Monday, 3 July 2017

 निगम में भ्रष्टाचार की जांच को लेकर सत्याग्रहियों ने सडक पर अद्र्धनग्र हो किया थाली चम्मच बजाकर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन।

निगम में भ्रष्टाचार की जांच को लेकर सत्याग्रहियों ने सडक पर अद्र्धनग्र हो किया थाली चम्मच बजाकर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन।

फरीदाबाद : 3जुलाई(National24news) नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर मुख्यालय पर पहले सत्याग्रह, अनशन, मौन व्रत, हरियाणा सरकार पुतला दहन फिर मुडन और अब हाथों में थाली व चम्मच लेकर बजाते हुए अधिकारी और सरकार को जगाने के प्रयास में सडकों पर उतरे सत्याग्रही और उनके समर्थक। इतना ही नहीं सत्याग्रहियों ने बीच सडक पर अपने कपडे भी उतार दिये औैर अद्र्धनग्र होकर प्रदर्शन किया। सत्याग्रहियों का प्रदर्शन पिछले 47 दिनों से लगातार जारी है मगर निगम प्रशासन और सत्ता के नशे में चूर सत्ताधारी न तो किसी की सुन रहे हैं और नही देख रहे हैं। गुस्साये सत्याग्रहियों ने अब प्रण ले लिया है कि अब गांधीगिरी से नहीं तो भगतसिंह बनके ही सही मगर घोटालों की जांच तो करवाकर ही दम लेंगे। 

हाथों में थाली और चम्मच लेकर अद्र्धनग्र अवस्था में सडक पर नजर आ रहे ये लोग वो सत्याग्रही और उनके समर्थक है जो फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त भ्रष्ट्राचार और हुए घोटालों की जांच के लिये पिछले 47 दिनों से निगम के गेट पर धरना अनशन और मौन व्रत लिये हुए हैं मगर निगम प्रशासन और सरकार तक इनकी आवाज नहीं पहुंच रही है, इसलिये आज इन्होंने तेज आवाज करने के लिये थाली और चम्मचों को सडक पर बजाया है, जो कि बीके चौक से लेकर अजरोंदा नेशनल हाईवे तक विरोध जुलुस निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। भ्रष्ट्राचार और घोटालों की जांच की मांग के लिये लड रहे सत्याग्रहियों को आज आप पार्टी की फरीदाबाद ईकाई ने समर्थन दिया है। 

वरूण, सत्याग्रही इस बारे में सत्याग्रह पर बैठ वरूण की माने तो भ्रष्ट्राचार के मुद्दे पर उन्होंने भाजपा सरकार बनाई थी आज उसी भ्रष्ट्राचार की जांच के लिये पिछले 47 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, निगम में लगभग दो हजार करोड का घोटाला हुआ है जिसके सबूत भी सत्याग्रही पेश कर रहे हैं उसके बाद जांच के लिये एसआईटी गठन नहीं की जा रही है। आज मजबूरन होकर उन्हें बीच सडक पर अपने कपडे उतारने पडे हैं और थाली चम्मच बजा बजाकर सोई हुई सरकार को जगा रहे हैं अगर अभी भी सरकार नहीं जागी तो आने वाले दिनों आगे की भूमिका तय करके और रणनीति बनाई जायेगी। 

अभाष चंदीला, आप पार्टी फरीदाबाद जिला संयोजक वहीं सत्याग्रहियों को समर्थन देने पहुंचे आप पार्टी के फरीदाबाद जिले से जिला संयोजक अभाष चंदीला ने दावा किया है कि कई हजार करोड रूपये का नगर निगम में भ्रष्ट्राचार है जिसकी जांच करवाई जाये, अन्यथा आप पार्टी भी सडकों पर उतर कर सत्याग्रहियों का साथ देगी।

कृष्णपाल गुर्जर ने एनआईटी क्षेत्र में किया साढ़े तीन करोड़ रूपये की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास

