फरीदाबाद : 3जुलाई(National24news) नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर मुख्यालय पर पहले सत्याग्रह, अनशन, मौन व्रत, हरियाणा सरकार पुतला दहन फिर मुडन और अब हाथों में थाली व चम्मच लेकर बजाते हुए अधिकारी और सरकार को जगाने के प्रयास में सडकों पर उतरे सत्याग्रही और उनके समर्थक। इतना ही नहीं सत्याग्रहियों ने बीच सडक पर अपने कपडे भी उतार दिये औैर अद्र्धनग्र होकर प्रदर्शन किया। सत्याग्रहियों का प्रदर्शन पिछले 47 दिनों से लगातार जारी है मगर निगम प्रशासन और सत्ता के नशे में चूर सत्ताधारी न तो किसी की सुन रहे हैं और नही देख रहे हैं। गुस्साये सत्याग्रहियों ने अब प्रण ले लिया है कि अब गांधीगिरी से नहीं तो भगतसिंह बनके ही सही मगर घोटालों की जांच तो करवाकर ही दम लेंगे।
हाथों में थाली और चम्मच लेकर अद्र्धनग्र अवस्था में सडक पर नजर आ रहे ये लोग वो सत्याग्रही और उनके समर्थक है जो फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त भ्रष्ट्राचार और हुए घोटालों की जांच के लिये पिछले 47 दिनों से निगम के गेट पर धरना अनशन और मौन व्रत लिये हुए हैं मगर निगम प्रशासन और सरकार तक इनकी आवाज नहीं पहुंच रही है, इसलिये आज इन्होंने तेज आवाज करने के लिये थाली और चम्मचों को सडक पर बजाया है, जो कि बीके चौक से लेकर अजरोंदा नेशनल हाईवे तक विरोध जुलुस निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। भ्रष्ट्राचार और घोटालों की जांच की मांग के लिये लड रहे सत्याग्रहियों को आज आप पार्टी की फरीदाबाद ईकाई ने समर्थन दिया है।
वरूण, सत्याग्रही इस बारे में सत्याग्रह पर बैठ वरूण की माने तो भ्रष्ट्राचार के मुद्दे पर उन्होंने भाजपा सरकार बनाई थी आज उसी भ्रष्ट्राचार की जांच के लिये पिछले 47 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, निगम में लगभग दो हजार करोड का घोटाला हुआ है जिसके सबूत भी सत्याग्रही पेश कर रहे हैं उसके बाद जांच के लिये एसआईटी गठन नहीं की जा रही है। आज मजबूरन होकर उन्हें बीच सडक पर अपने कपडे उतारने पडे हैं और थाली चम्मच बजा बजाकर सोई हुई सरकार को जगा रहे हैं अगर अभी भी सरकार नहीं जागी तो आने वाले दिनों आगे की भूमिका तय करके और रणनीति बनाई जायेगी।
अभाष चंदीला, आप पार्टी फरीदाबाद जिला संयोजक वहीं सत्याग्रहियों को समर्थन देने पहुंचे आप पार्टी के फरीदाबाद जिले से जिला संयोजक अभाष चंदीला ने दावा किया है कि कई हजार करोड रूपये का नगर निगम में भ्रष्ट्राचार है जिसकी जांच करवाई जाये, अन्यथा आप पार्टी भी सडकों पर उतर कर सत्याग्रहियों का साथ देगी।
0 comments: