
ये ही नहीं उन्होंने कहा कि नगर निगम में हुए घोटालों से निगम का खजाना खाली पड़ा है अब विकास कार्य कैसे हो । विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने युवा को नौकरी देने की बजाय रोजगार छीनने का काम किया है। कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का काम हम करेंगे । उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का काम किया है।
बीरबन्दा बैरागी धर्मशाला मे निशुल्क म्यूजिक व प्रोढ शिक्षा की कक्षाओं का भी साथ मे उद्घाटन भाजपा नेता अमन गोयल किया l

बीरबन्दा बैरागी धर्मशाला मे निशुल्क म्यूजिक व प्रोढ शिक्षा की कक्षाओं का भी साथ मे उद्घाटन भाजपा नेता अमन गोयल किया l

फरीदाबाद : भाटिया सेवक समाज द्वारा फ़रीदाबाद के गांव मिर्जापुर मे स्थित बीरबन्दा बैरागी धर्मशाला मे निशुल्क नेत्र चिकित्सा और मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ सभी आँखों से सम्बंधित रोग का निशुल्क इलाज करने के साथ साथ मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन भी किये जाएंगे और चश्मे भी फ्री दिए जाएंगे।

इस मोके पर बतौर मुख्यातिथि पहुँचे युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने भाटिया सेवक समाज संस्था के सभी पदाधिकारियों और कार्यक्रम के आयोजक समस्त वैष्णव ब्राह्मण समाज फ़रीदाबाद के सदस्यों कों इस नेक कार्य  के लिए बधाई दी।

आपको बतादें आज बीरबन्दा बैरागी धर्मशाला मे निशुल्क म्यूजिक व प्रोढ शिक्षा की कक्षाओं का भी साथ मे उद्घाटन किया जिसमें अशिक्षित लोगों कों निशुल्क शिक्षा दी जाएगी व संगीत भी सिखाया जायेगा। इस कार्यक्रम मे सिलाई सेंटर का भी उद्घाटन किया गया जिसमें महिलाओ कों सिलाई कार्य सिखाकर स्वावलम्बी बनाया जायेगा। 

इस मोके पर अमन गोयल ने संस्था के सभी पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए आगे भी इसी तरिके से समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया। अमन गोयल ने  इस मोके पर परमात्मा से प्रार्थना करते हुए कहा की भविष्य मे भी संस्था इसी प्रकार आगे भी बड़े स्तर पर जनहित के कार्य करती रहे और खूब तरक्की करते हुए लोगों कों लाभान्वित करें ऐसी उनकी कामना हैं।

इससे पहले संस्था के सभी पदाधिकारियों ने युवा भाजपा नेता अमन गोयल से रीबन कटवाकर विधिवत रूप से उद्घाटन करवाया और अमन गोयल का फूल मालाओ से स्वागत किया। इस अवसर पर सैकड़ो लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया और निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लिया। इस मोके पर युवा नेता अमन गोयल ने उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था के सदस्यों कों सम्मानित भी किया।

Saturday, 18 November 2023

शस्त्र धारक अपने शस्त्र का लाइसेंस समय पर नवीनीकरण करवाएं अन्यथा लाइसेंस रद्द कर दिए जायेंगे- ज्वाइंट सीपी ओपी नरवाल

शस्त्र धारक अपने शस्त्र का लाइसेंस समय पर नवीनीकरण करवाएं अन्यथा लाइसेंस रद्द कर दिए जायेंगे- ज्वाइंट सीपी ओपी नरवाल


शस्त्र लाइसेंस की शर्तों को पूरा नहीं करने और लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाने पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल ने 53 शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस किए रद्द, इससे पहले अक्टूबर माह में भी 64 लाइसेंस धारकों के लाइसेंस रद्द करने की, की गई थी कार्रवाई

सभी आर्म्स लाइसेंस धारकों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपना नया फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा नया पता अथॉरिटी में जमा करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ भी नियमों के अनुसार की जाएगी कार्रवाई

 