कृष्णपाल गुर्जर ने एनआईटी क्षेत्र में किया साढ़े तीन करोड़ रूपये की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास

फरीदाबाद : 3जुलाई(National24news) वर्तमान सरकार द्वारा निरन्तर रूप में किए जा रहे चहुंमुखी विकास कार्यों की कड़ी में आज केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद एनआइटी विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम वार्ड नम्बर-3 की संजय कालोनी में लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपए से भी अधिक की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। 

इनके अन्तर्गत नगर निगम के माध्यम से एक करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से सीवरेज बिछाई जायेगी और एक करोड़ 74 लाख रूपए की लागत से लगभग दो दर्जन गलियों को आरएमसी विधि से पक्का सिमेन्टिड किया जायेगा। इस मौके पर सम्बन्धित विधायक नगेन्द्र भड़ाना, पार्षद जयबीर खटाना, शीतल खटाना, बीर सिंह नैन, दीपक चैधरी, पूर्व पार्षद धर्मबीर खटाना व ऋषि चैधरी तथा भाजपा नेता संदीप चपराना प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

श्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर ढंग से तैयार करके उपलब्ध करवाया जायेगा। किसी भी तरह की शिकायत लम्बित नहीं रहने दी जायेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर पूरे देश का एक समान रूप से सर्वांगीण विकास करने में जुटे हैं। इसी प्रकार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना से प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध होकर प्रयासरत है। पी.एम.-सी.एम. की इस जोड़ी  के चलते किसी भी व्यक्ति को विकास की चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है। क्षेत्रवासियों ने श्री गुर्जर को फूलमालाएं भेंट करके उनका भव्य स्वागत किया। 

इस अवसर पर भाजपा नेता डा. आर.एन. सिंह, राजकुमार वोहरा, तेजपाल चैहान, दिलबर खान, नौशाद, सुरेन्द्र अग्रवाल, दिगपाल सिंह रावत, मदन लाल जांगड़ा, ओ.पी. परमार व मुन्ना लाल चैहान सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 
फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद : 3जुलाई(National24news)फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक संतो  का गुरुद्वारा में किया गया जिसका शुभारम्भ रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली साउथ सेंट्रल के प्रेसिडेंड श्री मुकेश अग्रवाल ,  पूर्व मिसेस एशिया रश्मि सचदेवा व् समाज सेविका गुर्नीत चावला ने किया इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली साउथ सेंट्रल के रोटेरियन चन्दर शेखर , ललिता माथुर, शशि अग्रवाल , शीतल छाबड़ा, राजश्री शारदा, धर्मेश मेहता, के सदस्य मौजूद थे यह विशाल रक्तदान शिविर विशेष रूप से  थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए था इस समय ग्रस्त बच्चो  को रक्त की कमी का सामना करना पड़ रहा था जिसके लिए रक्त दाताओ ने आगे आकर इस कमी को किसी हद तक दूर कर दिया है। 

श्री मुकेश अग्रवाल जी ने लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर रश्मि सचदेवा व् समाज सेविका गुर्नीत चावला ने उपस्तिथ लोगो को रक्त के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।  आज के रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक डेरा संत भगत सिंह जी महाराज फरीदाबाद व् सिविल हॉस्पिटल फरीदाबाद की टीम ने 100 यूनिट  रक्त एकत्र किया जो थैलसिमया बच्चो के काम आएगा।  मुकेश अग्रवाल ने  बताया की आगे भी वो इसी तरह रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहेगे ताकि थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को रक्त की कमी का सामना कभी भी ना करना पड़े। साथ ही आश्वासन दिया की बच्चो की जो भी उचित सहायता होगी वो करते रहेगे।

 आज के रक्तदान शिविर में थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के अभिवावको के साथ साथ उन रक्तदाताओ ने भी रक्तदान किया जो वर्षो से बच्चो के लिए रक्तदान करते आ रहे उनमे विशेष रक्तदाता मुख्य अतिथि श्री मुकेश अग्रवाल,  अंशुमन शर्मा, रम्मी रात्रा, संजय गुलाटी , भुवन शर्मा व् भारत डुडेजा थे। नीरज कुकरेजा , अमरजीत अरोरा , पंकज चौधरी , मदन चावला ,  बी. दास बतरा , बलविंदर खत्री , ऋतू खन्ना , पूनम वोहरा , जे. के. भाटिया J.D. ARORA  ने उपस्तिथ होकर रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया। इसी अवसर पर फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के रविंदर डुडेजा ने उपस्तिथ लोगो को विस्तार से थैलासीमिया की जानकारी दी की किस प्रकार इस नामुराद बीमारी को रोका जा सकता है।

 मदन चावला ने बताया की जल्द ही उनसे समाज के लोगो से मुलाकात कर उनसे विचार विमर्श किया जायेगा की किस प्रकार रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है व् किस प्रकार थैलासीमिया को रोक जा सकता है। 
पार्षद गीता रैक्क्षवाल एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल ने  वार्ड 23 में किया दौरा

पार्षद गीता रैक्क्षवाल एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल ने वार्ड 23 में किया दौरा

फरीदाबाद : 3जुलाई(National24news)नगर निगम वार्ड 23 की पार्षद गीता रैक्क्षवाल एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य श्री ओमप्रकाश रक्षवाल ने आज सिंचाई विभाग के जेई अशोक यादव एवं धर्मपाल के साथ सेहतपुर डै्रन दुर्गा बिल्डर गेट से बुढिया नाला तिलपत रेंज तक का पैदल दौरा किया एवं निरीक्षण कर इस नाले की सफाई के आदेश दिये। उन्होने े इस नाले की सफाई के लिए पोकलैंड मशीन का प्रयोग करने के भी आदेश दिये ताकि नाला जल्द से जल्द साफ हो सके और जनता को बरसाती मौसम में जलभराव की स्थिति से जूझना ना पडे साथ ही उन्होंने इस नाले को पक्का करने के कार्य में तेजी बरतने के आदेश भी दिये ताकि नाला बरसातो के मौसम से पहले पक्का हो जाये और जलभराव की स्थिति उत्पन्न ही ना हो।

श्री रक्षवाल ने कहा कि इस नाले के निर्माण कार्य का शुभांरभ माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के कर कमलो द्वारा हुआ था जिसमें लगभग 6 करोड की लागत आयेगी। उन्होने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर ने सदैव क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए उन्हें हल करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है और आज उन्हीं की बदौलत इस क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। उन्होने कहा कि कालोनियो के लोगों की हर समस्या को अपनी समस्या समझते हुए उन्होंने इस क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दी है।

रक्षवाल ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने हमें जो मान सम्मान दिया है उस मान सम्मान के बदले हम अधिक से अधिक सुविधाएं इस क्षेत्र की जनता को देने के लिए कृतसंकल्प है क्योकि इस क्षेत्र की जनता हमारा परिवार है और इस परिवार ने सदैव हमारा मान रखा है। उन्होने पुन: अधिकारियों से इस नाले को पक्का करने के कार्य में तेजी लाने एवं इस नाले की सफाई के आदेश दिये। 

श्री रक्षवाल ने कहा कि जनता को हर सुख सुविधा देने के लिए माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है। उनहोंने कहा कि क्षेत्र में हर समस्या को पुरजोर तरीके से समाप्त किया जा रहा है और जनता को हर समस्या से निजात दिलाना ही हमारा ध्येय है। 


हम मार देते हैं (उनकी) जिज्ञासा : कुलदीप सिंह

हम मार देते हैं (उनकी) जिज्ञासा : कुलदीप सिंह

फरीदाबाद : 3जुलाई(National24news) हम आज एक विशेष क्षेत्रा में अपनी पहचान बना रहे हैं - मेरा संकेत आजकल के अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने वाले स्कूलों से है। अधिकांश परिवारों के लोग भारत में घर में अपनी घरेलू भाषा में ही बात करते हैं परन्तु अपने छोटे-छोटे बच्चों को अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। क्यों?