फरीदाबाद: 18 नवंबर,  शस्त्र लाइसेंस नियमों के अनुसार समय समय पर शस्त्र लाइसेंस का  नवीनीकरण करवाया जाना अनिवार्य है। जो की एक जरूरी प्रक्रिया है। जॉइंट पुलिस कमिश्नर श्री ओपी नरवाल द्वारा ऐसे 53 सशस्त्र धारकों के लाइसेंस को रद्द किया गए है। खुद की सुरक्षा व हथियार की प्रति गैर जिम्मेदार रवैया रखने वाले सशस्त्र लाइसेंस धारकों रिन्यू /नवीनीकरण न कराए जाने के बारे में संतोषजनक कारण नही बता पाए और उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। पूर्व में 64 लाइसेंस अक्टूबर माह में रद्द किए गए थे। इस प्रकार अब तक 117 शस्त्र लाइसेंस को रद्द किया जा चुका है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शस्त्र लाइसेंस का लाइसेंस धारक को नवीनीकरण की तारीख़ से 60 दिन पहले सरल पोर्टल पर अप्लाई करना होता है ताकि समय रहते लाइसेंस रिन्यू हो सके। लाइसेंस पॉलिसी के मुताबिक लाइसेंस धारक के लिए एक जरूरी प्रक्रिया है जिसमे जांचा जाता है कि लाइसेंस धारकों की कैपेबिलिटी क्षमता क्या है क्या आंखों की रोशनी ठीक है, फिजिकल फिटनेस इत्यादि कैसी है, जिसके लिए शस्त्र धारकों का मेडिकल फिटनेस करवाकर सर्टिफिकेट लगाना अनिवार्य है और शस्त्र की कंडीशन के लिए आर्म्स लाइसेंस ब्रांच में हथियार विशेषज्ञ चेक करता है। शस्त्र धारक शस्त्र लाइसेंस NPB ( Non Prohibited Bore) बनवा तो लिया लेकिन इसके बाद किसी ने समय पर नवीनीकरण नहीं कराया जिससे प्रतीत होता है कि लाइसेंस धारकों को शास्त्र की जरूरत नहीं है और वह अपने शास्त्र के प्रति सजग नहीं है और उन्हें शस्त्र की आवश्यकता नहीं है। ऐसे शस्त्र लाइसेंस यदि नवीनीकरण नहीं करवाते हैं तो उनके शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।लेकिन कुछ शस्त्र धारकों ने पिछले एक से पांच वर्षों से भी अधिक समय में लाइसेंस को रिन्यू नही करवाया है। स्क्रुटनी करने पर पाया गया की 248 लाइसेंस धारक ऐसे हैं जिन्हें लाइसेंस रिन्यू करवाए 5 साल से अधिक हो चुके हैं तथा 52 ऐसे हैं जिन्हें 4-5 साल हो चुके हैं. ऐसे ग़ैर ज़िम्मेदार शस्त्र धारकों की लिस्ट बनायी जा रही है।

Friday, 17 November 2023

अंतर्राजीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के 4 सदस्यों को क्राइम ब्रांच एनआईटी ने किया गिरफ्तार

अंतर्राजीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के 4 सदस्यों को क्राइम ब्रांच एनआईटी ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 5 गाड़ियां बरामद की गई जिसमें 2 फॉर्च्यूनर 1 क्रेटा, 1 बरेजा तथा चोरी की वारदात में प्रयोग 1 स्विफ्ट गाड़ी शामिल

आरोपी पेचकस की सहायता से ड्राइवर साइड के शीशे को तोड़कर "की प्रोग्राम डिवाइस" का उपयोग करके गाड़ी की नई चाबी कर लेते थे तैयार

आरोपी किराए की गाड़ी बुक करके चोरी करते थे दूसरी गाड़ियां

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश तथा एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेश की टीम ने अंतर राज्य वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साहिल(21), इमरान(26), मुन्ना(26) तथा सुनील(24) का नाम शामिल है। आरोपी इमरान फरीदाबाद के जीवन नगर, आरोपी साहिल उत्तर प्रदेश के हापुड़ एरिया में स्थित मोडी कला व आरोपी मुन्ना गोवर्धन तथा आरोपी सुनील दिल्ली के त्रिलोकपुरी का रहने वाला है। आरोपी मुन्ना M.A. पास है और अमेजन कंपनी में नौकरी करता है वहीं आरोपी साहिल 12वीं तक पढ़ा हुआ है जो दिल्ली के बटला हाउस में कपड़े बेचने का कार्य करता है। आरोपी इमरान 10वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है और ब्लिंकिट कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है वहीं आरोपी सुनील 8वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है जो बिग बॉस पर कटिंग का कार्य करता है। क्राइम ब्रांच की टीम में शामिल उप निरीक्षक सुरेश, मुख्य सिपाही जवाहर, सिपाही अंकित हरपाल संदीप प्रभु तथा नरेश ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सबसे पहले 1 नवंबर को आरोपी साहिल को राजस्थान के भीलवाड़ा एरिया से गिरफ्तार किया था और उसके कब्जे से फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की जो उसने कोतवाली एरिया से चोरी की थी। मामले में गहनता से जांच के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर साथी आरोपी इमरान को जीवन नगर, सुनील को भारत कॉलोनी तथा मुन्ना को गोवर्धन से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को आरोपियों द्वारा पूर्व चोरी की कई वारदातों के बारे में पता चला जिसमें सामने आया कि आरोपी एक की प्रोग्राम डिवाइस का उपयोग करके गाड़ी की नई चाबी बनाते थे और उसकी मदद से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। आरोपी गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए किराए की एक गाड़ी पूरे दिन के लिए बुक करते थे और उस गाड़ी को लेकर निकल जाते थे तथा जिस गाड़ी को चोरी करना होता था उसके पास ले जाकर खड़ी कर देते थे। चोरी करने के लिए आरोपी पेचकस से गाड़ी के ड्राइवर साइड का शीशा तोड़कर की प्रोग्राम डिवाइस की सहायता से गाड़ी की नई चाबी तैयार करते थे। नई चाबी तैयार करने के बाद आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो जाते। इसके पश्चात चोरी की गई गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर उसका उपयोग अन्य गाड़ियों की चोरी करने में करते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी इमरान तथा मुन्ना ने यूट्यूब से गाड़ी की नई चाबी बनाने का तरीका सिखा और गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे। आरोपियों के कब्जे से 5 गाड़ियां बरामद की गई जिसमें 2 फॉर्च्यूनर 1 क्रेटा, 1 बरेजा तथा चोरी की वारदात में प्रयोग 1 स्विफ्ट गाड़ी शामिल है। आरोपी मुन्ना करीब 3 महीने पहले जेल से रिहा हुआ था जिसके खिलाफ वाहन चोरी के 2 मुकदमे गाजियाबाद, 2 नासिक तथा 1 मथुरा में दर्ज है। इस मामले में आरोपियों का एक साथी गणेश उर्फ गणपति फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगातार दबिश दे रही है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी सुनील को रिमांड पूरा के बाद जेल भेज दिया गया है वहीं आरोपी साहिल, इमरान तथा मुन्ना को पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद जेल भेजा जाएगा।

Wednesday, 15 November 2023

तिगांव विधानसभा के राजीव नगर से जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने की डोर टू डोर अभियान की शुरुआत

तिगांव विधानसभा के राजीव नगर से जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने की डोर टू डोर अभियान की शुरुआत

फरीदाबाद-जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने कहा है की प्रदेश हरियाणा में जननायक  जनता पार्टी ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया है। हरियाणा प्रतिदिन विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उमेश भाटी तिगांव विधानसभा के राजीव नगर में आयोजित डोर टू डोर जागरूक अभियान की हुई शुरुआत के तहत एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कह रहे थे। जननायक जनता पार्टी का कार्यकर्त्ता अमरजीत चौरसिया द्वार आयोजित इस सभा में उपस्थित लोगो ने प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी का जहां स्वागत किया।  वही कई मूलभूत समस्याओं को भी रखा। जिसपर  उमेश भाटी ने सम्बंधित अधिकारी से बात कर जल्द ही समस्याओं के निपटने को लेकर बात की ।
डोर टू डोर अभियान के पहले दिन नुक्कड़ सभा में उमेश भाटी ने कहा की जेजेपी का गठन जनता के हितों के लिए हुआ है और पार्टी का हमेशा से प्रयास रहा है कि जनसेवा सर्वोपरि रहे। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में पार्टी हमेशा समय-समय पर ऐसी बैठक कर जनता से तालमेल बनाए रखती है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला जी ने  जो वादे चुनाव के समय जनता के सामने किए थे उसे  पूरे करने का काम किया है कुछ वादे है जिसे जेजेपी पूरा करने मैं जरूर पीछे रही है लेकिन विधानसभा से पहले उसे भी पूरा कर दिया जायेगा
गठबंधन की मज़बूरी की वजह से कुछ वादे पूरे नहीं हो सके है। लेकिन पूर्ण रूप से हरियाणा की जनता जननायक जनता पार्टी के विचारधाराओं को और  डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला जी की नीतियों को पसंद करती है और आने वाले समय मैं हरियाणा में जेजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।  
उमेश भाटी ने अपने सम्बोधन में कहा की पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ पर मजबूत पकड़ बनाने की दिशा में पहले ही कदम उठाए जा चुके है इसके लिए बूथ स्तर पर बूथ योद्धा और बूथ सखी का चयन किया गया है जिसका मकसद है महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा से जोड़कर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना।  इस नुक्कड़ सभा में प्रभु नाथ प्रधान,पिंटू तिवारी ,कैलाश यादव ,राजेश पोद्दार ,दीना नाथ चौरसिया दिनेश यादव ,विशाल सिंह ,चंदन पंडित ,अमित सोनी ,दीपक यादव ,अमरेश यादव ,हिमांशु सोनी,सोनू भारद्वाज ,विशाल यादव ,भगवान यादव उर्मिला सिंह , कल्पना तिवारी ,आशा सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे ।  