ये (तथाकथित) अंग्रेजी स्कूल तो मोह पाश के मायाजाल की तरह हैं जो देखने में बहुत सुन्दर और आकर्षक लगते हैं परन्तु छोटे बच्चों की जिज्ञासा और कौतूहल को अनजाने में मार देते हैं। खूबसूरत यूनिपफार्म में सजा-धजा बच्चा स्कूल की अपनी उस कक्षा के कमरे में घुसरता है जहां न केवल उसके घूमने पिफरने पर बंदिशे हैं। उस कमरे से बिना पूछे बाहर नहीं जा सकता बल्कि एक ऐसे भाषा माध्यम से उसका सामना होता है जिसे वह नहीं क बराबर जानता है। कितना कष्टकारक होगा यह दृश्य कल्पना कीजिए आप कुछ ऐसे लोगों से घिर गए हो- जो केवल पश्तो (अनजानी) भाषा में ही बोल रहे हो और आप....।

 फिर भी वह बच्चा तेा बहुत उदार है जो ऐसी पिफल्म के दृश्यों को देखने समझने का साहस करता है जिसे वह समझता ही नहीं। शायद वह इसे ऐसे रोमांचक कार्य के रूप में लेता है। जिसमें उसे लगता है कि एक दिवस ऐसा भी होगा। जब वह इस भाषा अवरोध को पार कर लेगा चले चलो...। जो कुछ भी हो, थोड़े समय में ही उसके दिमाग में अर्थहीन अंकों और तुकबंदियों की भीड़ लग जाती है लेकिन अपनी क्लास के सहपाठियों की दोस्ती के सहारे शायद वह अपनी अरूचिकर आनंदविहीन यात्रा जारी रखता है। जहां उसे खिलौने खेलने और उछलकूद के अवसरों की आशा होती है। चतुर्दिक हरियाली से लेकर अपनी क्लास तक के भिन्न-भिन्न वातावरण से वह भिन्न-भिन्न बातें सीखता है। उसका इम्तिहान लिया जाता है। उसे प्रश्न पत्रा हल करने को दिया जाता है, भले ही वह उसे पढ़ नहीं सकता तो क्या हुआ। उसका शिक्षक उसे बताता है कि उसे क्या करना है। उसे इस तरह का होमवर्क मिलता है जिसे वह खुद नहीं कर सता और आशा यह की जाती है कि वह करके लाए और उस पर सर्दियों में भी सुबह जल्दी-जल्दी उठना और स्कूल बस पकड़ने की आपाधापी...।

जिन्दगी बहुत कठिन....पर दूसरा कोई रास्ता भी तो नहीं है। अगर बच्चों को बाहर घूमने दौड़ने की आजाद दे दी जाए तो क्लास में किसी बच्चे को बैठा देख मुझे आश्चर्य ही होगा (यदि वह स्वस्थ है तो) क्या हम ऐसे स्वस्थ शिक्षण तंत्रा का विकास नहीं कर सकते। जहां अधिक आजादी हो और जहां बच्चे को इतस तरह पढ़ाया जा सके। जिससे उसकी सीखने की जिज्ञासा और कौतूहल को जानने का भाव अर्थपूर्ण ढंग से तजी से बढ़ सके।


जी हां यह संभव है यदि प्रगतिवादी स्कूल, बच्चों की उम्र को ध्यान में रखते हुए स्वस्थ, यथार्थपरक ओर गुणवत्तायुक्त मूल्य परक शिक्षा प्रदान करने के लिए ऐसी संभावनाओं पर ईमानदारी से विचार करें जो उचित समाधान और हल प्रदान कर से। परिणाम बहुत ही उत्तम होगा। यूरोपियन स्कूल इसके उदाहरण है। भारत में भी कुछ ऐसे स्कूल है परन्ु उनकी संख्या बहुत ही कम है। भारत के अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों ने अभिभावकों को भी इस हद तक दिगभ्रमित कर दिया है कि वे भी इस अंधी दौड़ में शामिल होने में बहुत गर्व महसूस करते हैं और अपने नन्हें अबोध बच्चों को भविष्य का आईस्टाइन बनते देखने का दिवास्वप्न पाले हुए हैं - जो कभी भी नहीं होने वाला।