Tuesday, 14 November 2023

आइस स्केटिंग की सातवीं स्टेट चैम्पियनशिप एक दिसम्बर सेगुरुग्राम के एंबिएंस मॉल स्थित आईस्केट में होगी स्टेट चैम्पियनशिप

आइस स्केटिंग की सातवीं स्टेट चैम्पियनशिप एक दिसम्बर सेगुरुग्राम के एंबिएंस मॉल स्थित आईस्केट में होगी स्टेट चैम्पियनशिप

चार दिवसीय चैम्पियनशिप का 1 दिसंबर से होगा आगाज, चार दिसम्बर को होंगे फाइनल मुकाबले

सातवीं आइस स्केटिंग स्टेट चैम्पियनशिप में 14 जिलों के 300 से अधिक स्केटर्स दिखाएंगे रिंग में जलवा

30 से अधिक नेशनल एवं इंटरनेशनल स्केटर्स लेंगे चैम्पियनशिप में हिस्सा

गुरुग्राम। आइस स्केटिंग की सातवीं स्टेट चैंपियनशिप का आगाज एक  दिसम्बर से एंबियंस मॉल स्थित आईस्केट हाल में होगा। इस चार दिवसीय स्पीड व फिगर आईस स्केटिंग स्टेट चैम्पियनशिप में 14 जिलों के 300 से अधिक स्केटर्स अपना कौशल दिखाएंगे। इस चैम्पियनशिप में 30 से अधिक नेशनल एवं इंटरनेशनल स्केटर्स लेंगे चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी देते हुए हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान, प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ व कोषाध्यक्ष मुकेश बत्रा ने बताया कि गुरुग्राम के एंबियंस स्थित आईस्केट में होने वाले इस विशेष ट्रेनिंग कैम्प व चैम्पियनशिप में गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, जींद, कैथल, भिवानी, सोनीपत, रोहतक, अम्बाला, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी व झज्जर सहित 14 जिलों के लगभग 300 स्केटर्स अपना कौशल दिखाएंगे। हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार इस चैम्पियनशिप के लिए सभी जिला एसोसिएशन को अपने खिलाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन 27 नवम्बर 2023 तक करवाना होगा अनिवार्य होगा। उसके बाद प्रति आइस स्केटर्स 2000 रुपये प्रतिदिन की अतिरिक्त फीस के साथ 29 नवम्बर 2023 शाम पांच बजे तक ही रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा। उनके अनुसार सातवीं स्टेट चैम्पियनशिप में अधिक आइस स्केटर्स को मौका देने के लिए इस बार एक आयु वर्ग में जिलावार चार-चार खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। जिसमें जिले के सभी प्रथम, दितिय व संयुक्त रुप से दो तृतीय खिलाड़ी स्टेट चैम्पियनशिप में हिस्सा ले सकेंगे।
--------------
इन आयु वर्ग में होंगे मुकाबले:-
हरियाणा आईस स्केटिंग के महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार सातवीं स्टेट चैम्पियनशिप में स्पीड व फिगर आईस स्केटिंग के मुकाबलों में अंडर-8*, 8 से 10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग व सीनियर वर्ग में 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के स्केटर्स हिस्सा लेंगे। ये मुकाबले लडक़ों व लड़कियों के दोनों आयु वर्गों में समान होंगे।
--------------
एक जुलाई होगा आयु गणना का आधार:-
हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान के अनुसार सातवीं आइस स्केटिंग स्टेट चैम्पियनशिप में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा तय (स्केटर्स की आयु गणना एक जुलाई 2023) मापदंड़ों के अनुसार होगी। इसी नियमानुसार सभी जिला आइस स्केटिंग एसोसिएशन भी इसी आयु गणना के आधार पर अपनी टीम का चयन करेगी।