सरकार के तुग़लकी फ़रमान के खिलाफ विरोध जारी रहेगा : कृष्ण अत्री

सरकार के तुग़लकी फ़रमान के खिलाफ विरोध जारी रहेगा : कृष्ण अत्री

फरीदाबाद :3जुलाई(National24news) एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री के नेतृत्व में MDU के तुग़लकी फ़रमान के खिलाफ नेहरू कॉलेज पर प्रदर्शन किया । जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने बताया ने MDU की तरफ से इस साल फिर से तुग़लकी फरमान आया है जिसके तहत तीसरे सेमेस्टर में दाखिला लेने के लिए प्रथम सेमेस्टर के 50% विषय मे पास होना अनिवार्य है। 

अत्री ने बताया कि इस तुग़लकी फरमान के कारण हजारो छात्रों का भविष्य अधर में लटक जायेगा ।यूनिवर्सिटी की तरफ से पिछली साल भी ऐसा ही तुग़लकी फरमान आया था और उसके लिये एनएसयूआई फरीदाबाद ने लगभग 1 महीने आंदोलन किया था और यूनिवर्सिटी ने नियम वापिस लिया था । अत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी अगर ऐसा कोई नियम लागू भी करना चाहती है तो उससे पहले छात्रों को कॉलेज में और यूनिवर्सिटी में ऐसा माहौल दिया जाये कि छात्र इस तरह के नियम को मानने में सक्षम हो सके ।

कॉलेजों में नियमित कक्षाएं लगाई जाए, कॉलेज स्टाफ की कमी को दूर किया जाये , यूनिवर्सिटी को रिजल्ट में पारदर्शिता बरतनी चाहिये । अगर यूनिवर्सिटी ऐसा माहौल छात्रों को दे सकती है तो उसके बाद ऐसी नोबत नही आयेगी की छात्रों को नियम हटवाने के लिए प्रदर्शन करना पड़े । मोहित लोहिया , दीपक रावत ने सामुहिक रूप से कहा कि अगर हमारी माँग जल्द पूरी नही की गई तो हम भूख

...
वाईएमसीए मैं एम.टैक व एमसीए (लेटरल एंट्री) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई ही रहेगी

वाईएमसीए मैं एम.टैक व एमसीए (लेटरल एंट्री) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई ही रहेगी

फरीदाबाद : 3जुलाई(National24news)वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए एम.ए. (जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 4 जुलाई से बढ़कर 21 जुलाई करने का निर्णय लिया है। इस पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है।

यह निर्णय ऑनलाइन आवेदन में कला संकाय के विद्यार्थियों को आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हालांकि एमसीए, एमबीए तथा मैथ, फिजिक्स, कैमिस्ट्री व एनवायरमेंटल साइंस विषयों में एमएससी पाठ्यक्रम के लिए आनलाइन दाखिले की अंतिम तिथि 4 जुलाई तथा एम.टैक व एमसीए (लेटरल एंट्री) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई रहेगी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की सुविधा एवं तकनीकी सहयोग के लिए विश्वविद्यालय द्वारा हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि एम.ए. (जर्नलिज्म व मॉस कम्युनिकेशन) विश्वविद्यालय में शुरू किया गया पहला कला विषय का पाठ्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम को विगत वर्ष 30 सीटों के साथ शुरू किया गया था। पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पात्रता न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन है।

ऑफलाइन आवेदन की सुविधा सिर्फ एम.ए. (जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन) पाठ्यक्रम के लिए रहेगी। ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदन प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। पूरी तरह से भरे हुए आवेदन प्रपत्र 1000 रुपये (एससी/एसटी विद्यार्थियों के लिए 500 रुपये) के डिमांड ड्राफ्ट जोकि विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पक्ष में देय होगा तथा जरूरी दस्तावेजों के साथ 21 जुलाई, 2017 को सायं 4 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। इस संबंध में विस्तृत विवरणिका विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
000

Sunday, 2 July 2017

साईधाम में 25 नव विवाहित जोड़ों को दिया सोनल गोयल ने आशीर्वाद

साईधाम में 25 नव विवाहित जोड़ों को दिया सोनल गोयल ने आशीर्वाद

फरीदाबाद : 3जुलाई(National24news) शहर की अग्रणी समाज सेवी संगठन शिरडी साई बाबा टैम्प्ल सोसाइटी के साईधाम प्रांगण में 41वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आज 25 नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया। इससे पूर्व भी संस्था 740 विवाह सम्पन्न करवा चुकी हैं।  सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम की आयुक्त श्रीमति सोनम गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि साईधाम जैसे गैर सरकारी संस्था द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक कार्य जैसे शिक्षण संस्थान, रोजगार प्रशिक्षण  केन्द्र व गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह जैसे कार्य अपने आप में सेवाभाव के कार्य है। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि एवं समाज के सभी वर्गों का आह्वान किया इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर अपना सहयोग दें। 

इस अवसर पर कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र के सफल छात्रों को प्रमाण-पत्र भी श्रीमती सोनल गुप्ता द्वारा वितरित किये गये। 

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुऐ कहा कि सामूहिक विवाह अभियान केवल कमजोर वर्ग तक सीमित न हो बल्कि मध्यम व उच्च वर्ग भी इससे अपनाऐं जिससे सामाजिक कुरीतियां व फिजूल खर्ची खत्म हो। 

फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला ने संस्था की गतिविधियों की सराहना करते हुऐ एमसीएफ द्वारा हर सम्भव कार्यों के सहयोग का आश्वासन दिया। 

डीएचबीबीएन अधीक्षक अभियंता मुकेश गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। समाजसेवी आर.डी. शर्मा ने मंच संचालन करते हुऐ कहा कि डॉ. मोतीलाल गुप्ता की शिक्षा के प्रति सेवा को उदारणीय व अनुकरणीय बताया। 
कार्यक्रम का समापन एमएल बिदानी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से पवन गुप्ता, एमएल बिदानी, डीएन कथूरिया, पीके गुप्ता, संदीप सिंघल, विकास मोहन दहिया एक्सइएन डीएचबीबीएन, श्यामबीर सैनी एक्सइएन डीएचबीबीएन, रमेश गुप्ता, पवन गुप्ता, बीनू शर्मा, केऐल पिल्लै, एसके माथुर, राहुल अवस्थी, नीरज शर्मा, सुरेश कटारिया, विकास राय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन गुप्ता से कार्यकारिणी को शपथ दिलाई|उपरांत कार्यकारिणी ने सरकारी स्कूल में पोधारोपण किया

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन गुप्ता से कार्यकारिणी को शपथ दिलाई|उपरांत कार्यकारिणी ने सरकारी स्कूल में पोधारोपण किया

फरीदाबाद : 3जुलाई(National24news)मारवाड़ी युवा मंच ने रघुनाथ मंदिर में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन गुप्ता से कार्यकारिणी को शपथ दिलाई|  जिस के उपरांत कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया गया |जिस में अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्पों को फरीदाबाद के जनमानस तक पहुंचाने में अपना पूरा प्रयास करेंगें का संकल्प लिया |उस के बाद ही समस्त कार्यकारिणी ने प्रथम कार्य सेक्टर 28 के सरकारी स्कूल में पोधारोपण  से किया जिस में फलदार पोधे लगाये |

 मंच के पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता ने  कहा की हम सभी को मिलकर जनमानस तक यह सन्देश देना चहिये की वृक्ष धरती पर जीवन के लिए बहुत आवश्यक हैं । भारतवर्ष में आदि काल से लोग तुलसी, पीपल, केला, बरगद आदि पेड़-पौधों को पूजते आए हैं । आज विज्ञान सिद्ध कर चुका है कि ये पेड़ पौधे हमारे लिए कितने महत्त्वपूर्ण हैं ।इस लिए आओ,वृक्ष लगाएँ ।इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता,निवर्तमान अध्यक्ष अरिहंत जैन,अध्यक्ष विमल खण्डेलवाल,सचिव हुलाश गट्टानी,कोषाध्यक्ष श्रद्धा गोयनका,उपाध्यक्ष अनिरुद्ध गोयनका,मुकेश अग्रवाल,सहसचिव दिनेश गोयल,हिमांशु शर्मा,कार्यकरिणी सदस्य,अमिता गुप्ता,नीतू गुप्ता,शर्मिला जैन,सुमिता गुप्ता,निकुंज अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,अशोक जिंदल,दीपक केजरीवाल,मधुसुदन माटोलिया,संपत पीपलवा,जीवन गर्ग,संगीता आगीवाल सहित समाज की अन्य महिला शक्ति, बच्चे 
मौजूद रहे
 नगर निगम अधिकारियों व प्रशासन की लापरवाही से स्मार्ट सिटी बना जलभराव सिटी

नगर निगम अधिकारियों व प्रशासन की लापरवाही से स्मार्ट सिटी बना जलभराव सिटी

फरीदाबाद : 3जुलाई(National24news) नगर निगम प्रशासन द्वारा स्मार्ट सिटी का दावा करना उस समय पूरी तरह से फेल साबित हुआ जब सैक्टर 16 ए स्थित सर्किट हाऊस के चारो और पानी जलभराव इतना अधिक हो गया कि लोगों के घरो में पानी घुसने लगा। जिससे गुस्साये क्षेत्रवासियों क्षेत्रवासियों अनिल टण्डन, ब्रिज बंसल, संजय अग्रवाल, विजय, कमल आर्य, प्रशांत भारद्वाज, मुकेश सेठी, ओम प्रकाश चंद, वधवा जी, एम एल अग्रवाल, खुराना जी, गांधी जी, यादव जी, सूद साहब, माटा जी, संजय गुप्ता, पवन गुप्ता, अशोक मल्होत्रा, राम अवतार गोयल, सुनील अग्रवाल, अमन, राजीव जैन, आई पी सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने निगम प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया और कहा ने नगर निगम प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये 

कहा कि एक तरफ सरकार व प्रशासन फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा कर रहा है वही दूसरी और थोडी सी बरसात ने सेक्टरो का यह हाल है और खासकर उन जगहों का जहां की सरकारी संस्थान एवं सर्किट हाऊस जैसे कार्यालय है। लोगों का कहना है कि सरकार व प्रशासन पूरी तरह से जनता की मूलभूत सुविधाओ को पूरा करने में निष्क्रिय साबित हो रही है यह सब वायदे एवं घोषणाएं केवल कागजों में ही ूपूरी हो रही है जमीन स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा है।

सैक्टर 16 के निवासियों ने कहा कि यह पहली बार ही नहीं हो रहा है इससे पहले भी यहां पर थोडी सी बरसात में पानी का जलभराव इसी तरह हो जाता है और हमारे घरो तक पहुंच जाता है। उन्होने कहा कि हर बार इस पानी की निकासी की फाईले बनती है और बड़ा बड़ा बजट बनता है परंतु वह बजट केवल अधिकारियों व सत्तासीन नेताओं की जेबो में जाता है क्योकि अगर वह बजट इस जगह पर लगा होता तो हर वर्ष हमें इस तरह की समस्या से नहीं जूझना पडता। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्रवासी इस समस्या को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर से मिलेंगे और उन्हे सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की इस लापरवाही की सूचना देंगे हो सकता है तब हमारी समस्या का समाधान हो जाये।